Monday 12 November 2018

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM


1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ?
उत्‍तर भोपाल

2 जबलपुर में, भारत-वियतनाम संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास VINBAX-2018 संस्‍करण आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर प्रथम

3 निम्‍नलिखित में से किसने मध्‍य प्रदेश के लता मंगेशकर पुरस्‍कार 2017 जीता था ?
उत्‍तर अल्‍का याग्निक

4 निम्‍न में से कौन सा उत्‍पादन मध्‍यप्रदेश के जंगलों द्वारा प्राप्‍त किया जाता है ?
उत्‍तर लकड़ी-बांस और तेंदु पत्‍ता दोनों

5 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में बटेश्‍वर मंदिर स्थित हैं ?
उत्‍तर मुरैना

6 भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से उत्‍कृष्‍टता का पुरस्‍कार पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्दयान ने किस वर्ष में प्राप्‍त किया था ?
उत्‍तर 2007

7 भोपाल में कला परिषद किस साल स्‍थापित हुई थी ?
उत्‍तर 1952

8 मध्‍यप्रदेश का तुसली पुरस्‍कार किस वर्ष में स्‍थापित हुआ था ?
उत्‍तर 1983-84

9 मध्‍यप्रदेश के तानसेन समारोह --- जिले में आयोजित किया जाता है-
उत्‍तर ग्‍वालियर

10 जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍यप्रदेश की जनसंख्‍या घनत्‍व क्‍या है ?
उत्‍तर 236

11 ग्‍वालियर में निम्‍नलिखित पर्यटन स्‍थल कौन सा है ?
उत्‍तर गुजरी महल संग्रहालय और जय विलास महल दोनों

12 मध्‍यप्रदेश की हाल ही में वन नीति किस साल पारित हुई थी ?
उत्‍तर 2005

13 मध्‍यप्रदेश के विधायक राम सिंह यादव का हाल ही में निधन हो गया था । वह किस पार्टी के थे ?
उत्‍तर कांग्रेस

14 अविभाजित मध्‍यप्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री थे –
उत्‍तर पं. रविशंकर शुक्‍ला

15 मध्‍यप्रदेश के कितने प्रशासनिक संभाग है ?
उत्‍तर 10

16 नर्मदा नदी में कौन से राज्‍य लाभान्वित होते है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र , गुजरात

17 एक सींग वाले गैंडे निम्‍न में से किन अभ्‍यारण्‍य के लिए विशिष्‍ट है।
उत्‍तर काजीरंगा

18 भारत की एक प्रमुख मात्स्यिकी संसाधन गंगा नदी का क्षेत्रफल है।
उत्‍तर 33700 वर्ग किमी


Sunday 11 November 2018

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 मध्‍यप्रदेश के ताज-उल-मस्जिद, गौहर महल और वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान के पर्यटन स्‍थल ---- में स्थित है।
उत्‍तर भोपाल

2 कौनसा शहर भारत में प्रथम बार यातायात को नियंत्रित करने के लिए रोबोट का उपयोग किया है ?
उत्‍तर इंदौर

3 जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश का कौन सा जिला राज्‍यमें सबसे घनी आबादी वाला जिला है ?
उत्‍तर भोपाल

4 दिसम्‍बर 2017 में मध्‍यप्रदेश में कहॉं पर अंतर्राष्‍ट्रीय हर्बल मेला आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर भोपाल

5 मध्‍यप्रदेश के वर्तमान राज्‍यपाल --- के पूर्व मुख्‍यमंत्री थे।
उत्‍तर गुजरात

6 निम्‍नलिखित में से किस मध्‍यप्रदेश सरकारी विभाग को एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना को अंजाम देने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है ?
उत्‍तर उच्‍च शिक्षा विभाग

7 इनमें से कौन सा दिवस ‘’ विश्‍व एड्स दिवस ‘’ के रूप में मनाया जाता है-
उत्‍तर 1 दिसम्‍बर

8 इनमें से कौन सा सबसे पुराना घराना है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर घराना

9 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कौन सा ‘’ सतपुरा की रानी ‘’ के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्‍तर पंचमढ़ी

10 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित लोक गीतों में से कौनसा गाया जाता है ?
उत्‍तर भर्तृहरि और सांझा दोनो

11 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कहॉं भारत में स्थित बारह ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है ?
उत्‍तर उज्‍जैन

12 मध्‍यप्रदेश सरकार ने हाल ही में --- के वित्‍तपोषण के लिए पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे का उपकार लगाया है।
उत्‍तर सड़क संरचना

13 भोपाल में --- देश के एक विश्‍वविद्यालय की सहायता से सबसे बड़ा वैश्विक कौशल पार्क का निर्माण होगा ।
उत्‍तर सिंगापुर

14 क्षेत्र के अनुसार मध्‍यप्रदेश भारत में --- सबसे बडा राज्‍य है।
उत्‍तर द्वितीय

15 भारत का पहला भूमिगत नाभिकीय युक्ति कहॉं विस्‍फोट हुआ है।
उत्‍तर पोखरन

16 भोपाल में भारत भवन का उद्घाटन भारत के तत्‍कालीन प्रधान मंत्री ---- द्वारा किया गया था ।
उत्‍तर इंदिरा गॉंधी



Friday 9 November 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 30th Sep 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 तुमकुर जिले के सूखा- प्रभावित पावागढ़ क्षेत्र में 2000 मेगावाट (एमडब्‍ल्‍यू) की कुल क्षमता वाले प्रथम चरण शक्ति स्‍थल सौर पार्क का उद्घाटन हुआ, जो किस राज्‍य में‍ स्थित है ?
उत्‍तर कर्नाटक

2 निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍यप्रदेश के तीसरे मुख्‍यमंत्री थे ?
उत्‍तर श्री कैलाशनाथ काटजू

3 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने घोषणा की है कि भारत की दो सबसे  लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाएं, संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्‍ट्रीय योग्‍यता और प्रवेश परीक्षा (नीट)निम्‍न द्वारा आयोजित की जाएगी :
उत्‍तर राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी(एनटीए)

4 घूमर किस भारतीय राज्‍य का पारंपरिक सामाजिक लोक नृत्‍य है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

5 निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान द्वारा जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान चलाया गया ?
उत्‍तर वायदा बाजार आयोग (फॉरवर्ड मार्केट कमीशन )

6 प्रथम भारतीय सामान्‍य चुनावों को वर्ष --- में आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर 1951-52

7 मध्‍यप्रदेश में सिरोंज शहर भूकंपीय क्षेत्र वर्गीकरण के --- के अंतर्गत आता है।
उत्‍तर क्षेत्र 2

8 जैन साधु तरूण सागर का जन्‍म मध्‍यप्रदेश के ---- जिले में हुआ था ।
उत्‍तर दमोह

9 भारत में निजीकरण किया गया पहला रेलवे स्‍टेशन यहां स्थित है :
उत्‍तर हबीबगंज

10 मध्‍यप्रदेश में जापानी औद्योगिक टाउनशिप ---- में स्‍थापित की जाएगी ।
उत्‍तर पीथमपुर

11 कितनी राष्‍ट्रीय वार्षिक योजनाएं अब तक प्रस्‍तावित की गई हैं ?
उत्‍तर 6

12 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में नौरादेही अभ्‍यारण्‍य स्थित है ?
उत्‍तर सागर

13 जनवरी 2018 में फ्रेंड्स ऑफ एमपी समिट कहां आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर इंदौर

14 रानी अहिल्‍याबाई होल्‍कर द्वारा संरक्षित रेशम और सूती धागे के साथ बुने हुए कपड़े का नाम बताएं ।
उत्‍तर महेश्‍वरी साड़ी

15 मध्‍यप्रदेश में 2018 के वार्षिक शासकीय स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण सर्वे में दूसरे स्‍थान पर रखे जाने वाले शहर का नाम बताएं ।
उत्‍तर भोपाल

16 पंडित शिवकुमार शर्मा किस शास्‍त्रीय संगीत वाद्य यंत्र के उस्‍ताद हैं ?
उत्‍तर संतूर

17 निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍यप्रदेश का राजकीय पक्षी है ?
उत्‍तर दूधराज या सुल्‍ताना बुलबुल (एशियाई पैराडाइज फ्लाईकेचर)

18 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन सी कछुए की एकमात्र प्रजातियां पाई गई ?
उत्‍तर जियोकेलोन एलिगेंस

19 निम्‍नलि‍खित में से किस सरकारी संस्‍थान ने भारत में कृषि अपशिष्‍ट के प्रतिशत का अनुमान लगाया ?
उत्‍तर केंद्रीय कटाई उपरान्‍त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (सीआईपीएचईटी)

20 निम्‍नलिखित में से कौन सी मिट्टी , नदियों के तलछट से बनी होती है, एवं जिसमें पोटाश अधिक लेकिन फास्‍फोरस कम होता है ?
उत्‍तर जलोढ़ मिट्टी

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 30th Sep 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 किसने मेर्सिन, तुर्की में फिग आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्‍ड चैलेंज कप के वॉल्‍ट इवेंट में स्‍वर्ण पदक जीतते हुए प्रथम भारतीय जिमनास्‍ट बनकर इतिहास बनाया ?
उत्‍तर दीपा कर्माकर

2 संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (यूएनजीसी) ने 21 को निम्‍न के रूप में घोषित किया
उत्‍तर अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस

3 निम्‍नलिखित में से किस सिंचाई प्रणाली पर मध्‍यप्रदेश सिंचाई क्षमता सुधार परियोजना केंद्रित है ?
उत्‍तर कुंडालिया सिंचाई परियोजना

4 प्रतिष्ठित पर्यटक स्‍थल विकास परियोजना के तहत, पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्‍यप्रदेश में विकास के लिए ---- को चयनित किया गया ।
उत्‍तर खजुराहो

5 निम्‍नलिखित में से किस योजना के तहत प्रति बूंद अधिक फसल अवधारणा आती है ?
उत्‍तर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

6 2018 में मरणोपरांत किस सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया ?
उत्‍तर श्रीदेवी

7 प्रथम लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित साम्‍यवादी सरकार का गठन ---- में हुआ था ।
उत्‍तर 1957 में केरल

8 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में भारतीय वन प्रबंधन संस्‍थान स्थित है ?
उत्‍तर भोपाल

9 अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 2018 का विषय ---- था ।
उत्‍तर शांति के लिए योग

10 विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ---- में स्थित है।
उत्‍तर असम

11 कड़कनाथ मांस जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला, मध्‍यप्रदेश के किस जिले की विशेषता है ?
उत्‍तर झाबुआ

12 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान स्थित है ?
उत्‍तर पन्‍ना

13 भारत की पहली हाई-स्‍पीड बुलेट ट्रेन मुंबई और ---- के बीच दौड़ेगी ।
उत्‍तर अहमदाबाद

14 मध्‍यप्रदेश के उस ध्रुपद कलाकार का नाम बताएं, जिन्‍हें 2012 में पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया ।
उत्‍तर गुंदेचा बंधुओं

15 होशंगाबाद में कंपनी का नाम बताएं जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।
उत्‍तर सिक्‍योरिटी पेपर मिल

16 भारत सरकार द्वारा निम्‍न उद्देश्‍य के लिए स्‍वतंत्र मूल्‍यांकन कार्यालय बनाया गया :
उत्‍तर कुछ प्रमुख कार्यक्रमों की सार्वजनिक जवाबदेही में वृद्धि हेतु

17 शासन के स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण सर्वे 2018 के मुताबिक, मध्‍यप्रदेश के किस शहर को रैंकिग में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ ?
उत्‍तर भोपाल

18 अंतर्राष्‍ट्रीय प्र‍कृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के अनुसार, निम्‍नलिखित में से कौन सी प्रजाति अतिसंवेदनशील है ?
उत्‍तर स्‍पॉट बिल्‍ड पेलिकन

19 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन सा खनिज, मलाजखंड खदान से संबंधित है ?
उत्‍तर तांबा

20 निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य भारत में यूके द्वारा डीएफआईडी (अंतर्राष्‍ट्रीय विकास विभाग) के केंद्रित राज्‍यों की सूची में नहीं है ?
उत्‍तर राजस्‍थान


Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 29th Sep 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष ---- मे आपदा प्रबंधन संस्‍थान ( डीएमआई) की स्‍थापना की गई थी ।
उत्‍तर 1987

2 मध्‍यप्रदेश के उस शहर का नाम बताइए जहां प्रत्‍येक वर्ष समारोह का आयोजन किया जाता है ?
उत्‍तर भोपाल

3 रानी विक्‍टोरिया की स्‍वर्णिम जयंती मनाने हेतु निर्मित किए यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थल का नाम बताएं ।
उत्‍तर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

4 आधिकारिक शुभंकर प्राप्‍त करने वाले भारत के प्रथम वन्‍यजीव रिजर्व का नाम बताइए ।
उत्‍तर कान्‍हा टाइगर रिजर्व

5 मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए बिजली सब्सिडी देने हेतु मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 2018 में शुरू योजना का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर संबल योजना

6 1931 में, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों और राष्‍ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों के प्रस्‍तावों को अपनाया गया था ?
उत्‍तर कराची

7 मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 2018 में राष्‍ट्रीय कालिदास सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया ?
उत्‍तर अंजोली इला मेनन

8 दिल्‍ली में स्थित कमल मंदिर ( लोटस टेम्‍पल ) किस धर्म के अनुयायियों का पवित्र स्‍थल है ?
उत्‍तर बहाई

9 2017 में, मध्‍यप्रदेश के किस हिस्‍से में दुनिया का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्‍म खोजा गया ?
उत्‍तर चित्रकूट

10 मध्‍य प्रदेश राज्‍य में राज्‍य आनंद संस्‍थान के सामान्‍य निकाय के अध्‍यक्ष कौन हैं ?
उत्‍तर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री

11 दीप से दीप जले के रचयिता कौन हैं ?
उत्‍तर माखनलाल चतुर्वेदी

12 भारत सरकार और आरबीआई के बीच मौद्रिक नीति ढांचे पर समझौते का निम्‍नलिखित विकल्‍पों में से कौन सा एक लक्ष्‍य है ?
उत्‍तर मुद्रास्‍फीति

13 निम्‍नलिखित में से किसे भारत के ‘’ मेट्रो मैन ‘’ के रूप में जाना जाता है ?
उत्‍तर श्री ई. श्रीधरन

14 बैरेन द्वीप, भारत में एकमात्र सक्रिय ज्‍वालामुखी कहां स्थित है ?
उत्‍तर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

15 भारत के किस शहर में चार मीनार स्थित है ?
उत्‍तर हैदराबाद

16 निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान ने मध्‍यप्रदेश मे भारत के प्रथम एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र का शुभारंभ किया ?
उत्‍तर भोपाल स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

17 बाणसागर बांध परियोजना में निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य संयुक्‍त उद्धम नहीं हैं ?
उत्‍तर छत्‍तीसगढ़

18 पश्चिम बंगाल में हावड़ा ब्रिज किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्‍तर हुगली

19 स्‍मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) को वर्ष ---- में शुरू किया गया था ।
उत्‍तर 2015

20 किस मिशन का उद्देश्‍य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघर लोगों को आवश्‍यक सेवाओं युक्‍त आश्रय प्रदान करना है ?
उत्‍तर राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) national urban livelihood mission

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...