Monday, 12 November 2018

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM


1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ?
उत्‍तर भोपाल

2 जबलपुर में, भारत-वियतनाम संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास VINBAX-2018 संस्‍करण आयोजित किया गया था ।
उत्‍तर प्रथम

3 निम्‍नलिखित में से किसने मध्‍य प्रदेश के लता मंगेशकर पुरस्‍कार 2017 जीता था ?
उत्‍तर अल्‍का याग्निक

4 निम्‍न में से कौन सा उत्‍पादन मध्‍यप्रदेश के जंगलों द्वारा प्राप्‍त किया जाता है ?
उत्‍तर लकड़ी-बांस और तेंदु पत्‍ता दोनों

5 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में बटेश्‍वर मंदिर स्थित हैं ?
उत्‍तर मुरैना

6 भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से उत्‍कृष्‍टता का पुरस्‍कार पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्दयान ने किस वर्ष में प्राप्‍त किया था ?
उत्‍तर 2007

7 भोपाल में कला परिषद किस साल स्‍थापित हुई थी ?
उत्‍तर 1952

8 मध्‍यप्रदेश का तुसली पुरस्‍कार किस वर्ष में स्‍थापित हुआ था ?
उत्‍तर 1983-84

9 मध्‍यप्रदेश के तानसेन समारोह --- जिले में आयोजित किया जाता है-
उत्‍तर ग्‍वालियर

10 जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍यप्रदेश की जनसंख्‍या घनत्‍व क्‍या है ?
उत्‍तर 236

11 ग्‍वालियर में निम्‍नलिखित पर्यटन स्‍थल कौन सा है ?
उत्‍तर गुजरी महल संग्रहालय और जय विलास महल दोनों

12 मध्‍यप्रदेश की हाल ही में वन नीति किस साल पारित हुई थी ?
उत्‍तर 2005

13 मध्‍यप्रदेश के विधायक राम सिंह यादव का हाल ही में निधन हो गया था । वह किस पार्टी के थे ?
उत्‍तर कांग्रेस

14 अविभाजित मध्‍यप्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री थे –
उत्‍तर पं. रविशंकर शुक्‍ला

15 मध्‍यप्रदेश के कितने प्रशासनिक संभाग है ?
उत्‍तर 10

16 नर्मदा नदी में कौन से राज्‍य लाभान्वित होते है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र , गुजरात

17 एक सींग वाले गैंडे निम्‍न में से किन अभ्‍यारण्‍य के लिए विशिष्‍ट है।
उत्‍तर काजीरंगा

18 भारत की एक प्रमुख मात्स्यिकी संसाधन गंगा नदी का क्षेत्रफल है।
उत्‍तर 33700 वर्ग किमी


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...