Sunday 10 June 2018

Group2(Sub Group 4) Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test


1 मध्‍य प्रदेश के अलावा चंबल कहॉं बहती है
उत्‍तर राजस्‍थान

2 भोपाल में भारत भवन किस वर्ष स्‍थापित हुआ था
उत्‍तर 1982

3 भोपाल राज्‍य किस साल में एक ब्रिटिश संरक्षण बन गया था
उत्‍तर 1818

4 भारत में मध्‍यप्रदेश किसका सबसे बड़ा उत्‍पादक है
उत्‍तर चना

5 निम्‍नलिखित जिलों में से कौन से जिले में चिर से दरियां बनाई जाती है
उत्‍तर सतना

6 मध्‍य प्रदेश में किस स्‍थान पर राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने एचबीजे गैस पाइप लाइन का पहला अंतर्देशीय गैस आधारित संयंत्र स्‍थापित किया है
उत्‍तर विजयपुर

7 विश्‍व सीरीज हॉकी टीम भोपाल बादशाह का कप्‍तान कौन है
उत्‍तर समीर दाद

8 मध्‍य प्रदेश में हिंदी साहित्‍य की सुरक्षा और प्रोत्‍साहन के लिए निम्‍न में से कौन सा संगठन काम करता है
उत्‍तर साहित्‍य परिषद

9 बघेलखंड क्षेत्रके बसदेवा निम्‍नलिखित में से कौन कौन से पौराणिक पात्रो देवताओं के बारे में गाते है
उत्‍तर श्रवण कुमार

10 निम्‍न में से कौन से जिले में हीरे का उत्‍पादन होता है
उत्‍तर पन्‍ना

11 18वीं शताब्‍दी में होल्‍कर रानी अहिल्‍या बाई की प्रतिभा निम्‍नलिखि‍त में से कौन सी कला रूप को प्रेरित किया था
उत्‍तर माहेश्‍वरी साड़ी

12 मध्‍य प्रदेश में गन कैरिज फैक्‍टरी कहां स्थित है
उत्‍तर जबलपुर

13 निम्‍नलिखित में से किसने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में कार्य किया था
उत्‍तर रमेश चंद्र लाहोटी

14 खाद्य पौधों का अनुसंधान मंच कहाँ स्‍थापित किया जायेगा
उत्‍तर अमलाहा

15 सतपुड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान की स्‍थापना कब हुई थी
उत्‍तर 1981

16 तानसेन पुरस्‍कार कब स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर 1980

17 ओमकारेश्‍वर का द्वीप स्‍वाभाविक रूप से किस आकार के है
उत्‍तर ओम

18 मध्‍य प्रदेश सरकार ने वार्षिक बजट पेश करते हुए वर्ष 2017 के रूप में घोषित किया था
उत्‍तर गरीब कल्‍याण वर्ष

19 भोजशाला मंदिर कहॉं स्थित है
उत्‍तर धार

20 राजकुमार वर्माएक प्रसिद्ध है
उत्‍तर कवि


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...