Thursday 6 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 29 दिसंबर


1 निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य सरकार ने हाल ही में एक करोड़ पौधों को विश्‍व पर्यावरण 2017 पर लगाया था ?
उत्‍तर केरल

2 निम्‍न में से कौन से संगीतकार मध्‍यप्रदेश से संबंधित नहीं हैं ?
उत्‍तर पंडित शिव कुमार शर्मा

3 मध्‍यप्रदेश में संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर उज्‍जैन

4 मनुष्‍यों में उपस्थित रक्‍तचाप की सामान्‍य श्रेणी क्‍या है ?
उत्‍तर 120/80 मिमी

5 भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
उत्‍तर विनोबा भावे

6 देश में दूसरी सबसे बड़ी नदी द्रोणी कौन सी है ?
उत्‍तर गोदावरी द्रोणी

7 निम्‍न में से कौन सा कार्यक्रम भारत में ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम का प्रमुख है ?
उत्‍तर मनरेगा

8 भारतीय वायु सेना दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 8 अक्‍टूबर

9 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मूलभूत कर्तव्‍यों से संबंधित है ?
उत्‍तर अनुच्‍छेद 51ए

10 सीट कि्रकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार 2017 में किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्‍कार जीता ?
उत्‍तर रविचंद्रन अश्विन

11 निम्‍नलिखित में से कौन अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
उत्‍तर भारतीय विदेश सेवा

12 भारत के कितने राज्‍यों में तटरेखा है ?
उत्‍तर 9

13 भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्‍तर दादा साहब फालके

14 पौराणिक कथाओं के अनुसार, बांधवगढ़ किला किन भाइयों की जोड़ी से संबंधित है ?
उत्‍तर राम लक्ष्‍मण

15 उस राजा का नाम बताएं जिसने सीहोर में जामा मस्जिद बनवाई थी ?
उत्‍तर मुगीसुद्दीन शाह

16 रायसेन में सबसे प्रख्‍यात बौद्ध धार्मिक स्‍थल कौन सा है ?
उत्‍तर सॉंची

17 पिसनहारी की मढि़या निम्‍नलिखित में से किस एक धार्मिक समुदाय से संबंधित है ?
उत्‍तर जैन

18 बैजू बावरा का जन्‍म स्‍थान कहां है ?
उत्‍तर चंदेरी

19 भोपाल में, ललित कला के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की संस्‍था --- पर स्थित है ।
उत्‍तर भारत भवन

20 गीतांजलि ---- द्वारा लिखा गया कविताओं का एक संग्रह है।
उत्‍तर रविन्‍द्रनाथ टैगोर




No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...