Tuesday 30 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 3rd Oct 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 श्री रामचरितमानस, रामायण पर प्रभावशाली कार्य था जिसे इनके द्वारा किया गया था
उत्‍तर तुलसीदास

2 शिवराज सिंह चौहान से पहले मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कौन थे ?
उत्‍तर बाबूलाल गौर

3 एकदिवसीय अंतराष्‍ट्रीय कि्रकेट विश्‍व कप जीतने वाले प्रथम भारतीय कप्‍तान कौन थे ?
उत्‍तर कपिल देव

4 मध्‍यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के वर्तमान नेता कौन हैं ?
उत्‍तर अजय सिंह

5 माउंट एवरेस्‍ट के शिखर तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला --- थी ।
उत्‍तर बछेंद्री पाल

6 ‘’ भारत की खोज ‘’ या ‘’ द डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया ‘’ पुस्‍तक निम्‍न के द्वारा लि‍खी गई थी
उत्‍तर जवाहर लाल नेहरू

7 भारत के कौन से राज्‍य में अमरावती बांध स्थित है ?
उत्‍तर तमिलनाडु

8 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में डीजल लोकोमोटिव विनिर्माण सुविधा स्थित है ?
उत्‍तर सीहोर

9 सुंदर पिचाई किस वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के वर्तमान सीईओ हैं ?
उत्‍तर गूगल

10 मध्‍यप्रदेश में संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र कहां स्थित है ?
उत्‍तर बिरसिंहपुर

11 बाईचुंग भूटिया किस खेल में एक भारतीय दिग्‍गज है ?
उत्‍तर फुटबॉल

12 मध्‍यप्रदेश निम्‍नलिखित में से किस कृषि फसल का सबसे बड़ा उत्‍पादक है ?
उत्‍तर सोयाबीन

13 2014 में दक्षिण राज्‍य के विभाजन से उत्‍पन्‍न हुए नवीनतम भारतीय राज्‍य का नाम बताइये ।
उत्‍तर तेलंगाना

14 मध्‍यप्रदेश के उन दो शहरों के नाम बताइये जहां मेट्रो रेल परियाजना को कार्यान्वित करने की योजना बनाई गई ?
उत्‍तर इंदौर और भोपाल

15 मध्‍यप्रदेश के उस राज्‍यपाल का नाम बताइये जो 1991 के कांग्रेस शासन में केंद्रीय कृषि मंत्री भी थे ।
उत्‍तर बलराम जाखड़

16 बुंदेलखंड क्षेत्र में निर्मित किये जाने के लिए योजनाबद्ध मध्‍यप्रदेश 52वें और नवीनतम जिले का नाम बताइये ।
उत्‍तर निवाड़ी

17 मध्‍यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जून 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आरम्‍भ की गई सिंचाई परियोजना का नाम बताइये ।
उत्‍तर मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना

18 एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय इतिहास में 14 जुलाई 2018 को कौन सा कि्रकेटर 10,000 रन से अधिक रन बनाने वाला 12वां खिलाड़ी बना ?
उत्‍तर एम.एस.धोनी

19 मध्‍यप्रदेश के कौन मुख्‍यमंत्री, सी राजगोपालचारी के बाद भारत के तीसरे गृह मंत्री बने ?
उत्‍तर कैलाश नाथ काटजू

20 प्रकाश-वर्ष निम्‍न की माप है
उत्‍तर अंतरिक्ष में दूरी

Saturday 27 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 3rd Oct 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 किस राज्‍य ने ‘’ मिशन – तंदुरूस्‍त के तहत आई-हरियाली मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्‍च किया जिसका लक्ष्‍य राज्‍य के हरित कवर को बढ़ाना है?
उत्‍तर पंजाब

2 निम्‍नलिखित में से किस क्षेत्र में केंन्‍द्र सरकार द्वारा पारंपरिक उद्योग के उत्‍थान के लिए पूंजी की योजना (स्‍फूर्ति या एसएफआरटीआई) योजना को शुरू किया गया  ?
उत्‍तर सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई)

3 विज्ञान की संस्‍कृति के प्रचार के लिए योजना (एसपीओसीएस) को संस्‍कृति के तहत जबलपुर में ---- स्‍थापित किया जा रहा है ।
उत्‍तर उप-क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र

4 दिसम्‍बर 2017 में अफ्रीका में पर्वत किलिमंजारो पर चढ़ाई करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्‍तर मधुसूदन पाटीदार

5 भारत का प्रथम औद्योगिक नीति बयान ---- रूप में जाना जाता है।
उत्‍तर औद्योगिक नीति संकल्‍प 1948

6 मध्‍यप्रदेश में किस स्‍थान  पर नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए ‘’ नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा ‘’ रोडमैप आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर अमरकंटक

7 हाल ही में, इलेक्ट्रिक ट्रैक्‍शन के साथ कोचिंग ट्रेनों को इटारसी से ---- मार्ग पर कमीशन किया गया था।
उत्‍तर जबलपुर

8 पेनिन्‍सुलर पठार की सर्वोच्‍च चोटी, अनाईमुडी निम्‍नलिखित में से किस पहाड़ी पर स्थित है ?
उत्‍तर अन्‍नामलाई पहाड़ी

9 ईएनवीआईएस- मध्‍यप्रदेश को ईएनवीआईएस नोड के रूप में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा स्‍थापित किया गया था ?
उत्‍तर पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी)

10 राष्‍ट्रीय विकास परिषद के बारे में सही उत्‍तर की पहचान करें ।
उत्‍तर इसे 1952 में गठित किया गया था

11 भारत में चीता को पुन: पेश करने की रिपोर्ट के तहत, मध्‍य प्रदेश में कौन से स्‍थल को उपयुक्‍त रूप में सिफारिश किया गया ?
उत्‍तर नौरादेही अभ्‍यारण्‍य

12 भारत- वियतनाम द्विपक्षीय सैन्‍याभ्‍यासको मध्‍यप्रदेश के किस स्‍थान पर आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर जबलपुर

13 भोपाल को इंडिया स्‍मार्ट सिटी अवॉर्ड – 2018 के तहत --- के लिए इनोवेटिव आइडिया पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ।
उत्‍तर एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र (आईसीसीसी)

14 मानस राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर असम

15 उस राष्‍ट्रपति का नाम बताएं जो संसद में एक बिल वापस करने के लिए राष्‍ट्रपति की शक्ति का उपयोग करने वाले पहले व्‍यक्ति थे ।
उत्‍तर ज्ञानी जैल सिंह

16 जुलाई 2018 में सर्बिया में आयोजित 36वें अंतराष्‍ट्रीय स्‍वर्ण दस्‍ताने टूर्नामेंट( इंटरनेशनल गोल्‍डन ग्‍लब्‍स अवार्ड ) में बॉक्सिंग में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट का नाम बताइए ।
उत्‍तर दिव्‍या पवार

17 उन उस्‍ताद का नाम बताइये जिनके सम्‍मान में प्रति वर्ष मैहर, सतना में एक संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है।
उत्‍तर उस्‍ताद अलाउद्दीन खान

18 किस उद्देश्‍य के लिए नीति आयोग द्वारा नियतम का गठन किया गया है ?
उत्‍तर राज्‍य शासनों की प्रशासनिक, विकास और कानूनी संरचना को सुव्‍यवस्थित करना ।

19 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले को ईपीआरआईएस परियोजना के तहत इसरो द्वारा चयनित नहीं किया गया है?
उत्‍तर इंदौर

20 निम्‍नलिखित में से कौन सा मध्‍यप्रदेश का जीआई टैग उत्‍पाद नहीं है ?
उत्‍तर मोलेला क्‍ले वर्क (लोगो)

Tuesday 23 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 1st Oct 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण द्वारा अत्‍याधुनिक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन कहॉं स्‍थापित किया जाएगा ?
उत्‍तर हैदराबाद

2 बिजली मंत्रालय, भारत में एयर कंडीशनर के लिए किस तापमान को डिफॉल्‍ट हेतु ध्‍यान में रख रहा है ?
उत्‍तर 24 डिग्री सेल्सियस

3 मध्‍य प्रदेश में देवरी घडियाल रियरिग सेंटर ---- में स्थित है।
उत्‍तर राष्‍ट्रीय चम्‍बल अभ्‍यारण्‍य

4 किस अन्‍य भारतीय को भारत वटवानी के साथ 2018 रेमन मैग्‍सेस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर सोनम वांगचुक

5 ओलम्पिक पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
उत्‍तर कर्णम मल्‍लेश्‍वरी

6 मध्‍यप्रदेश में विदिशा क्षेत्र का नाम किस प्रसिद्ध सम्राट की पत्‍नी के नाम पर रखा गया था ?
उत्‍तर अशोक

7 विदिशा में हेलियोडोरस स्‍तंभ किस भगवान को समर्पित है ?
उत्‍तर भगवान विष्‍णु

8 सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बहुउद्देशीय परियोजनाओं का तकनीकी आर्थिक मूल्‍यांकन ---- द्वारा आयोजित किया जाता है।
उत्‍तर केंद्रीय जल आयोग

9 किस अनुसूची में संविधान द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त भाषा का उल्‍लेख किया गया है ?
उत्‍तर 8वीं अनुसूची

10 मई 2018 में केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान (एनआईएमएएचआर) की स्‍थापना को किस शहर में मंजूरी दे दी है ?
उत्‍तर भोपाल

11 मध्‍यप्रदेश में सिंचाई क्षमता में सुधार के लिए भारत सरकार ने ---- के साथ $375 ऋण समझौते पर हस्‍थाक्षर किए हैं।
उत्‍तर एशियाई विकास बैंक

12 2016 में मध्‍यप्रदेश निम्‍नलिखित में से कौन से विभाग को बनाने वाला पहला भारतीय राज्‍य बना ?
उत्‍तर आनंद

13 भोपाल, ग्‍वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्‍जैन और सतना के अलावा, निम्‍नलिखित शहरों में से किसमें मध्‍यप्रदेश में एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आईसीसीसी) के माध्‍यम से निगरानी की जाती है ?
उत्‍तर सागर

14 संविधान का ----- अनुच्‍छेद, राज्‍यपाल की नियुक्ति से संबंधित है।
उत्‍तर 155

15 मध्‍यप्रदेश में उस स्‍थान का नाम बताएं, जहां युद्ध स्‍मारक ‘’ शौर्य स्‍मारक ‘’ का उद्घाटन किया गया था ।
उत्‍तर भोपाल

16 उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए जिन्‍हें 2014 में भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर सचिन तेंदुलकर

17 भोपाल में किस मस्जिद को ‘’ मस्जिद के ताज ‘’ के रूप में जाना जाता है और यह भारत में भी सबसे बड़ी मस्जिद है।
उत्‍तर ताज-उल-मस्जिद

18 निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही है ?
उत्‍तर सैडल पीक – उत्‍तर अंडमान द्वीप

19 निम्‍नलिखित में से किसे  भारतीय योजना प्रक्रिया के प्रथम ब्‍लूप्रिंट के रूप में माना गया है ?
उत्‍तर विश्‍वेश्‍रैया याजना

20 जुलाई 2018 में , अंजली इला मेनन को मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा दृश्‍य कला के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है ?
उत्‍तर कालिदास सम्‍मान

Monday 22 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 1st Oct 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 भारत में, राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस ---- की जन्‍म और मृत्‍यु जयंती के रूप में मनाया जाता है ।
उत्‍तर डॉ. विधान चंद्र रॉय

2 भारत छोडो संकल्‍प को मंजूरी देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को ---- अधिवेशन में आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर बॉम्‍बे

3 कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्‍लाउड सीडिंग की प्रकि्रया में बादलों में कौन से रसायन का छिड़काव किया जाता है ?
उत्‍तर सिल्‍वर आयोडाइड

 4 राष्‍ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम योजना ---- द्वारा शुरू की गई है।
उत्‍तर पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय

5 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस शहर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान में से एक की स्‍थापना को मंजूरी दे दी है ?
उत्‍तर भोपाल

6 मध्‍यप्रदेश के रिलो जनजातीय गीत किस जनजाति द्वारा गाए जाते है ?
उत्‍तर मारिया

7 मध्‍यप्रदेश में विंध्‍याचल सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर सिंगरौली

8 निम्‍नलिखित में से किस उद्देश्‍य के लिए संबल योजना आरम्‍भ की गई ?
उत्‍तर सब्‍सिटीकृत बिजली कनेक्‍शन

9 मध्‍यप्रदेश में कितने जिले हैं ?
उत्‍तर 51

10 भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों 2018 में किस खेल में स्‍वर्ण पदक जीता ?
उत्‍तर गोला फेंक, शॉट पुट

11 जून 2018 मे मध्‍यप्रदेश , उत्‍तर प्रदेश और बिहार के बीच जिस संयुक्‍त उद्ध्‍म बांध परियोजना का उद्घाटन किया गया था,
उत्‍तर बाणसागर बांध

12 एशियाई खेलों 2018 के समापन समारोह के दौरान कौन सा भारतीय खिलाड़ी ध्‍वजवाहक था ?
उत्‍तर रानी रामपाल

13 उस भारतीय महिला खिलाडी का नाम बताइए जिन्‍होंने अगस्‍त में टी 20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा की है।
उत्‍तर झूलन गोस्‍वामी

14 उस भारतीय वैज्ञानिक का नाम बताएं जो वर्तमान में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ) के अध्‍यक्ष है ?
उत्‍तर जी सतीश रेड्डी

15 शासकीय योजना ‘’ कृष्‍ण कुटीर ‘’ से जुडे मंत्रालय का नाम बताइये ?
उत्‍तर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

16 उस पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल का नाम बताइए, जिन्‍हें 17 अगस्‍त 2018 को यूनाइटेड स्‍टेट सरकार द्वारा ‘’ लीजन ऑफ मेरिट (कमांडर की डिग्री) से सम्‍मानित किया गया ।
उत्‍तर दलबीर सिंह सुहाग

17 जनवरी 2018 के आंकड़ों के अनुसार, मध्‍यप्रदेश, भारत में दूध का ---- सबसे बडा उत्‍पादक है।
उत्‍तर चौथा

18 किस भारतीय शहर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय उड्डयन शिखर सम्‍मेलन 2018 आयोजित किया गया ?
उत्‍तर नई दिल्‍ली

19 मध्‍यप्रदेश में प्रसाद योजना के तहत विकास के‍ लिए निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍थल चुना गया ?
उत्‍तर ओंकारेश्‍वर

20 किस नदी को मध्‍य प्रदेश की जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है ?
उत्‍तर नर्मदा

Thursday 4 October 2018

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD Group-3 Sub Engineer-Civil/Electrical/Mechanical/Draftsmen Recruitment Test – 2018 1st Sep 2018 09:00AM

1 जवाहरलाल नेहरू द्वारा लोक सभा के जनक की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?
उत्‍तर गणेश वासुदेव मावलंकर

2 1992 में निम्‍नलिखित में से किस उधोगपति ने भारत रत्‍न जीता ?
उत्‍तर जे.आर.डी.टाटा

3 रोज़ ऑफ गॉड एक उत्‍कृष्‍ट कविता थी, जो इनके द्वारा लि‍खी गई:
उत्‍तर श्री औरोबिंदो

4 वर्ष 2018-19 के मध्‍य प्रदेश के बजट में निम्‍नलिखित में से किन शहरों के बीच छह लेन के एक्‍सप्रेसवे की घोषणा की गई ?
उत्‍तर भोपाल एवं इंदौर

5 मध्‍यप्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्‍थान कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

6 भारत में सबसे बड़ा मठ, तवांग मठ --- में स्थित है ।
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

7 बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले में कौन सा खनिज भंडार व्‍यापक रूप से पाया जाता है ?
उत्‍तर मैंगनीज

8 कौन सा भारतीय ,जून 2018 में 12 वर्ष , 10 महीने और 13 दिन की आयु में विश्‍व का दूसरा सबसे छोटा शतरंज ग्रैंडमास्‍टर बना ?
उत्‍तर आर. प्रज्ञानंद

9 प्रतिष्ठित उपन्‍यास मालगुडी डेज़ इनके द्वारा लिखा गया था :
उत्‍तर आर. के. नारायण

10 जयपुर में कृष्‍णा के ताज के रूप्‍ में निर्मित महल, जिसे 953 बाहरी दीवार वाली खिड़कियों सहित बनाया गया है, वह निम्‍न है:
उत्‍तर हवा महल

11 निम्‍नलिखित में से कौन एक राज्‍य के  राज्‍यपाल और पूर्व मुख्‍यमंत्री भी है ?
उत्‍तर आनंदीबेन पटेल

12 भारत में बिना मिनारों वाली एकमात्र जामा मस्जिद निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

13 निम्‍नलिखित में से कौन सा राष्‍ट्रीय मध्‍यप्रदेश में स्थित नहीं है ?
उत्‍तर मानस राष्‍ट्रीय उद्यान

14 इंदौर हवाई अड्डे का नाम --- के नाम पर रखा गया है ?
उत्‍तर देवी अहिल्‍याबाई होल्‍कर

15 मध्‍यप्रदेश में महात्‍मा गांधी राज्‍य ग्रामीण विकास संस्‍थान और पंचायती राज के निदेशक कौन है ?
उत्‍तर संजय कुमार सराफ

16 महाभारत में चंदेरी शहर का उल्‍लेख किया गया है महाभारत काल के दौरान निम्‍नलिखित में से कौन चंदेरी का राजा था ?
उत्‍तर शिशुपाल

17 मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध लेखक हरिशंकर परसाई, हिंदी साहित्‍य की किस शाखा में लेखनी करते थे ?
उत्‍तर कविता

18 उस भारतीय महिला का नाम बताएं जिन्‍हें संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्‍यक्ष चुना गया:
उत्‍तर विजय लक्ष्‍मी पंडित

19 उस भारतीय शहर का नाम बताइए, जहां दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड संयंत्र में त्रासदी हुई थी ।
उत्‍तर भोपाल

20 जुलाई 2018 से आईसीआईआई बैंक का वर्तमान अंतरिम प्रमुख कौन है ?
उत्‍तर संदीप बख्‍शी

21 निम्‍नलिखित में से कौन 2017-18 रणजी ट्रॉफी मध्‍यप्रदेश क्रिकेट टीम के कप्‍तान थे ?
उत्‍तर देवेंद्र बुंदेला

22 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले में प्रत्‍येक वर्ष महामृत्‍युंजय का मेला आयोजित किया जाता है ?
उत्‍तर रीवा

23 भारत की पहली बोलती फिल्‍म थी :
उत्‍तर आलम आरा

24 मध्‍यप्रदेश शासन का देवी अहिल्‍या सम्‍मान ( देवी अहिल्‍या बाई अवार्ड ) उन महिलाओं को दिया जाता है, जो ---- के क्षेत्र में श्रेष्‍ठ होती हैं।
उत्‍तर जनजा‍तीय, सार्वजनिक , सार्वजनिक और पारंपरिक कलाओं

25 भारत का सबसे सम्‍मानित पुरस्‍कार साहित्‍य अकादमी --- के क्षेत्र में दिया जाता है।
उत्‍तर साहित्‍य

26 उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खान किस वाद्ययंत्र के वादक हैं ?
उत्‍तर शहनाई

27 डॉ ए.पी.जे अब्‍दुल कलाम की आत्‍मकथा को ---- कहा जाता है ।
उत्‍तर विंग्‍स ऑफ फायर

28 1975-1977 की अवधि के दौरान, किस भारतीय प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित किया था ?
उत्‍तर दंदिरा गांधी

29 अजंता की पेंटिंग्‍स में ----- की कहानियों का चित्रण किया गया है।
उत्‍तर जातक

30 निम्‍नलिखित मे से कौन सा शहर विंध्‍याचल रेज की पहाडि़यों से घिरा हुआ है ?
उत्‍तर चंदेरी

31 1723 से 1728 के दौरान , अफगान जनरल डोस्‍ट मोहम्‍मद खान के वंशजों ने वर्तमान मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित मे से किस क्षेत्र पर शासन किया था ?
उत्‍तर भोपाल

32 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2018 में भोपाल में निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान की स्‍थापना को मंजूरी दी ?
उत्‍तर राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍था

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...