Sunday, 4 February 2018

Computer One Liner GK

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट ने 1964 में माउस का आविष्कार किया।


● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।


● बिल गेट्‌स तथा पाल एलेन ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।


● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई।


● भारत के सबीर भाटिया ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल को जन्म दिया।


● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।


● बैंकों में एटीएम वैन का एक उदाहरण है।


● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।


● WAP एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।


● ऑप्टिकल माउस में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।


● बिटा रिलीज किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।


● पॉप अप वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।


● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स को जाता है।


● बॉब नोयी तथा गार्डन मूरे ने सम्मिलित रूप से इंटेल नामक कम्पनी की स्थापना की।


● मोटरोला के डॉ. मार्टिन कूपन ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।


● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।


● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट ने 1971 में किया।


● अमेरिका के विंटेन कर्फ को इंटरनेट का जन्मदाता कहा जाता है।


● नेटीकेट इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।


● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।


● जीपीआरएस वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।


● हाइपर टेक्स्ट का विकास टेड नेल्सन ने 1960 में किया।


● WAP मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।


● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।


● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।
   जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है। :-( का मतलब दुखी चेहरा है।


● Extranet एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।


● हैकर एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।


● ब्रिटेन के एलान टूरिंग सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता की विचारधारा रखी।पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी को कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है।


● डेस्कटॉप पब्लिशिंग का विकास मैकिन्टोस कम्पनी द्वारा किया गया।


● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया की स्थापना जिमी वेल्स ने किया।


● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।


● विलियन हिगिनबॉथम ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।


● माया एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।


● एलन टूरिंग को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...