1 किसने मेर्सिन, तुर्की
में फिग आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक
जीतते हुए प्रथम भारतीय जिमनास्ट बनकर इतिहास बनाया ?
उत्तर दीपा कर्माकर
2 संयुक्त राष्ट्र
महासभा (यूएनजीसी) ने 21 को निम्न के रूप में घोषित किया
उत्तर अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस
3 निम्नलिखित में से
किस सिंचाई प्रणाली पर मध्यप्रदेश सिंचाई क्षमता सुधार परियोजना केंद्रित है ?
उत्तर कुंडालिया सिंचाई
परियोजना
4 प्रतिष्ठित पर्यटक
स्थल विकास परियोजना के तहत, पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में विकास के
लिए ---- को चयनित किया गया ।
उत्तर खजुराहो
5 निम्नलिखित में से
किस योजना के तहत ‘ प्रति बूंद अधिक फसल ‘ अवधारणा आती है ?
उत्तर प्रधानमंत्री
कृषि सिंचाई योजना
6 2018 में मरणोपरांत
किस सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर श्रीदेवी
7 प्रथम लोकतांत्रिक
ढंग से निर्वाचित साम्यवादी सरकार का गठन ---- में हुआ था ।
उत्तर 1957 में केरल
8 मध्यप्रदेश के किस
जिले में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान स्थित है ?
उत्तर भोपाल
9 अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस 2018 का विषय ---- था ।
उत्तर शांति के लिए
योग
10 विश्व का सबसे बड़ा
नदी द्वीप ‘ माजुली ‘ ---- में स्थित है।
उत्तर असम
11 कड़कनाथ मांस जिसे
हाल ही में जीआई टैग मिला, मध्यप्रदेश के किस जिले की विशेषता है ?
उत्तर झाबुआ
12 मध्यप्रदेश के किस
जिले में भारत की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खदान स्थित है ?
उत्तर पन्ना
13 भारत की पहली हाई-स्पीड
बुलेट ट्रेन मुंबई और ---- के बीच दौड़ेगी ।
उत्तर अहमदाबाद
14 मध्यप्रदेश के उस
ध्रुपद कलाकार का नाम बताएं, जिन्हें 2012 में ‘ पद्मश्री ‘ से सम्मानित किया गया
।
उत्तर गुंदेचा बंधुओं
15 होशंगाबाद में कंपनी
का नाम बताएं जो बैंक नोट और सुरक्षा पत्र बनाती है।
उत्तर सिक्योरिटी पेपर
मिल
16 भारत सरकार द्वारा
निम्न उद्देश्य के लिए स्वतंत्र मूल्यांकन कार्यालय बनाया गया :
उत्तर कुछ प्रमुख कार्यक्रमों
की सार्वजनिक जवाबदेही में वृद्धि हेतु
17 शासन के स्वच्छ
सर्वेक्षण सर्वे 2018 के मुताबिक, मध्यप्रदेश के किस शहर को रैंकिग में दूसरा स्थान
प्राप्त हुआ ?
उत्तर भोपाल
18 अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति
संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति अतिसंवेदनशील
है ?
उत्तर स्पॉट बिल्ड
पेलिकन
19 मध्यप्रदेश में निम्नलिखित
में से कौन सा खनिज, मलाजखंड खदान से संबंधित है ?
उत्तर तांबा
20 निम्नलिखित में से
कौन सा राज्य भारत में यूके द्वारा डीएफआईडी (अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग) के केंद्रित
राज्यों की सूची में नहीं है ?
उत्तर राजस्थान
No comments:
Post a Comment