Sunday, 11 November 2018

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 09:00AM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 मध्‍यप्रदेश के ताज-उल-मस्जिद, गौहर महल और वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान के पर्यटन स्‍थल ---- में स्थित है।
उत्‍तर भोपाल

2 कौनसा शहर भारत में प्रथम बार यातायात को नियंत्रित करने के लिए रोबोट का उपयोग किया है ?
उत्‍तर इंदौर

3 जनगणना 2011 के अनुसार, मध्‍यप्रदेश का कौन सा जिला राज्‍यमें सबसे घनी आबादी वाला जिला है ?
उत्‍तर भोपाल

4 दिसम्‍बर 2017 में मध्‍यप्रदेश में कहॉं पर अंतर्राष्‍ट्रीय हर्बल मेला आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर भोपाल

5 मध्‍यप्रदेश के वर्तमान राज्‍यपाल --- के पूर्व मुख्‍यमंत्री थे।
उत्‍तर गुजरात

6 निम्‍नलिखित में से किस मध्‍यप्रदेश सरकारी विभाग को एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना को अंजाम देने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है ?
उत्‍तर उच्‍च शिक्षा विभाग

7 इनमें से कौन सा दिवस ‘’ विश्‍व एड्स दिवस ‘’ के रूप में मनाया जाता है-
उत्‍तर 1 दिसम्‍बर

8 इनमें से कौन सा सबसे पुराना घराना है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर घराना

9 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कौन सा ‘’ सतपुरा की रानी ‘’ के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्‍तर पंचमढ़ी

10 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित लोक गीतों में से कौनसा गाया जाता है ?
उत्‍तर भर्तृहरि और सांझा दोनो

11 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से कहॉं भारत में स्थित बारह ज्‍योतिर्लिंगों में से एक है ?
उत्‍तर उज्‍जैन

12 मध्‍यप्रदेश सरकार ने हाल ही में --- के वित्‍तपोषण के लिए पेट्रोल और डीजल पर 50 पैसे का उपकार लगाया है।
उत्‍तर सड़क संरचना

13 भोपाल में --- देश के एक विश्‍वविद्यालय की सहायता से सबसे बड़ा वैश्विक कौशल पार्क का निर्माण होगा ।
उत्‍तर सिंगापुर

14 क्षेत्र के अनुसार मध्‍यप्रदेश भारत में --- सबसे बडा राज्‍य है।
उत्‍तर द्वितीय

15 भारत का पहला भूमिगत नाभिकीय युक्ति कहॉं विस्‍फोट हुआ है।
उत्‍तर पोखरन

16 भोपाल में भारत भवन का उद्घाटन भारत के तत्‍कालीन प्रधान मंत्री ---- द्वारा किया गया था ।
उत्‍तर इंदिरा गॉंधी



No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...