Sunday 4 February 2018

Computer Questions with answers in hindi

1 इनफार्मेसन और कमांड कैप्‍चर करने के लिए किस इक्विपमेंट का प्रयोग किया जाता है
 Ans- आउटपुट डिवाइस

2 .... कैमरा डिजिटल फार्मेट में छवियों को कैप्‍चर करने के लिए प्रयुक्‍त होने वाली एक पेरिफेरल डिवाइस है, जिससे छवियॉं आसानी से कम्‍प्‍यूटर में ट्रांसफर की जा सकती हैं और ग्राफिक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके मैनिपुलेट की जा सकती है।
Ans- डिजिटल 

3 किसी भी विंडो में मैक्सिमाइज बटन, मिनिमाइज बटन और क्‍लोज बटन .... पर दिखते हैं।
Ans- टाइटल बार 

4 आप वर्ड डाक्‍यूमेंट के साथ एक्‍सेल वर्कशीट डाटा लिंक नहीं कर सकते हैं।
Ans- कॉपी और स्‍टैण्‍डर्ड कमांडो पर पेस्‍ट बटनो से 

5 वेब पेज के रूप मे वर्ड डाक्‍यूमेंट को सेव करने के लिए आपको क्‍या करना होगा
 Ans- HTML के रूप में सेव करना

6 कम्‍प्‍यूटर में हार्ड डिस्‍क हाना चाहिए इसका श्रेष्‍ठ कारण क्‍या है।
 Ans- जब यह shut down हो तब यह इनफॉर्मेशन स्‍टोर कर सकता है

7 स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले किए गए पिक्‍सेल्‍स की संख्‍या को स्‍क्रीन .... कहते हैं।
Ans- रेजोल्‍यूशन

8 डाटा बेस में फील्‍ड एक ..... होता है।
Ans- रिलेटेड रिकॉडर्स 

9 विंडो ऑपरेटिंग सिस्‍टम में कार्य करते समय यदि किसी कार्य को समझने या करने में कठिनाई हो तो ..... प्रोग्राम से हम मदद व सुझाव ले सकते हैं।
Ans- हेल्‍प

10 पर्सनल कंम्‍प्‍यूटर के हार्डवेयर को बॉंटाजा सकता है।
Ans- इनपुट इकाई के रूप में, आउटपुट इकाई के रूप मे ,प्रोसेसर के रूप में

11 इलेक्‍ट्रोमेग्‍नेटिक स्‍पेक्‍ट्रम में निम्‍नलिखित में कौन सबसे नीचे के स्‍थान पर होता है
Ans- रेडियो किरणें

12 डॉक्‍यूमेंट में फॉन्‍ट साइज को बढ़ाने के लिए निम्‍नलिखित में कौन सी की का प्रयोग किया जाता है
Ans- Ctrl +shift + >

13   AMD द्वारा विकसित 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का नाम क्‍या है
Ans- ऑप्‍टेरॉन

14 MS- word  में Insert menu keyboard द्वारा खोलने के लिए .... की का प्रयोग करना पड़ता है।
Ans- Alt+I

15 ......... कम्‍प्‍यूटर बस एवं अन्‍य उपकरणों के बीच ट्रांसलेटर का कार्य करते हैं।
Ans- Expansion slot

16    UB में सभी फाइलो को ...... क रूप में देखा जाता है।
Ans- Project

17     Wallpaper change करने के लिए हमें लेफ्ट क्लिक में .... पर क्लिक करना होगा ।
Ans- Properties  

18  डॉक्‍यूमेंट के किसी text या   graphic को   cut या    copy करने पर वह    temporarily  में save हो जाता है।
Ans- क्लिप बोर्ड में

19 Full form of “MTBF”
Ans- Mean time between failure 

20 Input device है

Ans-स्‍केनर 


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...