Thursday 4 October 2018

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD Group-3 Sub Engineer-Civil/Electrical/Mechanical/Draftsmen Recruitment Test – 2018 1st Sep 2018 09:00AM

1 जवाहरलाल नेहरू द्वारा लोक सभा के जनक की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?
उत्‍तर गणेश वासुदेव मावलंकर

2 1992 में निम्‍नलिखित में से किस उधोगपति ने भारत रत्‍न जीता ?
उत्‍तर जे.आर.डी.टाटा

3 रोज़ ऑफ गॉड एक उत्‍कृष्‍ट कविता थी, जो इनके द्वारा लि‍खी गई:
उत्‍तर श्री औरोबिंदो

4 वर्ष 2018-19 के मध्‍य प्रदेश के बजट में निम्‍नलिखित में से किन शहरों के बीच छह लेन के एक्‍सप्रेसवे की घोषणा की गई ?
उत्‍तर भोपाल एवं इंदौर

5 मध्‍यप्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्‍थान कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

6 भारत में सबसे बड़ा मठ, तवांग मठ --- में स्थित है ।
उत्‍तर अरूणाचल प्रदेश

7 बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले में कौन सा खनिज भंडार व्‍यापक रूप से पाया जाता है ?
उत्‍तर मैंगनीज

8 कौन सा भारतीय ,जून 2018 में 12 वर्ष , 10 महीने और 13 दिन की आयु में विश्‍व का दूसरा सबसे छोटा शतरंज ग्रैंडमास्‍टर बना ?
उत्‍तर आर. प्रज्ञानंद

9 प्रतिष्ठित उपन्‍यास मालगुडी डेज़ इनके द्वारा लिखा गया था :
उत्‍तर आर. के. नारायण

10 जयपुर में कृष्‍णा के ताज के रूप्‍ में निर्मित महल, जिसे 953 बाहरी दीवार वाली खिड़कियों सहित बनाया गया है, वह निम्‍न है:
उत्‍तर हवा महल

11 निम्‍नलिखित में से कौन एक राज्‍य के  राज्‍यपाल और पूर्व मुख्‍यमंत्री भी है ?
उत्‍तर आनंदीबेन पटेल

12 भारत में बिना मिनारों वाली एकमात्र जामा मस्जिद निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

13 निम्‍नलिखित में से कौन सा राष्‍ट्रीय मध्‍यप्रदेश में स्थित नहीं है ?
उत्‍तर मानस राष्‍ट्रीय उद्यान

14 इंदौर हवाई अड्डे का नाम --- के नाम पर रखा गया है ?
उत्‍तर देवी अहिल्‍याबाई होल्‍कर

15 मध्‍यप्रदेश में महात्‍मा गांधी राज्‍य ग्रामीण विकास संस्‍थान और पंचायती राज के निदेशक कौन है ?
उत्‍तर संजय कुमार सराफ

16 महाभारत में चंदेरी शहर का उल्‍लेख किया गया है महाभारत काल के दौरान निम्‍नलिखित में से कौन चंदेरी का राजा था ?
उत्‍तर शिशुपाल

17 मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध लेखक हरिशंकर परसाई, हिंदी साहित्‍य की किस शाखा में लेखनी करते थे ?
उत्‍तर कविता

18 उस भारतीय महिला का नाम बताएं जिन्‍हें संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की प्रथम महिला अध्‍यक्ष चुना गया:
उत्‍तर विजय लक्ष्‍मी पंडित

19 उस भारतीय शहर का नाम बताइए, जहां दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड संयंत्र में त्रासदी हुई थी ।
उत्‍तर भोपाल

20 जुलाई 2018 से आईसीआईआई बैंक का वर्तमान अंतरिम प्रमुख कौन है ?
उत्‍तर संदीप बख्‍शी

21 निम्‍नलिखित में से कौन 2017-18 रणजी ट्रॉफी मध्‍यप्रदेश क्रिकेट टीम के कप्‍तान थे ?
उत्‍तर देवेंद्र बुंदेला

22 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित में से किस जिले में प्रत्‍येक वर्ष महामृत्‍युंजय का मेला आयोजित किया जाता है ?
उत्‍तर रीवा

23 भारत की पहली बोलती फिल्‍म थी :
उत्‍तर आलम आरा

24 मध्‍यप्रदेश शासन का देवी अहिल्‍या सम्‍मान ( देवी अहिल्‍या बाई अवार्ड ) उन महिलाओं को दिया जाता है, जो ---- के क्षेत्र में श्रेष्‍ठ होती हैं।
उत्‍तर जनजा‍तीय, सार्वजनिक , सार्वजनिक और पारंपरिक कलाओं

25 भारत का सबसे सम्‍मानित पुरस्‍कार साहित्‍य अकादमी --- के क्षेत्र में दिया जाता है।
उत्‍तर साहित्‍य

26 उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खान किस वाद्ययंत्र के वादक हैं ?
उत्‍तर शहनाई

27 डॉ ए.पी.जे अब्‍दुल कलाम की आत्‍मकथा को ---- कहा जाता है ।
उत्‍तर विंग्‍स ऑफ फायर

28 1975-1977 की अवधि के दौरान, किस भारतीय प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित किया था ?
उत्‍तर दंदिरा गांधी

29 अजंता की पेंटिंग्‍स में ----- की कहानियों का चित्रण किया गया है।
उत्‍तर जातक

30 निम्‍नलिखित मे से कौन सा शहर विंध्‍याचल रेज की पहाडि़यों से घिरा हुआ है ?
उत्‍तर चंदेरी

31 1723 से 1728 के दौरान , अफगान जनरल डोस्‍ट मोहम्‍मद खान के वंशजों ने वर्तमान मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित मे से किस क्षेत्र पर शासन किया था ?
उत्‍तर भोपाल

32 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2018 में भोपाल में निम्‍नलिखित में से किस संस्‍थान की स्‍थापना को मंजूरी दी ?
उत्‍तर राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍था

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...