Sunday 10 June 2018

Group2(Sub Group 4) Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 7th January 2017, 09:00 AM


1 उत्‍तर पूर्व मानसून सबसे पहले निम्‍न में से किस राज्‍य को प्रभावित करता है
उत्‍तर तमिलनाडु

2 भारत में भूदान आंदोलन को --- द्वारा शुरू किया गया था
उत्‍तर विनोबा भावे

3 ---- को हरित क्रांति के भारतीय जनक के रूप में जाना जाता है
उत्‍तर एम एस स्‍वामीनाथन

4 ताजमहल, आगरा में --- नदी के दक्षिणी तट पर सफेद संगमरमर से बना एक मकबरा है
उत्‍तर यमुना

5 भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्‍य है
उत्‍तर सिक्किम

6 भोपाल गैस त्रासदी वर्ष --- में घटित हुई थी
उत्‍तर 1984

7 लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सेवारत महिला सदस्‍य --- हैं
उत्‍तर सुमित्रा महाजन

8 पी.वी. सिंधू. भारत के राज्‍य --- से एक बैडमिंटन खिलाड़ी है
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

9 आकांक्षा परियोजना, मध्‍यप्रदेश के ---- जिले के आदिवासी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए एक ई-लर्न्रिग मंच है
उत्‍तर डिंडोरी

10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसंबर 2016 को --- में भारत के प्रथम भारतीय कौशल संस्‍थान की आ‍धारशिला को रखा
उत्‍तर कानपुर

11 सिंगरौली में संचालित सभी प्रमुख सकि्रय कंपनियॉं, भारतीय ---- उद्योग से संबंधित हैं
उत्‍तर ऊर्जा

12 --- बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान के बंगाल टाइगरों में से एक है जोकि ‘’नेशनल ज्‍योग्राफिक’’ मैगजीन के कवर पर दिखाई दी
उत्‍तर सीता

13 पहली भारतीय बोलती साउंड फिल्‍म है
उत्‍तर आलम आरा

14 तब्‍लीगी इज्‍तेमा--- में आयोजित होता है
उत्‍तर भोपाल

15 निम्‍नलिखित प्रधानमंत्रियों में से कौन मध्‍यप्रदेश में पैदा हुए थे
उत्‍तर अटल बिहारी वाजपेयी

16 भारत के प्राथमिक कानून अधिकारी कौन है
उत्‍तर महान्‍यायवादी

17 ---- को विश्‍व का सबसे बड़ा भूख हड़ताली कहा जाता है
उत्‍तर इरोम चानू शर्मीला

18 भारत के किस राज्‍य को विश्‍व बैंक द्वारा सर्वाधिक ऊर्जा बचाने वाले राज्‍यों की सूची में शीर्ष पर स्‍थान दिया गया है
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

19 मध्‍यप्रदेश का सबसे व्‍यस्‍ततम हवाईअड्डा है
उत्‍तर देवी अहिल्‍याबाई होलकर

20 प्रसिद्ध लोकनृत्‍य गरबा, निम्‍न में से किस राज्‍य से संबंधित है
उत्‍तर गुजरात

21 संघ लोक सेवा आयोग का वर्तमान अध्‍यक्ष कौन है
उत्‍तर अल्‍का सिरोही

22 राजस्‍थान का राज्‍य पशु है
उत्‍तर ऊँट

23 मध्‍यप्रदेश के –--- में विशेष आर्थिक क्षेत्र है
उत्‍तर जबलपुर

24 पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एक है
उत्‍तर बांसुरीवादक

25 सोमनाथ मंदिर, है
उत्‍तर गुजरात

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...