Sunday 10 June 2018

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD Group2(Sub Group 4)Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 9th January 2017, 09:00 AM


1 तानसेन के मकबरा --- में स्थित है
उत्‍तर ग्‍वालियर

2 हमारे भारतीय रूपये के लिए नया प्रतीक किसने डिजाइन किया है
उत्‍तर उदय कुमार धर्मलिंगम

3 ---- की सीमा तीन ओर से हरियाणा एवं पूर्व में उत्‍तर प्रदेश से लगी है
उत्‍तर दिल्‍ली

4 मध्‍यप्रदेश की अब तक की एकमात्र महिला मुख्‍यमंत्री --- है
उत्‍तर उमा भारती

5 मध्‍यप्रदेश का राजकीय फल है
उत्‍तर आम

6 केन्‍द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्‍थान --- में स्थित है
उत्‍तर भोपाल

7 अमर्त्‍य कुमार सेन एक बंगाली हैं
उत्‍तर अर्थशास्‍त्री

8 मध्‍यप्रदेश मे एकमात्र सिंधी समाचार पत्र है
उत्‍तर फर्ज़

8 टेस्‍ट कि्रकेट में हैट्रिक लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज --- हैं
उत्‍तर हरभजन सिंह

10 भारत का राष्‍ट्रीय पशु है
उत्‍तर बाघ

11 भारत के ध्‍येयवाक्‍य ‘’ सत्‍यमेव जयते’’ का अर्थ है
उत्‍तर सत्‍य की ही जीत होती है

12 2011 की जनगणना के अनुसार ---- की साक्षरता दर उच्‍चतम है
उत्‍तर केरल

13 ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है
उत्‍तर पी.वी. सिंधु

14 विश्‍व का सर्वाधिक चाय उत्‍पादक क्षेत्र है
उत्‍तर असम

15 सबसे छोटा महाद्वीप कौन है
उत्‍तर ऑस्‍ट्रेलिया

16 प्रसिद्ध बाघ गुफाएं , मध्‍य प्रदेश के --- जिले में स्थित हैं
उत्‍तर धार

17 नेहरू स्‍टेडियम --- में स्थित है
उत्‍तर इंदौर

18 मध्‍य प्रदेश की किस नदी पर बरगी बांध स्थित है
उत्‍तर  नर्मदा

19 ---- ने पल्‍सर नेविगेसन सैटेलाइट XPNAV 1 को सफलतापूर्वक लॉंच किया है
उत्‍तर चीन

20 ओलंपिक पदक जितनेवाला प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाडी है
उत्‍तर साइना नेहवाल

21 भारतीय स्‍टेट बैंक ने श्रीलंका में अपनी सेवाओं के --- वर्ष मनाए हैं
उत्‍तर 150

22 इन राष्‍ट्रीय उद्यानों में से कौन सा, मध्‍यप्रदेश में नहीं है
उत्‍तर गिंडी राष्‍ट्रीय उद्यान

23 भारतीय कबड्डी टीम ने 2016 का कबड्डी विश्‍व कप जीतने के लिए फाइनल में किस देश की टीम को हराया
उत्‍तर ईरान

24 भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 2016 के एशियाई पुरूष हॉकी चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में किस देश की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती
उत्‍तर पाकिस्‍तान

25 हिमालय का सबसे लंबा ग्‍लेशियर है
उत्‍तर सियाचिन


Group2( Sub Group 4)Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 8th January 2017, 02:00 PM


1 क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से, मध्‍य  प्रदेश भारत का --- राज्‍य है
उत्‍तर दूसरा सबसे बड़ा

2 इलाहाबाद के सबसे बड़े अल्‍फ्रेड पार्क का नाम बदल कर स्‍वतंत्रता सेनानी --- के नाम पर कर दिया गया
उत्‍रत चंद्रशेखकर आजाद

3 तमिलनाडु एवं श्रीलंका के बीच एक जलडमरूमध्‍य है
उत्‍तर पाक जलडमरूपध्‍य

4 आधिकारिक तौर पर तेलंगाना राज्‍य का गठन ---- में किया गया
उत्‍तर 2014

5 इन बांधों में से कौन सा बांध बेतवा पर नहीं बनाया गया है
उत्‍तर राणा प्रताप सागर बांध

6 डॉ. बी आर अम्‍बेडकर भारत के किस राज्‍य से संविधान सभा के लिए चुने गए थे
उत्‍तर पश्चिम बंगाल

7 उज्‍जैन, ----- नदी के पूर्वी तट पर स्थित है
उत्‍तर क्षिप्रा

8 कौन सा भारतीय राज्‍’ चंदन के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है
उत्‍तर कर्नाटक

9 मध्‍यप्रदेश का राज्‍य वृक्ष है
उत्‍तर बरगद

10 रियो डि जेनेरियो में आयोजित होने वाले समर पैरालिम्पिक्‍स 2016 में भारत के कितने एथलीटों ने भाग लिया था
उत्‍तर 19

11 भारत एक प्रायद्वीप है, क्‍योंकि यह ---- ओर पानी से घिरा हुआ है
उत्‍तर तीन

12 किस राज्‍य में शरावती जलविद्यत परियोजना संयंत्र स्थित है
उत्‍तर कर्नाटक

13 ---- के नाम पर, एक ही वर्ष एवं एक ही महीने में  वर्षा की अधिकतम मात्रा प्राप्‍त करने के लिए दो गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं
उत्‍तर चेरापूँजी

14 सांची स्‍तूप को मूल रूप से सम्राट --- द्वारा बनवाया गया था
उत्‍तर अशोक

15 कावेरी नदी के जल का बंटवारा, निम्‍नलिखित में से किन दो राज्‍यों के बीच एक गंभीर संघर्ष का कारण रहा है
उत्‍तर तमिलनाडु एवं कर्नाटक

16 यूएस ओपेन 2016 की महिला एकल खिताब की विजेता, एनजेलिक केर्बर किस देश की निवासिनी हैं
उत्‍तर जर्मनी

17 बालिमेला जलाशय परियोजना, भारत के किस राज्‍य में स्थित है
उत्‍तर उड़ीसा

18 संध्‍या अग्रवाल, भारतीय महिला --- टीम की पूर्व कप्‍तान हैं
उत्‍तर कि्रकेट

19 मालवा उत्‍सव, मध्‍य प्रदेश के ---- में आयोजित किया जाता है
उत्‍तर उज्‍जैन

20 गूगल के सीईओ कौन है
उत्‍तर सुंदर पिच्‍चई

21 टीपू सुल्‍तान मस्जिद, ---- की एक प्रसिद्ध मस्जिद है
उत्‍तर कोलकाता

22 भारत की अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री --- हैं
उत्‍तर इंदिरा गॉंधी

23 दिल्‍ली की प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री --- थी
उत्‍तर सुषमा स्‍वराज

24 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड कब अस्तित्‍व में आया
उत्‍तर 1992

25 चंडीगढ़, दो राज्‍यों अर्थात ---- और ---- की राजधानी है
उत्‍तर पंजाब , हरियाणा


Group2(Sub Group 4) Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test


1 मध्‍य प्रदेश के अलावा चंबल कहॉं बहती है
उत्‍तर राजस्‍थान

2 भोपाल में भारत भवन किस वर्ष स्‍थापित हुआ था
उत्‍तर 1982

3 भोपाल राज्‍य किस साल में एक ब्रिटिश संरक्षण बन गया था
उत्‍तर 1818

4 भारत में मध्‍यप्रदेश किसका सबसे बड़ा उत्‍पादक है
उत्‍तर चना

5 निम्‍नलिखित जिलों में से कौन से जिले में चिर से दरियां बनाई जाती है
उत्‍तर सतना

6 मध्‍य प्रदेश में किस स्‍थान पर राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने एचबीजे गैस पाइप लाइन का पहला अंतर्देशीय गैस आधारित संयंत्र स्‍थापित किया है
उत्‍तर विजयपुर

7 विश्‍व सीरीज हॉकी टीम भोपाल बादशाह का कप्‍तान कौन है
उत्‍तर समीर दाद

8 मध्‍य प्रदेश में हिंदी साहित्‍य की सुरक्षा और प्रोत्‍साहन के लिए निम्‍न में से कौन सा संगठन काम करता है
उत्‍तर साहित्‍य परिषद

9 बघेलखंड क्षेत्रके बसदेवा निम्‍नलिखित में से कौन कौन से पौराणिक पात्रो देवताओं के बारे में गाते है
उत्‍तर श्रवण कुमार

10 निम्‍न में से कौन से जिले में हीरे का उत्‍पादन होता है
उत्‍तर पन्‍ना

11 18वीं शताब्‍दी में होल्‍कर रानी अहिल्‍या बाई की प्रतिभा निम्‍नलिखि‍त में से कौन सी कला रूप को प्रेरित किया था
उत्‍तर माहेश्‍वरी साड़ी

12 मध्‍य प्रदेश में गन कैरिज फैक्‍टरी कहां स्थित है
उत्‍तर जबलपुर

13 निम्‍नलिखित में से किसने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में कार्य किया था
उत्‍तर रमेश चंद्र लाहोटी

14 खाद्य पौधों का अनुसंधान मंच कहाँ स्‍थापित किया जायेगा
उत्‍तर अमलाहा

15 सतपुड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान की स्‍थापना कब हुई थी
उत्‍तर 1981

16 तानसेन पुरस्‍कार कब स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर 1980

17 ओमकारेश्‍वर का द्वीप स्‍वाभाविक रूप से किस आकार के है
उत्‍तर ओम

18 मध्‍य प्रदेश सरकार ने वार्षिक बजट पेश करते हुए वर्ष 2017 के रूप में घोषित किया था
उत्‍तर गरीब कल्‍याण वर्ष

19 भोजशाला मंदिर कहॉं स्थित है
उत्‍तर धार

20 राजकुमार वर्माएक प्रसिद्ध है
उत्‍तर कवि


Group2(Sub Group 4) Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 7th January 2017 2


1 प्राय: ‘’ सिक्किमीज़ स्‍त्राइपर’’ से उपनामित किये जाते हैं
उत्‍तर बाइचुंग भूटिया
               
2 भारत में हीरे का सबसे बड़ा भंडार --- में है
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

3 कावेरी नदी किस राज्‍य से उत्‍पन्‍न होती है
उत्‍तर कर्नाटक

4 भारतीय रिजर्ब बैंक को राष्‍ट्रीयकृत कब किया गया था
उत्‍तर 1 जनवरी 1949

5 कि्रकेट में चपाती शॉट --- का ट्रेडमार्क शॉट है
उत्‍तर रवि शास्‍त्री

6 भारतीय शास्‍त्रीय संगीत का --- घराना आमिर खान द्वारा स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर इंदौर

7 भारतीय रक्षा सेवाओं में सर्वोच्‍च सैन्‍य पुरस्‍कार कौन सा है
उत्‍तर परम वीर चक्र

8 महाबलीपुरम, विश्‍व के वास्‍तुशिल्‍पीय में से एक है जो – के तट पर स्थित है
उत्‍तर बंगाल की खाड़ी

9 भोपाल में हवाई अड्डे का नाम है
उत्‍तर राजा भोज अंतरराष्‍ट्रीय अड्डा

10 केन्‍द्र सरकार ने 500 तथा 1000 के नोटों को अवैध घोषित कर दिया यह ---- के द्वारा अपने संबोधन के दौरान किया गया
उत्‍तर प्रधानमंत्री

11 कैलाश सत्‍यार्थी ने --- आंदोलन की स्‍थापना की
उत्‍तर बचपन बचाओ

12 विस्‍तार क्षेत्र के अनुसार नियंत्रित किया जाने वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह --- बंदरगाह है
उत्‍तर विशाखापट्नम

13 इंटरनेट के माध्‍यम से लाइव चैट पर नागरिकों से बातचीत करने वाले पहले भारतीय राजनीतिज्ञ थे
उत्‍तर नरेंद्र मोदी

14 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस मनाया जाता है, जोकि---- का जन्‍म दिवस है
उत्‍तर अटल बिहारी वाजपेयी

15 ---- को ‘’ झॉंसी की रानी’’ कहा जाता है
उत्‍तर रानी लक्ष्‍मीबाई

16 --- को ‘’ आ‍धुनिक मीरा ‘’ के रूप में भी जाना जाता है
उत्‍तर महादेवी वर्मा

17 भारत में राष्‍ट्रीय गणित दिवस 22 दिसम्‍बर को --- के जन्‍मदिवस पर मनाया जाता है
उत्‍तर श्रीनिवास रामानुजन

18 2011 की जनगणना के अनुसार देश का दूसरा सबसे कम आबादी वाला राज्‍य है
उत्‍तर मिजोरम

19 मेघालय, मणिपुर एवं त्रिपुरा राज्‍यों को --- में बनाया गया
उत्‍तर 1972

20 निम्‍न में से किसे यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड UCIL के अध्‍यक्ष तथा प्रबंध निदेशक सीएमडी पद पर नियुक्‍त किया गया है
उत्‍तर सी.के. अस्‍नानी

21 ‘’मानव कंप्‍यूटर ‘’ के नाम से विख्‍यात है
उत्‍तर शकुंतला देवी

22 पैरालिम्पिक्‍स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालिम्पियन ---- हैं
उत्‍तर देवेंद्र झाझरिया

23 किस देश ने 5 नवंबर, 2016 को बाढ़ के कारण आपातकाल की घोषणा की
उत्‍तर मैक्सिको

24 भोज --- राजवंश का एक भारतीय राजा थे
उत्‍तर परमार

25 इन मुख्‍यमंत्रियों में से किसने दूसरे कार्यकाल में सेवा नहीं दी
उत्‍तर उमा भारती


Group2(Sub Group 4) Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 7th January 2017, 09:00 AM


1 उत्‍तर पूर्व मानसून सबसे पहले निम्‍न में से किस राज्‍य को प्रभावित करता है
उत्‍तर तमिलनाडु

2 भारत में भूदान आंदोलन को --- द्वारा शुरू किया गया था
उत्‍तर विनोबा भावे

3 ---- को हरित क्रांति के भारतीय जनक के रूप में जाना जाता है
उत्‍तर एम एस स्‍वामीनाथन

4 ताजमहल, आगरा में --- नदी के दक्षिणी तट पर सफेद संगमरमर से बना एक मकबरा है
उत्‍तर यमुना

5 भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्‍य है
उत्‍तर सिक्किम

6 भोपाल गैस त्रासदी वर्ष --- में घटित हुई थी
उत्‍तर 1984

7 लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सेवारत महिला सदस्‍य --- हैं
उत्‍तर सुमित्रा महाजन

8 पी.वी. सिंधू. भारत के राज्‍य --- से एक बैडमिंटन खिलाड़ी है
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

9 आकांक्षा परियोजना, मध्‍यप्रदेश के ---- जिले के आदिवासी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए एक ई-लर्न्रिग मंच है
उत्‍तर डिंडोरी

10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसंबर 2016 को --- में भारत के प्रथम भारतीय कौशल संस्‍थान की आ‍धारशिला को रखा
उत्‍तर कानपुर

11 सिंगरौली में संचालित सभी प्रमुख सकि्रय कंपनियॉं, भारतीय ---- उद्योग से संबंधित हैं
उत्‍तर ऊर्जा

12 --- बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान के बंगाल टाइगरों में से एक है जोकि ‘’नेशनल ज्‍योग्राफिक’’ मैगजीन के कवर पर दिखाई दी
उत्‍तर सीता

13 पहली भारतीय बोलती साउंड फिल्‍म है
उत्‍तर आलम आरा

14 तब्‍लीगी इज्‍तेमा--- में आयोजित होता है
उत्‍तर भोपाल

15 निम्‍नलिखित प्रधानमंत्रियों में से कौन मध्‍यप्रदेश में पैदा हुए थे
उत्‍तर अटल बिहारी वाजपेयी

16 भारत के प्राथमिक कानून अधिकारी कौन है
उत्‍तर महान्‍यायवादी

17 ---- को विश्‍व का सबसे बड़ा भूख हड़ताली कहा जाता है
उत्‍तर इरोम चानू शर्मीला

18 भारत के किस राज्‍य को विश्‍व बैंक द्वारा सर्वाधिक ऊर्जा बचाने वाले राज्‍यों की सूची में शीर्ष पर स्‍थान दिया गया है
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

19 मध्‍यप्रदेश का सबसे व्‍यस्‍ततम हवाईअड्डा है
उत्‍तर देवी अहिल्‍याबाई होलकर

20 प्रसिद्ध लोकनृत्‍य गरबा, निम्‍न में से किस राज्‍य से संबंधित है
उत्‍तर गुजरात

21 संघ लोक सेवा आयोग का वर्तमान अध्‍यक्ष कौन है
उत्‍तर अल्‍का सिरोही

22 राजस्‍थान का राज्‍य पशु है
उत्‍तर ऊँट

23 मध्‍यप्रदेश के –--- में विशेष आर्थिक क्षेत्र है
उत्‍तर जबलपुर

24 पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एक है
उत्‍तर बांसुरीवादक

25 सोमनाथ मंदिर, है
उत्‍तर गुजरात

Jail Department Recruitment Exam 2015 5th December 2015, 12

1 महादेव पर्वत श्रृंखला सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का ---- विस्‍तार है
उत्‍तर पूर्वी

2 मध्‍य प्रदेश के गठन की क्‍या तारीख है
उत्‍तर 1 नवंबर 1956

3 स्‍वतंत्रता के पूर्व मध्‍य प्रान्‍त की राजधानी क्‍या थी
उत्‍तर नागपुर

4 भारतीय कृषि अनुसन्‍धान केंद्र कहॉं स्थित है
उत्‍तर दिल्‍ली

5 मध्‍य प्रदेश की राज्‍य फसल क्‍या है
उत्‍तर सोयाबीन

6 मध्‍य प्रदेश का राज्‍य खेल कौन सा है
उत्‍तर मलखम्‍ब

7 ‘’कान्‍हा राष्‍ट्रीय किस राज्‍य में स्थित है
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

8 किस शहर को त्‍योहारों के शहर के रूप में जाना जाता है
उत्‍तर मदुरै        

9 अफगानिस्‍तान की सीमा भारत के किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है
उत्‍तर  पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर

10 भारत का उच्‍चतम शिखर कौन सा है
उत्‍तर के2 गाडविन ऑस्टिन

11 भारत का सबसे बड़ा और सबसे व्‍यस्‍त बंदरगाह कौन सा है
उत्‍तर मुंबई

12 भारत का कौन सा राज्‍य ‘’ धान का कटोरा ‘’ कहलाता है
उत्‍तर छत्‍तीसगढ

13 ‘’ कर्करेखा ‘’ भारत के कितने राज्‍यों से होकर गुजरती है
उत्‍तर 8

14 निम्‍नलिखित नृत्‍यों में से पंजाब का नृत्‍य कौन सा है
उत्‍तर भांगड़ा

15 अलीगढ आंदोलन के संस्‍थापक कौन थे
उत्‍तर सर सैयद अहमद खान

16 निम्‍नलिखित में से एक चटगांव शस्‍त्रागार का छापा, में शामिल था वह कौन था
उत्‍तर सूर्य सेन

17 निम्‍नलिखित में से किसने दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी से मुलाकात की थी
उत्‍तर जी.के.गोखले

18 संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अध्‍यक्ष के रूप में निर्वाचित होने वाले एकमात्र भारतीय कौन थे
उत्‍तर विजय लक्ष्‍मी पंडित

19 पृथ्‍वी का भीतरी भाग होता है
उत्‍तर ठोस

20  कुर्दिस्‍तान क्षेत्र को मुख्‍य रूप से किसके लिए जाना जाता है
उत्‍तर तेल भंडार

21 भारत और  चीन की सीमाओं की हदबंदी करने वाली रेखा को --- के रूप में जाना जाता है
उत्‍तर मैकमोहन रेखा

22 वर्ष की लंबाई किस पर सबसे बड़ी होती है
उत्‍तर वरूण

23 दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है
उत्‍तर ब्राजील

24 भारतीय सेना द्वारा भूकंप प्रभावित नेपाल में चलाए गए बचाव और राहत मिशन को क्‍या नाम दिया गया है
उत्‍तर ऑपरेशन मैत्री

25 डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम के जन्‍म स्‍थान का नाम क्‍या है जिसे हाल ही में अमृत मिशन में शामिल किया गया है
उत्‍तर रामेश्‍वरम

26 पुरूषों के एकल वर्ग में --- ने वियतनाम ओपन टे‍निस 2015 ट्राफी जीत थी
उत्‍तर भारत

27 भारत की संविधान सभा के अध्‍यक्ष कौन थे
उत्‍तर डॉ. राजेंद्र प्रसाद

28 समानता तथा बंधुत्‍व का सिद्धांत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है
उत्‍तर फ्रांस

29 निम्‍नलिखित भाषाओं में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में निर्दिष्‍ट नहीं है
उत्‍तर अंग्रेजी

30 ‘’ अ शॉट ऐट हिस्‍ट्री ‘’ किसकी आत्‍मकथा है
उत्‍तर अभिनव बिंद्रा
      

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...