Friday 9 November 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 30th Sep 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 तुमकुर जिले के सूखा- प्रभावित पावागढ़ क्षेत्र में 2000 मेगावाट (एमडब्‍ल्‍यू) की कुल क्षमता वाले प्रथम चरण शक्ति स्‍थल सौर पार्क का उद्घाटन हुआ, जो किस राज्‍य में‍ स्थित है ?
उत्‍तर कर्नाटक

2 निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍यप्रदेश के तीसरे मुख्‍यमंत्री थे ?
उत्‍तर श्री कैलाशनाथ काटजू

3 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने घोषणा की है कि भारत की दो सबसे  लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाएं, संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्‍ट्रीय योग्‍यता और प्रवेश परीक्षा (नीट)निम्‍न द्वारा आयोजित की जाएगी :
उत्‍तर राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी(एनटीए)

4 घूमर किस भारतीय राज्‍य का पारंपरिक सामाजिक लोक नृत्‍य है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

5 निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान द्वारा जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान चलाया गया ?
उत्‍तर वायदा बाजार आयोग (फॉरवर्ड मार्केट कमीशन )

6 प्रथम भारतीय सामान्‍य चुनावों को वर्ष --- में आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर 1951-52

7 मध्‍यप्रदेश में सिरोंज शहर भूकंपीय क्षेत्र वर्गीकरण के --- के अंतर्गत आता है।
उत्‍तर क्षेत्र 2

8 जैन साधु तरूण सागर का जन्‍म मध्‍यप्रदेश के ---- जिले में हुआ था ।
उत्‍तर दमोह

9 भारत में निजीकरण किया गया पहला रेलवे स्‍टेशन यहां स्थित है :
उत्‍तर हबीबगंज

10 मध्‍यप्रदेश में जापानी औद्योगिक टाउनशिप ---- में स्‍थापित की जाएगी ।
उत्‍तर पीथमपुर

11 कितनी राष्‍ट्रीय वार्षिक योजनाएं अब तक प्रस्‍तावित की गई हैं ?
उत्‍तर 6

12 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में नौरादेही अभ्‍यारण्‍य स्थित है ?
उत्‍तर सागर

13 जनवरी 2018 में फ्रेंड्स ऑफ एमपी समिट कहां आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर इंदौर

14 रानी अहिल्‍याबाई होल्‍कर द्वारा संरक्षित रेशम और सूती धागे के साथ बुने हुए कपड़े का नाम बताएं ।
उत्‍तर महेश्‍वरी साड़ी

15 मध्‍यप्रदेश में 2018 के वार्षिक शासकीय स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण सर्वे में दूसरे स्‍थान पर रखे जाने वाले शहर का नाम बताएं ।
उत्‍तर भोपाल

16 पंडित शिवकुमार शर्मा किस शास्‍त्रीय संगीत वाद्य यंत्र के उस्‍ताद हैं ?
उत्‍तर संतूर

17 निम्‍नलिखित में से कौन मध्‍यप्रदेश का राजकीय पक्षी है ?
उत्‍तर दूधराज या सुल्‍ताना बुलबुल (एशियाई पैराडाइज फ्लाईकेचर)

18 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से कौन सी कछुए की एकमात्र प्रजातियां पाई गई ?
उत्‍तर जियोकेलोन एलिगेंस

19 निम्‍नलि‍खित में से किस सरकारी संस्‍थान ने भारत में कृषि अपशिष्‍ट के प्रतिशत का अनुमान लगाया ?
उत्‍तर केंद्रीय कटाई उपरान्‍त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (सीआईपीएचईटी)

20 निम्‍नलिखित में से कौन सी मिट्टी , नदियों के तलछट से बनी होती है, एवं जिसमें पोटाश अधिक लेकिन फास्‍फोरस कम होता है ?
उत्‍तर जलोढ़ मिट्टी

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...