Tuesday 30 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 3rd Oct 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 श्री रामचरितमानस, रामायण पर प्रभावशाली कार्य था जिसे इनके द्वारा किया गया था
उत्‍तर तुलसीदास

2 शिवराज सिंह चौहान से पहले मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कौन थे ?
उत्‍तर बाबूलाल गौर

3 एकदिवसीय अंतराष्‍ट्रीय कि्रकेट विश्‍व कप जीतने वाले प्रथम भारतीय कप्‍तान कौन थे ?
उत्‍तर कपिल देव

4 मध्‍यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के वर्तमान नेता कौन हैं ?
उत्‍तर अजय सिंह

5 माउंट एवरेस्‍ट के शिखर तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला --- थी ।
उत्‍तर बछेंद्री पाल

6 ‘’ भारत की खोज ‘’ या ‘’ द डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया ‘’ पुस्‍तक निम्‍न के द्वारा लि‍खी गई थी
उत्‍तर जवाहर लाल नेहरू

7 भारत के कौन से राज्‍य में अमरावती बांध स्थित है ?
उत्‍तर तमिलनाडु

8 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में डीजल लोकोमोटिव विनिर्माण सुविधा स्थित है ?
उत्‍तर सीहोर

9 सुंदर पिचाई किस वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के वर्तमान सीईओ हैं ?
उत्‍तर गूगल

10 मध्‍यप्रदेश में संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र कहां स्थित है ?
उत्‍तर बिरसिंहपुर

11 बाईचुंग भूटिया किस खेल में एक भारतीय दिग्‍गज है ?
उत्‍तर फुटबॉल

12 मध्‍यप्रदेश निम्‍नलिखित में से किस कृषि फसल का सबसे बड़ा उत्‍पादक है ?
उत्‍तर सोयाबीन

13 2014 में दक्षिण राज्‍य के विभाजन से उत्‍पन्‍न हुए नवीनतम भारतीय राज्‍य का नाम बताइये ।
उत्‍तर तेलंगाना

14 मध्‍यप्रदेश के उन दो शहरों के नाम बताइये जहां मेट्रो रेल परियाजना को कार्यान्वित करने की योजना बनाई गई ?
उत्‍तर इंदौर और भोपाल

15 मध्‍यप्रदेश के उस राज्‍यपाल का नाम बताइये जो 1991 के कांग्रेस शासन में केंद्रीय कृषि मंत्री भी थे ।
उत्‍तर बलराम जाखड़

16 बुंदेलखंड क्षेत्र में निर्मित किये जाने के लिए योजनाबद्ध मध्‍यप्रदेश 52वें और नवीनतम जिले का नाम बताइये ।
उत्‍तर निवाड़ी

17 मध्‍यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जून 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा आरम्‍भ की गई सिंचाई परियोजना का नाम बताइये ।
उत्‍तर मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना

18 एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय इतिहास में 14 जुलाई 2018 को कौन सा कि्रकेटर 10,000 रन से अधिक रन बनाने वाला 12वां खिलाड़ी बना ?
उत्‍तर एम.एस.धोनी

19 मध्‍यप्रदेश के कौन मुख्‍यमंत्री, सी राजगोपालचारी के बाद भारत के तीसरे गृह मंत्री बने ?
उत्‍तर कैलाश नाथ काटजू

20 प्रकाश-वर्ष निम्‍न की माप है
उत्‍तर अंतरिक्ष में दूरी

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...