Tuesday, 30 January 2018

सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान

  • · 
        
  •  चिप पर ट्रांस्‍प्‍यूटर क्रांति एक यूरोपीय कम्‍पनी ने दावा किया है, उसने विश्‍व में पहली बार चिप पर एक कम्‍प्‍यूटर तैयार किया है, इसका नाम ट्रांस्‍प्‍यूटर रखा गया है, यह प्रोसेसिंग , भण्‍डारण तथा संवाद की सुविधाओं से युक्‍त है।

  • ·         अनुरूप कम्‍प्‍यूटर अंकीय कम्‍प्‍यूटर से क्षमता एवं विधि  नियंत्रक के मामले मे श्रेष्‍ठ है।

  • ·         डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना है।

  • ·         फोरट्रॅान प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है।

  • ·         डिजीटल कम्‍प्‍यूटर की कार्य पद्धति , गणना और तर्क सिद्धान्‍त पर आधारित है।

  • ·         आई.बी.एम. 1401 वह पहला कम्‍प्‍यूटर है, जिसमें निर्वात ट्यूब की बजाय ट्रांजिस्‍टर का प्रयोग किया गया था।

  • ·         हाइपरमीडिया वह शब्‍द है, जो सभी प्रकार की सूचनाओं , जैसे ग्राफिक्‍स , वीडियो या ऑडियो आधारित सम्‍बंधो का प्रतिनिधित्‍व करता है।

  • ·         लगभग 30 प्रतिशत व्‍यक्ति कत्‍प्‍यूटर उत्‍तेजित पाए जाते हैं, और इनमें से लगभग 3 से 5 प्रतिशत गम्‍भीर कम्‍प्‍यूटर से डरे रहते हैं, इस डर के एहसास का तकनीकी नाम है- साइबर फोबिया ।

  • ·         कम्‍प्‍यूटर तकनीक मे स्‍टेट ऑफ द आर्ट वाक्‍य का अर्थ अप टू डेट सबसे अच्‍छा , अत्‍याधुनिक

  • ·         पी.एल. वह भाषा है जो कोबोल फोरट्रॉन व बेसिक आदि भाषाओं की मौलिक विशेषताओं को जोड़ती है।

  • ·         हिन्‍दी कमाण्‍ड वाले कम्‍प्‍यूटर को केरल निवासी दो भाइयों पी.ए. नसीर एवं पी. ए. नजीब ने विकसित किया है, अब कम्‍प्‍यूटरों के प्रोग्रामो के प्रयोग में हि्न्‍दी में आदेश लिए ओैर दिए जा सकते हैं, इसके लिए लिखना पूछना और लेना जैसे- टर्म का इस्‍तेमाल किया जाता है।

  • ·         डोस का पूरा नाम – डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम है।

  • ·         उस सुपर कम्‍प्‍यूटर जिस का निर्माण चीन ने किया है जिसमे एक सेकण्‍ड में 13 गणना करने की क्षमता है,- यिन्‍हे (YINHE-3)


  • ·         जापान में ओसका स्थित सौनियों इलेक्‍ट्रानिक ने कम्‍प्‍यूटर के लिए विश्‍व का पहला नॉन ग्‍लासेस त्रिविमीय स्‍क्रीन विकसित किया है।·         इंटेल कार्पोरेशन ने 3 मई, 1996 से राष्‍ट्रीय विज्ञान केन्‍द्र नई दिल्‍ली में आम लोगों के लिए कम्‍प्‍यूटर शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसका नाम साइबर स्‍कूल रखा गया है। देश में यह अपनी तरह का पहला कम्‍प्‍यूटर शिक्षा कार्यक्रम है।

  • ·         दिल्‍ली में नेत्रहीन राहत संघ के केन्‍द्र में नेत्रहीनों के लिए देश में पहले इन-डेप्‍थ कम्‍प्‍यूटर कोर्स के तहत नेत्रहीन व्‍यक्ति सामान्‍य की-बोर्ड पर ही अपना निर्देश टाइप करता है। इसे वह ध्‍वनिवर्धक कार्ड की सहायता से स्पीकर सुन सकता है।

  • ·         विश्‍व में सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटर वाला देश अमेरिका है जहॉं 1996 में कम्‍प्‍यूटर की संख्‍या 10.8 करोड़ बताई गयी थी। अगले चार स्‍थान क्रमश: जापान, जर्मनी, बिट्रेन व फ्रांस के हैं। भारत का इस सूची में 19 वॉं स्‍थान है।

  • ·         डीप ब्‍ल्‍यू एक कम्‍प्‍यूटर है, मई, 1997 में इसी कम्‍प्‍यूटर से विश्‍व शतरंज चैम्‍पियनशिप में गैरी कास्‍पारोव पाराजित हो गए थे।

  • ·         कम्‍प्‍यूटर गेम-डिग्‍गर, प्रिंस, पैराट्रम आदि।

  • ·         पंच कार्ड के कोर्ड़स का आविष्‍कार हारमन होलेरिथ ने किया था।

  • ·         विश्‍व का सबसे पहला सुपर कम्‍प्‍यूटर क्रे के 1 एस 1978 में बना। इसे सीमोर क्रे (अमेरिका) नामक वैज्ञानिक ने बनाया था।

  • ·         एक सुपर कम्‍प्‍यूटर में करीब 40 हजार माइक्रो कम्‍प्‍यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है। इसकी गति को मेगा दस लाख को कहते है।
 

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...