1 होल्कर एवं सिंधिया के राज्य के क्षेत्रों को पहचानो
उत्तर होल्कर ने अपना राज्य इंदौर में तथा सिंधिया
ने अपना राज्य ग्वालियर में स्थापित किया
2 तात्या
टोपे को किस स्थान पर मारा गया ?
उत्तर
शिवपुरी म.प्र.
3 सोन नदी
के ऊपर कौन सी परियोजना और किस जगह पर विकसित
की गई है ?
उत्तर
बंसागर परियोजना शहडोल
4 ‘गॉंवकी बेटी ‘ योजना को किस लिए प्रारम्भ किया गया है ?
उत्तर
लडकियॉं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
5 ग्राम
न्यायालय से सही विकल्प चुने –
उत्तर
सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के इंदौर जिलें प्रारम्भ हुआ , मध्य प्रदेश में कुल 89 ग्राम
न्यायालय हैं
6 निम्नलिखित स्थानीय निकायों को उनके पद स्थान
के अनुसार बढ़ते क्रम में लगायें
उत्तर नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम
7 मिलान
जहाज महल – माण्डू
जहॉंगीर महल – ओरछा
जय विलास महल – ग्वालियर
8 शिक्षा मित्र मोबाइल एपलीकेशन में सुविधायें है
उत्तर शिक्षक अपनी समस्या के बारे में एस.एम.एस.
भेज सकते हैं और अपनी शिकायत निवारण की स्थिति जान सकते है , वेतन पर्ची
इत्यादि को देख सकते हैं
उत्तर भोपाल
10 पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र के विषय में सही विकल्प
चुनिए
उत्तर इसका मुख्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश में है
भारतीय रेलवे का पहला रेल क्षेत्र जिसने सभी मानव
रहित रेलवे क्रोसिग को समाप्त को समाप्त कर दिया
11 निम्न में से कौन सा शहर भारत के ‘जिब्राल्टर
‘ के नाम से प्रसिद्ध है
उत्तर ग्वालियर
12 मालवा का पठार किस मिट्टी से बना है ?
उत्तर काली मिट्टी
13 दीनदयाल रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है
उत्तर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान
करना
14 ग्राम पंचायत – 1000 से अधिक
जनपद पंचायत
– 5000 से अधिक
जिला पंचायत
– 50000 से अधिक
15 मध्य प्रदेश विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन
है
उत्तर सीतासरण शर्मा
16 भारत का पहला रामायण कला संग्राहालय कहॉं स्थापित
हुआ है
उत्तर ओरछा, म.प्र.
17 मध्य प्रदेश के डोंगलिया गॉंव में प्रधान मंत्री
ने किस संयत्र का उद्घाटन किया है
उत्तर श्री सिंगा जी विदयुत ताप संयत्र
18 स्वच्छता संग्राम अभियान का उद्देश्य
उत्तर सम्पूर्ण इंदौर जिले को खुले शौच से मुक्त
करना
19 मानव रहित रेल क्रोसिग को खत्म करने वाला पहला
रेल क्षेत्र कोन सा है
उत्त्र पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर
20 महान योद्धा तात्या टोपे को किसने धोखा दिया था
उत्तर मानसिंह
21 न्यू बैंक पेपर यूनिट के विषय में सही कथन चुनिए
उत्तर होंशगाबाद मध्यप्रदेश में स्थापित हुआ
उत्तर आइल इंडिया लिमिटेड
23 हिन्दी कवि गोपालदास नीरज को 24 मार्च 2015 को
किस पुरस्कार से पुरस्कारित किया गया
उत्तर नेशनल कवि प्रदीप सम्मान
24 कांग्रेस का सातवॉं अधिवेशन आयोजित किया गया
उत्तर नागपुर, 1891
25 होलकर राजवंश के विषय में सही क्रम चुनिये
उत्तर उनकी राजधानी ग्वालियर थी , यह माधवराव
होलकर द्वारा बनाई गई
26 मध्य प्रदेश में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया
गया था
उत्तर 1972
27 मध्य प्रदेश की जलवायु कैसी है
उत्तर मानसून जलवायु
28 मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव कौन है
उत्तर एन्टोनी जे.सी.डिसा
29 किशोर कुमार पुरस्कार किस कारण दिया जाता है
उत्तर नृत्य के लिए , अभिनय के
लिए
30 सही कथन को चिन्हित करें
उत्तर मध्य प्रदेश की विधानसभा में एंगलो-इंडियन
के लिए एक सीट सुरक्षित है
No comments:
Post a Comment