1 काजीरंगा राष्ट्रीय
उद्यान किस जानवर के लिए विख्यात है
?
उत्तर गैंडा
2 1948 में, संविधान
सभा ने भाषाई प्रांत आयोग की नियुक्त की जिसका नेतृत्व इनके द्वारा किया गया था :
उत्तर न्यायमूर्ति एस.के.
धर
3 मध्यप्रदेश के किस जिले
में गन कैरिज फैक्ट्री स्थित है ?
उत्तर जबलपुर
4 मध्यप्रदेश की कौन सी जनजाति
नंदना प्रिंट के कपड़े पहनती है ?
उत्तर भील
5 मध्यप्रदेश के किस जिले
में मार्च 2018 में 5वां ‘नदी महोत्सव ‘ आयोजित
किया गया था ?
उत्तर होशंगाबाद
6 1959 में पंचायती राज स्थापित
करने वाला प्रथम राज्य ---- था ।
उत्तर राजस्थान
7 --- अवसर की पूर्व संध्या
पर बच्चों को ‘’ राष्ट्रीय बहादुर पुरस्कार ‘’ से वार्षिक
रूप से सम्मानित किया जाता है।
उत्तर गणतंत्र दिवस
8 मध्यप्रदेश की राज्य मछली
‘’ महाशीर ‘’ --- जीन से संबंधित है।
उत्तर टोर
9 प्रस्तावना में न्याय –
सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक का आदर्श वाक्य इसमें से लिया गया है:
उत्तर रूसी क्रांति
10 किस भारतीय राज्य में ओणम
नामक त्यौहार को मनाया जाता है ?
उत्तर केरला
11 मध्यप्रदेश में ---- के
लिए, नए विकास बैंक (न्यू डेवलेपमेंट बैंक ) के साथ भारत के प्रथम ऋण
समझौते को किया गया ।
उत्तर प्रमुख जिला सड़क परियोजना
का विकास और उन्नयन
12 1994 में तिहाड़ जेल से
सुधार लाने के लिए ‘’ रेमन मैग्सेस ‘’ पुरस्कार
से सम्मानित आईपीएस अधिकारी का नाम बताइए।
उत्तर किरन बेदी
13 प्रतिष्ठित भारतीय वैज्ञानिक
का नाम बताएं जिन्हें 2011 में प्रतिष्ठित ‘’ लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार ‘’ से सम्मानित
किया गया था ।
उत्तर प्रो. यश पाल
14 अगस्त 2018 में मध्यप्रदेश
में प्रसिद्ध कड़कनाथ चिकन को किसके द्वारा टैग दिया गया था ?
उत्तर भौगोलिक संकेत (जीआई)
15 निम्नलिखित में से किस
संस्थान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश की जाती है ?
उत्तर कृषि लागत और कीमतों
के लिए आयोग
16 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित
में से किस क्षेत्र में बॉक्साइट पाया जाता है ?
उत्तर कटनी
17 निम्नलिखित में से कौन
सी नदी अमरकंटक पठार से उद्गमित नहीं हुई है ?
उत्तर बेतवा (अमरकंटक से निकलती
है – सोन, जुहिला, नर्मदा)
18 निम्नलिखित में से कौन
सा संस्थान सिंचाई दक्षता सुधार परियोजना के लिए आर्थिक रूप से मध्यप्रदेश की मदद
करने के लिए सहमत हो गया ?
उत्तर एशियन विकास बैंक
19 मध्यप्रदेश में भारतीय
विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा निम्नलिखित में से कौन से एक परिचालित हवाई अड्डे
का स्वामित्व और रखरखाव किया जाता है ?
उत्तर खजुराहो
20 मध्यप्रदेश के किस शहर
ने नवंबर 2017 में 62वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिपकी मेजबानी की ?
उत्तर इंदौर
No comments:
Post a Comment