Monday 3 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 26 दिसंबर


1 प्रत्‍येक वर्ष भारत में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्‍तर 11 मई

2 मध्‍यप्रदेश में सबसे महत्‍वपूर्ण और पवित्र नदी द्वीप ---- है।
उत्‍तर ओंकारेश्‍वर

3 निम्‍नलिखित शहरों मे से कौन सा कि�ला भारत के जिब्राल्‍टर के नाम से जाना जाता है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

4 मध्‍य प्रदेश में निम्‍नलिखित इमारतों में से कि�सने वास्‍तुकला के लिए आगा खान पुरस्‍कार जीता ?
उत्‍तर विधान भवन

5 प्रबल प्राचीन नदी सरस्‍वती का उद्गम और मार्ग लैंडसैट उपग्रह का उपयोग करके पता लगाया गया था। भारत में यह नदी कहॉं मिली थी ?
उत्‍तर राजस्‍थान

6 गांधीजी का जन्‍म कहॉं हुआ था ?
उत्‍तर पोरबंदर

7 भारत के भीतरी स्‍त्रोत के मुंहाने से पूर्णरूप से बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्‍तर गोदावरी

8 क्षेत्र स्‍तर पर सिंचाई में निवेश के अभिसरण को प्राप्‍त करने, खेती योग्‍य क्षेत्र का विस्‍तार करने और खेत में पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्‍य से निम्‍नलिखित सरकारी योजनाओं में से कौन सी शुरू की गई है ?
उत्‍तर एीएमकेएसवाई

9 अंतराष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 2 अक्‍टूबर

10 निम्‍नलिखित अनुच्‍छेदों में से कि�समें स्‍वतंत्रता के अधिकार की गारंटी है ?
उत्‍तर 19

11 कि�स खेल में विकास गौड़ा भारत का प्रतिनिधित्‍व करते हैं ?
उत्‍तर डिस्‍कस थ्रो

12 शान्ति स्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार ---- के लिए दिए जाते हैं
उत्‍तर विज्ञान में उत्‍कृष्‍ट योगदान

13 गुजरात को निम्‍नलिखित में से कि�स की खेती के लिए जाना जाता है ?
उत्‍तर कपास

14 राष्‍ट्रीय पेंशन योजना ----- द्वारा नियंत्रित होती है
उत्‍तर पीएफआरडीए

15 गोल गुम्‍बज मकबरा कि�सका है ?
उत्‍तर मुहम्‍मद आदिल शाह

16 सीहोर नदी ------ के संगम पर स्थित है ।
उत्‍तर सीवान और लतिया

17 उस राजा का नाम बताऍं, जिसने पन्‍ना शहर की स्‍थापना की।
उत्‍तर महाराजा छत्रसाल

18 हिंडोला महल कहां स्थित है ?
उत्‍तर माण्‍डू

19 चंबल की घाटी में अटेर दुर्ग --- द्वारा निर्मित कि�या गया था।
उत्‍तर भदौरिया

20 निम्‍न‍ में से कौन सा बुद्ध से संबंधित नहीं है ?
उत्‍तर रांची

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...