Friday 9 November 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 29th Sep 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष ---- मे आपदा प्रबंधन संस्‍थान ( डीएमआई) की स्‍थापना की गई थी ।
उत्‍तर 1987

2 मध्‍यप्रदेश के उस शहर का नाम बताइए जहां प्रत्‍येक वर्ष समारोह का आयोजन किया जाता है ?
उत्‍तर भोपाल

3 रानी विक्‍टोरिया की स्‍वर्णिम जयंती मनाने हेतु निर्मित किए यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थल का नाम बताएं ।
उत्‍तर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

4 आधिकारिक शुभंकर प्राप्‍त करने वाले भारत के प्रथम वन्‍यजीव रिजर्व का नाम बताइए ।
उत्‍तर कान्‍हा टाइगर रिजर्व

5 मजदूरों और गरीब परिवारों के लिए बिजली सब्सिडी देने हेतु मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 2018 में शुरू योजना का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर संबल योजना

6 1931 में, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों और राष्‍ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों के प्रस्‍तावों को अपनाया गया था ?
उत्‍तर कराची

7 मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 2018 में राष्‍ट्रीय कालिदास सम्‍मान से किसे सम्‍मानित किया गया ?
उत्‍तर अंजोली इला मेनन

8 दिल्‍ली में स्थित कमल मंदिर ( लोटस टेम्‍पल ) किस धर्म के अनुयायियों का पवित्र स्‍थल है ?
उत्‍तर बहाई

9 2017 में, मध्‍यप्रदेश के किस हिस्‍से में दुनिया का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्‍म खोजा गया ?
उत्‍तर चित्रकूट

10 मध्‍य प्रदेश राज्‍य में राज्‍य आनंद संस्‍थान के सामान्‍य निकाय के अध्‍यक्ष कौन हैं ?
उत्‍तर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री

11 दीप से दीप जले के रचयिता कौन हैं ?
उत्‍तर माखनलाल चतुर्वेदी

12 भारत सरकार और आरबीआई के बीच मौद्रिक नीति ढांचे पर समझौते का निम्‍नलिखित विकल्‍पों में से कौन सा एक लक्ष्‍य है ?
उत्‍तर मुद्रास्‍फीति

13 निम्‍नलिखित में से किसे भारत के ‘’ मेट्रो मैन ‘’ के रूप में जाना जाता है ?
उत्‍तर श्री ई. श्रीधरन

14 बैरेन द्वीप, भारत में एकमात्र सक्रिय ज्‍वालामुखी कहां स्थित है ?
उत्‍तर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

15 भारत के किस शहर में चार मीनार स्थित है ?
उत्‍तर हैदराबाद

16 निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान ने मध्‍यप्रदेश मे भारत के प्रथम एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र का शुभारंभ किया ?
उत्‍तर भोपाल स्‍मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

17 बाणसागर बांध परियोजना में निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य संयुक्‍त उद्धम नहीं हैं ?
उत्‍तर छत्‍तीसगढ़

18 पश्चिम बंगाल में हावड़ा ब्रिज किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्‍तर हुगली

19 स्‍मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) को वर्ष ---- में शुरू किया गया था ।
उत्‍तर 2015

20 किस मिशन का उद्देश्‍य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघर लोगों को आवश्‍यक सेवाओं युक्‍त आश्रय प्रदान करना है ?
उत्‍तर राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) national urban livelihood mission

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...