Sunday 1 October 2017

Computer Network

Computer Network Multiple choice questions (26_50).....

26. कंप्यूटर सम्बन्धी गतिविधियों में प्रयुक्त USB का पूरा रूप क्या है? 
(अ) यूनिवर्सल सिचुरिटी ब्लाक
(ब) अल्ट्रा सीरियल ब्लाक
(स) यूनाइटेड सर्विस ब्लाक
(द) यूनिवर्सल सीरियल बस
ANS  -(द) यूनिवर्सल सीरियल बस  

27. विभिन्न चौड़ाईयों और लबाईयों वाले बार्स या लाइनों वाले कंप्यूटर रिदेबल कोड ... कहलाते हैं/ 
(अ) ASCII कोड
(ब) मैग्नेटिक टेप
(स) बार कोड
 (द) EBCDIC कोड
ANS    -(स) बार कोड 

28. सबसे धीमी इन्टरनेट सेवा कौन-सी है? 
(अ) डिजिटल सबस्क्राइबर लाइन
(ब) T1 लाइन
(स) केबल मॉडेम
(द) डायलअप सेवा
ANS  -(द) डायलअप सेवा 

 29. निम्न में से कौनसा-सा साइबर क्राइम का उदहारण नहीं है? 
(अ) इन्टरनेट बैंकिंग
(ब) डीनाइल ऑफ़ सेफ्विस अटैक
(स) क्रेकिंग
(द) कंप्यूटर हैकिंग
ANS   -(अ) इन्टरनेट बैंकिंग

 30. एक से अधिक होम पेजों और इन्टरनेट एड्रेसों को सपोर्ट करने की सेवा सर्वर की क्षमता कहलाती है? 
(अ) मलटी होस्टिंग
(ब) मलटी टास्किंग
(स) मलटी कास्टिंग
(द) मलटी चीटिंग
ANS   - (अ) मलटी होस्टिंग  

31. कौन-सा निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम लागु नहीं करता है?
 (अ) विंडोज 98
(ब) विंडोस NT
(स) विंडोज XP.
(द) MS. DOS
ANS   -(द) MS. DOS 

 32. निम्न में से कौन सीधे हार्डवेयर पर बनाया जाता है?
 (अ) कंप्यूटर पर्यावरण
 (ब) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) डेटाबेस सिस्टम
ANS  -(स) ऑपरेटिंग सिस्टम 

33. शेल किस ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता है? 
(अ) डॉस
(ब) यूनिक्स
(स) सिस्टम सॉफ्टवेर
(द) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
ANS   -(ब) यूनिक्स  

34. निम्न में से कौन-सा रीड ओनली मेमोरी भंडारण उपक्रम है? 
(अ) फ्लोपी डिस्क
(ब) CD-Rom
(स) हार्ड डिस्क
(द) ऊपर से कोई भी नहीं उतर
ANS  -(ब) CD-Rom  

35. CPU द्वारा वर्तमान में एक्सिक्युट होने वाले प्रोग्राम और डाटा को रखने वाली मेमोरी कौन-सी है? 
(अ) मॉस मेमोरी (
ब) RAM
(स) नॉन वोलाटाइल मेमोरी
(द) प्रोरोम
ANS   ब) RAm

  36. वो इंस्ट्रक्शन, जो बाइनरी मशीन कोड के बजाय अंग्रेजी शब्दों के साथ लिखी जाती है, कहलाती है: 
(अ) ब्लैक कोड
(ब) सिंबॉलिक कोड
(स) ग्रे कोड
(द) ओप कोड -
ANS   (ब) सिंबॉलिक कोड 

37. एक नाम या जो नंबर जो स्टोरेज स्थान की पहचान करने क लिए प्रयोग किया जाता है? 
(अ) अक बाइट
(ब) एक रिकॉर्ड
(स) एक एड्रेस
(द) ऊपर के सभी
ANS -(स) एक एड्रेस  

38. निम्न में से कौन-सा सेकंड्री मेमोरी डिवाइस है? 
(अ) की बोर्ड
(ब) डिस्क
(स) ALU
(द) ऊपर के सभी -
ANS    (ब) डिस्क

  39. एम.एस. वर्ल्ड की फाइल में कितनी प्रकार के पासवर्ड सेट कर सकते हैं? 
(अ) 1
(ब) 2
(स) 3
 (द) 4 -
ANS   (ब) 2 

40. जो विशेषाधिकार एक डेटाबसे बनाने के लिए आव्यश्यक है: 
अ) SYSDBA
(ब) DBA
(स) SYSOPER
(द) संसाधन
ANS   -(अ) SYSDBA  

SYS is the owner of the DB and the owner of the data files. SYSDBA is an administrative privileges required to perform high-level administrative operations such as creating, starting up, shutting down, backing up, or recovering the database.

41. कुल डेटाबेस सामाग्री का व्यू है? 
(अ) कोन्केप्चुअल व्यू
(ब) लॉजिकल व्यू
(स) एक्सटर्नल व्यू
 (द) फिजिकल व्यू -
ANS    (अ) कोन्केप्चुअल व्यू  

42. एक डेटाबेसेस प्रणाली के आर्किटेक्चर का एक्सटर्नल लेवल है? 
(अ) फिजिकल लेवल
(ब) लॉजिकल लेवल
(स) कन्सेप्चुअल लेवल
(द) व्यू लेवल -
ANS (द) व्यू लेवल  

43. डेटाबेस के एनवायरनमेंट का क्या नहीं होता?
 (अ) मेमोरी
(ब) स्टोर्ड डाटा मेनेजर
 (स) डेटाबेस
(द) डेटाबेस व्यस्थापक
ANS    अ) मेमोरी
  
44. DBMS भाषा का वो घटक है, जो एक कार्यक्रम में एम्बेड किया जा सकरा है: 
(अ) डाटा देफिनेशन लैंग्वेज़ (डी.डी.एल.)
 (ब) डाटा मेनिपुलेशन लैंग्वेज़ (डी.एम.एल.)
 (स) डाटा बेस ऐडमिनिस्ट्रेटर (डी.बी.ए.)
(द) कवेरि लैंग्वेज़ 
ANS    ब) डाटा मेनिपुलेशन लैंग्वेज़ (डी.एम.एल.)

 45. निम्न में से जो एनटटी के गुण हैं: 
(अ) ग्रुप
(ब) टेबल
(स) ऐट्रीब्युट
(द) स्विच बोर्ड
ANS    स) ऐट्रीब्युट 

 46. डेटाबेस का कौन-सा स्तर उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे करीब है? 
(अ) एक्सटर्नल
(ब) इंटरनल
(स) फिजिकल
(द) कन्सेप्चुअल
ANS    अ) एक्सटर्नल 

 47. संभव डेटा मूल्यों का एक सेट कहा जाता है:
 (अ) ऐट्रीब्युटस
(ब) डिग्री
(स) टपल
(द) डोमेन
ANS   द) डोमेन  

48. एक डेटा शब्दकोष एक विशेष फाइल होती है जिसमे – 
(अ) सभी फाइलों में सभी क्षेत्रों के नाम
(ब) सभी फाइलों में सभी क्षेत्रों के छोडाई
(स) सभी क्षेत्रों मके सभी फाइलों में डेटा प्रकार
 (द) ऊपर में से सभी
ANS   द) ऊपर में से सभी 

49. 32 बिट आईपी योजना को संबोधित में सभी एक का प्रतिनिधित्व करते हैं: 
(अ) दिस कंप्यूटर
(ब) डाइरेकटीड मासक
(स) ब्रांडकास्ट
(द) लूप बैठ
ANS    स) ब्रांडकास्ट


  50. परत जो TCP/IP माडल में मोजूद नहीं है: 
(अ) अप्लिकेशन लेयर
(ब) इन्टरनेट लेयर
(स) ट्रांसपोर्ट लेयर
(द) प्रेज़ेंटेशन लेयर
ANS   द) प्रेज़ेंटेशन लेयर   


Saturday 30 September 2017

Computer Network

Computer Network Multiple choice questions and answers in hindi

1.LAN से जुड़े कंप्यूटर .........I 
(अ) तेज चल सकते हैं
 (ब) ऑनलाइन टास्क कर सकते हैं
(स) सूचना और / या पेरिफ्रल इक्विपमेंट्स शेयर कर सकते हैं
(द) ई-मेल कर सकते है
ANS स) सूचना और / या पेरिफ्रल इक्विपमेंट्स शेयर कर सकते हैं

  2. URL http//www.dauniv.ac.in में http वाला................. हिस्सा होता है 
(अ) होस्ट
(ब) डोमेन नेम
(स) प्रोटोकॉल्स
(द) टॉप लेवल डोमेन 
ANS -(स) प्रोटोकॉल्स  

3. .... की सहायता से दुनिया के किसी भी दूरस्थ स्थान के कंप्यूटर में वेब पृष्ठों (web page) को ओपन कंप्यूटर पर देखा जा सक्ताक है
 (अ) www
(ब) नेटवर्किंग
 (स) हैकिंग
 (द) E-mail ID 
ANS  -(अ) www  

4. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर पर उपलब्ध सभी पृष्ठों को कहते हैं 
(अ) पृष्ठ
(ब) लिकड पृष्ठ
(स) वेब पृष्ठ
(द) हाइपरलिंक पृष्ठ 
ANs -(स) वेब पृष्ठ  

5. इन्टरनेट में वेबसाइट सर्फिंग क लिए हम जिसका पर्योग करते हैं, उस सॉफ्टवेर को कहते हैं 
(अ) कूकीज
(ब) ब्राउज़र
(स) web वर्ल्ड
(द) याहू
ANS   ब) ब्राउज़र  

6. ई-मेल BCC का अर्थ है| 
(अ) बोल्ड कार्बन कॉपी
(ब) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
 (स) ब्रीफ कार्बन कॉपी
(द) इनमे से कोई नहीं 
ANS   -(ब) ब्लाइंड कार्बन कॉपी 

 7. IP address कितने क्लासेस में विभाजित होते हैं| 
(अ) 4
(ब) 8
 (स) 6
 (द) 3
ANS   (अ) 4  

8. ई-मेल क्या होता है 
(अ) एक इन्टरनेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइल अपलोड एंड डाउनलोड करने देता है
(ब) एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता है
(स) इन्टरनेट के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन
(द) इनमे से कोई नहीं
ANS   स) इन्टरनेट के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन

  9. ---- का प्रयोग करते हुए web page पर बनाये जाते हैं- 
(अ) फिफ्थ जेनरेशन लैंग्वेज
(ब) विनज़िप
(स) पर्ल
(द) हिपेरटेक्सट मार्कअप लैंग्वेज
ANS   (द) हिपेरटेक्सट मार्कअप लैंग्वेज  

10. निम्न लिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है? 
(अ) इन्टरनेट
(ब) नेटस्केप नेविगेटर
(स) मोजैक
(द) गूगल 
ANS (द) गूगल  

11. कूकीज कहाँ स्टोर होती है? 
(अ) सर्वर पर
(ब) क्लाइंट पर
 (स) सुपर कंप्यूटर में
(द) नेटवर्क में 
ANS   -(ब) क्लाइंट पर  

12. जंक ई-मेल को ...... भी कहते हैं? 
(अ) स्पैम
(ब) स्पूक
(स) स्निफर स्क्रिप्ट
(द) स्पूल 
ANS -(अ) स्पैम  

13. ISP का पूरा नाम है? 
(अ) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
 (ब) इंस्ट्रकशन सर्विस प्रोवाइडर
(स) इनटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर
(द) इन्टरनेट सिस्टम प्रोग्राम 
ANS  -(अ) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर  

14. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने क लिए डिजाईन किये गए प्रोग्राम को, जो दुसरे कोम्प्युटरों को “इन्फेक्ट” करने हेतु फ़ैल जाता है..... कहते है? 
(अ) बीमारी
 (ब) टासपैडो
 (स) हरीकेन
(द) वायरस 
ANS   -(द) वायरस  

15. E-mail को mailbox द्वारा access करने के लिए निम्नलिखित में से किस किस प्रोटोकॉल्स का उपयोग होता है? 
 (अ) POP3
(ब) IMAP
 (स) POP2
 (द) IBM 
ANS    (अ) POP3 

16. ‘MPEG’ का FULL FORM क्या है?
 (अ) motioning Pictureing Expert Group
(ब) Moving Picture expert group
(स) Matter of Picture Expert Group
(द) Motion of Picturing Experting Group 
ANS (ब) Moving Picture expert group 

 17. जिस पद्धति में Video सिग्नल, voice सिग्नल और डाटा सिग्नल्स एक साथ प्रयोग होते हैं उसे कहते हैं? 
(अ) टेलीकांफ्रेंसिंग
(ब) बुलेटिन बोर्ड सिस्टम
(स) विडियो कांफ्रेंसिंग
(द) डाटा कांफ्रेंसिंग 
ANS   -(स) विडियो कांफ्रेंसिंग  

18. कंप्यूटर व् नेटवर्क संसाधनों को अनाधिकृत रूप से प्रयोग अकरने को .... कहते हैं? 
(अ) चोरी
(ब) हैकिंग
 (स) चीत कोड
 (द) वाइरस 
ANS    -(ब) हैकिंग 

 19. अधिकार एन्टीवायरस सॉफ्टवेर किसके विरुद्ध कारगर हैं? 
(अ) केवल उन वायरस के लिए जो इन्टरनेट और ईमेल के द्वारा सकिर्य होते हैं?
(ब) किसी भी वैरस के लिए
(स) ) केवल उन वायरस के लिए जिनका एंटीवायरस सॉफ्टवेर लिखते समय पता चलता है
(द) ) केवल उन वायरस के लिए जो नेटवर्क पर सकिर्य होते हैं 
ANS   -(स) ) केवल उन वायरस के लिए जिनका एंटीवायरस सॉफ्टवेर लिखते समय पता चलता है  

20. निम्नलिखित मेंसे जो हेक्साडेसीमल अंक नहीं है उसे चुनिये? 
(अ) ई
 (ब) एच
(स) डी
(द) बी 
ANS  -(ब) एच  

21. इनमेसे कौन-सा एंटीवायरस सॉफ्टवेर है? 
(अ) नोर्टन सॉफ्टवेर
(ब) गूगल
(स) ब्राउज़र
(द) फायरवाल 
ANS  -(अ) नोर्टन सॉफ्टवेर 

 22. इनमे-से कौन-सा एकल उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम होता है? 
(अ) ऍम.अस.डोस
(ब) यूनिक्स
(स) झेनिक्स
(द) ओ.एस. /2 
ANS  -(अ) ऍम.अस.डोस 

 23. फायरवाल का कार्य है? 
(अ) हैकरों को बुलाना
(ब) सिस्टम को हैकरों से बचाना
(स) सिस्टम को हैकरों के हवाले करना
(द) बैकअप करना
ANS    ब) सिस्टम को हैकरों से बचाना  

24. किस प्रकार की मेमोरी प्रोसेसर के सबसे करीब होती है? 
(अ) मेन मेमोरी
 (ब) सेकंडरी मेमोरी
(स) डिस्क मेमोरी
(द) टैप मेमोरी 
ANS   -(अ) मेन मेमोरी 


 25. निम्नलिखित में से स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट कौन-सी है? 
(अ) GB
(ब) KB
(स) MB
(द) TB
ANS   -(द) TB  

Monday 25 September 2017

All Computer related Full forms List, Common Terms: 

All Computer related Full forms List, Common Terms

HTTP = Hyper Text Transfer Protocol.

HTTPS = Hyper Text Transfer Protocol Secure.

IP = Internet Protocol.

URL = Uniform Resource Locator.

USB = Universal Serial Bus.

VIRUS = Vital Information Resource Under Seized.

3G = 3rd Generation.

GSM = Global System for Mobile Communication.

CDMA = Code Divison Multiple Access.

UMTS = Universal Mobile Telecommunication System.

SIM = Subscriber Identity Module.

AVI = Audio Video Interleave

RTS = Real Time Streaming

SIS = Symbian OS Installer File

AMR = Adaptive Multi-Rate Codec

JAD = Java Application Descriptor

JAR = Java Archive

JAD = Java Application Descriptor

3GPP = 3rd Generation Partnership Project

3GP = 3rd Generation Project

MP3 = MPEG player lll

MP4 = MPEG-4 video file

AAC = Advanced Audio Coding

GIF = Graphic InterchangeableFormat

JPEG = Joint Photographic ExpertGroup

BMP = Bitmap

SWF = Shock Wave Flash

WMV = Windows Media Video

WMA = Windows Media Audio

WAV = Waveform Audio

PNG = Portable Network Graphics

DOC = Document (Microsoft Corporation)

PDF = Portable Document Format

M3G = Mobile 3D Graphics

M4A = MPEG-4 Audio File

NTH = Nokia Theme (series 40)

THM = Themes (Sony Ericsson)

MMF = Synthetic Music Mobile Application File

NRT = Nokia Ringtone

XMF = Extensible Music File

WBMP = Wireless Bitmap Image

DVX = DivX Video

HTML = Hyper Text Markup Language

WML = Wireless Markup Language

CD = Compact Disk.

DVD = Digital Versatile Disk.

CRT = Cathode Ray Tube.

DAT = Digital Audio Tape.

DOS = Disk Operating System.

GUI = Graphical User Interface.

HTTP = Hyper Text Transfer Protocol.

IP = Internet Protocol.

ISP = Internet Service Provider.

TCP = Transmission Control Protocol.

UPS = UninterruptiblePower Supply.

HSDPA = High Speed Downlink Packet Access.

EDGE = Enhanced Data Rate for GSM [Global System for Mobile
Communication] Evolution.

VHF = Very High Frequency.

UHF = Ultra High Frequency.

GPRS = General Packet Radio Service.

WAP = Wireless Application Protocol.

TCP = Transmission Control Protocol .

ARPANET = Advanced Research Project Agency Network.

IBM = International Business Machines.

HP = Hewlett Packard.

AM/FM = Amplitude/ Frequency Modulation.


WLAN = Wireless Local Area Network

Friday 22 September 2017

Important Question of MS Power Point For All Competitive Exams.

Important Question of MS Power Point For All Competitive Exams.


1. Which file format can be added to a PowerPoint show ?
1 .gif 2. .jpg 3. .wav

1. कौन सा फ़ाइल स्वरूप एक PowerPoint शो करने के लिए जोड़ा जा सकता है?
1 .gif 2. .jpg 3. .wav

2. How to select one hyperlink after another during a slide presentation ?
Answer :- Tab

2. कैसे एक स्लाइड प्रस्तुति के दौरान एक के बाद एक हाइपरलिंक का चयन करने के लिए? उत्तर: – टैब

3. Special effects used to introduce slides in a presentation are known as ?
Answer :- transitions

3. विशेष प्रभाव एक प्रस्तुति में स्लाइड के रूप में जाना जाता है लागू करने के लिए इस्तेमाल किया है?
उत्तर: – बदलाव

4. You can edit an embedded organization chart object by ?
Answer :- Double clicking the organization chart object
Right clicking the chart object, then clicking edit MS-Organizaiton Chart object

4. आप से एक एम्बेडेड संगठन चार्ट ऑब्जेक्ट को संपादित कर सकते हैं? 
उत्तर: – डबल संगठन चार्ट ऑब्जेक्ट क्लिक सही चार्ट ऑब्जेक्ट क्लिक करें, तो क्लिक संपादित एमएस Organizaiton चार्ट ऑब्जेक्ट

5. Which of the following is not one of PowerPoint view ?
Answer :- Outline view

5. निम्नलिखित में से कौन सा PowerPoint दृश्य में से एक नहीं है ? उत्तर: – रूपरेखा देखें

6. Which PowerPoint view works best for adding slide transitions ?
Answer :- Slide sorter view

6. जो PowerPoint देखें स्लाइड संक्रमण को जोड़ने के लिए सबसे अच्छा काम करता है? उत्तर: – स्लाइड सॉर्टर 
दृश्य

7. Which PowerPoint feature allows the user to create a simple presentation quickly ?
Answer :- AutoContent Wizard

7. जो PowerPoint सुविधा उपयोगकर्ता जल्दी से एक सरल प्रस्तुति बनाने के लिए अनुमति देता है? उत्तर: – AutoContent का जादूगर

8. Slide sorter can be accessed from which menu ?
Answer :- View

8. स्लाइड सॉर्टर जो मेनू से पहुँचा जा सकता है? उत्तर: – देखें

9. To print powerpoint presentation, press :
Answer :- Ctrl + P

9. PowerPoint प्रस्तुति को मुद्रित करने के लिए, प्रेस: उत्तर: – Ctrl + P

10. What would I choose to create a pre-formatted style ?
Answer :- Slide layout


10. क्या मैं एक पूर्व स्वरूपित शैली बनाने के लिए चुनना होगा? उत्तर: – स्लाइड लेआउट

Thursday 31 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)
Answer B

172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम
Answer A

173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
(A) प्रोग्राम कोड
(B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड
Answer A

174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
(A) इंटरप्रिंटर
(B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन्स
Answer A

175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग
Answer C

176. POST का पूरा नाम क्या है ?
(A) Program On Self Test
(B) Program On System Test
(C) Power On Self Test
(D) Power On System Test
Answer C

177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
(A) ओपन सोर्स
(B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर
(D) हिडेन टाइप
Answer A

178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
Answer A

179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
(A) डेस्कटॉप
(B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड
(D) नोड
Answer B

180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
(A) मेश
(B) रिंग
(C) बस
(D) स्टार
Answer C

181. नियमों का एक सेट है ?
(A) डोमेन
(B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर
(D) प्रोटोकॉल
Answer D

182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
(A) ट्री
(B) स्टार
(C) मेश
(D) रिंग
Answer C

183. किसका लघु रूप है ?
(A) लार्ज एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नोड्स
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
Answer D

184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
(A) नेटवर्क सर्वर
(B) डेस्कटॉप
(C) नेटवर्क स्विच
(D) नेटवर्क स्टेशन
Answer A

185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) URL
(B) एंकर
(C) रेफरेन्स
(D) हाइपरलिंक
Answer D

186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
(A) CC
(B) टू
(C) सब्जेक्ट
(D) कन्टेन्ट्स
Answer C

187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूजग्रुप
(B) बैकबोन
(C) यूजनेट
(D) स्पैम
Answer D

188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी
Answer B

189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) झारखण्ड
Answer B

190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language

Answer A

Wednesday 30 August 2017

MS – Microsoft Excel

MS – Microsoft Excel



MS Excel, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Excel’ है तथा इसे ‘Excel’ के नाम से भी जानते है, एक Spread Sheet Program है, जो आंकडों को Tabular format में open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Excel को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, MS Excel Microsoft Office का एक भाग है.
MS Excel की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है.



1. Office Button


Office Button MS Excel का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Excel में बनने वाली फाईल या स्प्रेडशीट के लिए कई विकल्प होते है.
Office Button ने File Menu की जगह ली है. Office में पहले File Menu होती थी, जिसे अब Office Button से Replace कर दिया गया है. इसमे भी आपको File Menu की तरह ही New, Open, Save, Save As आदि Commands मिलेंगे.


Office Button की Commands और उनका उपयोग

New
Office Button की New Command का उपयोग एक New Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) Open करने के लिए किया जाता है. जब आप New पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Office Document/Spreadsheet/Presentation खुलकर सामने आ जाता है. जिसमे आप अपना कार्य कर सकते है. New Command की Keyboard Shortcut Ctrl+Nहै.

Open
Open Command का उपयोग Office में पहले से तैयार Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को देखने के लिए किया जाता है. आप सिर्फ Office Documents को ही नही, इसके अलाव आप Notepadऔर WordPad की कुछ Files को भी Open कर सकते है. आप Open Command को इसकी Keyboard Shortcut Ctrl+O से भी उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढें: Office Document को कैसे Open करते है?

Save
इसकी Keyboard Shortcut Ctrl+S है. Save Command का उपयोग Office Documents को Save करने के लिए किया जाता है.

Save as
Save as Command के द्वारा आप पहले से Save Office Document को किसी अन्य File Name या Document Format में Save कर सकते है.

Print
Print Command के द्वारा आप तैयार Office Document को Print कर सकते है. इसके अलावा आप Print करने से पहले Office Document को Print Preview के जरीए देख सकते है. अगर आपको कोई कमी लगे तो उसे आप Print करने से पह्ले ही ठीक कर सकते है. आप Office Document को Keyboard Shortcut Ctrl+P से भी Print कर सकते है.

Prepare
Prepare Command के द्वारा आप Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) की Properties (Title, Author Name, Subject आदि) देख तथा Edit कर सकते है. इनमें Password Set कर सुरक्षित कर सकते है. यदि आपके पास Digital Signature है, तो उसे आप यहाँ से Document/Spreadsheet/Presentation में Add कर सकते है. इसके अलावा Office के पूराने Versions के साथ Document/Spreadsheet/Presentation की Compatibility Check कर सकते है.

Send
आप Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को इस Command के द्वारा E-mailMessage, E-mail Attachment, तथा Fax के रूप में भेज सकते है.

Publish
इस Command का उपयोग Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को Office Programs से ही Direct Publish करने के लिए किया जाता है.

Close
Close Command के द्वारा आप Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को बंद कर सकते है. जब आप इस Command पर क्लिक करते है तो Office Programs बंद नही होते है, बल्कि उनमे Open Current Document बंद हो जाता है.

इनके अलावा Office Button Menu में दो और Commands होती है. जिन्हें आप Office Button में सबसे नीचें दांए तरफ देख सकते है. इनमें पहली Command Options की होती है. जो Word में Word Options, Excel में Excel Options, PowerPoint में PowerPoint Options के नाम से दिया होता है. इसमें प्रत्येक प्रोग्राम्स से संबंधित कई विकल्प दिए होते है.
और दूसरी Command Exit होती है. इस Command के द्वारा आप Current Open Office Programs से बाहर आ जाते है. और वह प्रोग्राम बंद हो जाता है. यह Command Options Command के बिल्कुल बगल में होती है


2. Quick Access Toolbar



Quick Access Toolbar MS Excel का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Excel में कार्य थोडी speed से हो पाता है.
Quick Access Toolbar और इसका उपयोग
Quick Access Toolbar को Microsoft के विभिन्न Text Editor Programs में दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य बार-बार इस्तेमाल होने वाली Commands और Buttons को एक जगह पर Store करना है. Quick Access Toolbar में Add Commands Tab से अलग कार्य करती है. उनका किसी Tab से कोई संबंध नही होता है.  आप इसे Notepad को छोडकर Microsoft Office के MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, WordPadऔर MS Paint में देख सकते है.
Quick Access Toolbar एक Shortcut तस्तरी के रूप में कार्य करती है. जिसमें आप के लिए अधिकतर काम आने वाली Commands होती है. Quick Access Toolbar में कुछ Common Commands जैसे Save, New, Cut, Copy, Undo, Redo, Print आदि को Add कर दिया जाता है. जिससे आप इन्हे Manual तरीके से Use करने के बजाए Quick Access Toolbar से ही एक क्लिक में Use कर सकते है.
आप जिन Commands का उपयोग सबसे अधिक इस्तेमाल करते है. उनको आप Quick Access Toolbar में Add कर तेजी से अपना कार्य कर सकते है. इससे आप बार-बार Manual तरीके से Commands को खोजने से बच जाते है. आप सिर्फ Commands ही नही. इसके अलावा Tabs, Buttons को भी Quick Access Toolbar में Add कर सकते है.
Quick Access Toolbar को Customize भी किया जा सकता है. आप किसी भी Command को Quick Access Toolbar में Add कर सकते है. इसका मतलब यह है कि जिस Command को आप उपयोग करना चाहते है, उसे Quick Access Toolbar में Add कर दीजिए. और जिस Command का आपको इस्तेमाल नही करना है, उसे आप Toolbar से Remove भी कर सकते है.

Customizing Quick Access Toolbar

Adding Commands और Buttons
Quick Access Toolbar में कोई भी Command और Button को Add करने के लिए आपको एक सामान्य सी प्रक्रिया करनी होती है. इसके लिए आप जिस भी Command या Button को Add करना चाहते है, उसके ऊपर Right Click कीजिए. इसके बाद Add to Quick Access Toolbar पर क्लिक कीजिए. और वह Command या Button विशेष Quick Access Toolbar में Add हो जाएगा.

Removing Commands और Buttons
इसके उल्ट आप Quick Access Toolbar से Buttons को Remove भी कर सकते है. इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया के विपरीत करना है. आप Quick Access Toolbar से जिस भी Button या Command को Remove करना चाहते है, उसके ऊपर Right Click कीजिए. इसके बाद Remove from Quick Access Toolbar पर क्लिक कीजिए. और वह Command या Button विशेष Quick Access Toolbar से Remove हो जाएगा.

3. Title bar

Title bar MS Excel विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS Excel मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Book1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Book1” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title Bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon MS Excel विंडो का एक और भाग है. यह Menu Bar से नीचे होता है.

5. Menu Bar

Menu Bar MS Excel में टाईटल बार के नीचे होती है. इसे Tab Bar भी बोल सकते है, क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.

6. Name Box

Name Box MS Excel में Ribbon के नीचे बांये कोने में एक बॉक्स होता है. इस बॉक्स में Sheet Cell के नाम को दिखाया जाता है एवं हम इसमें cell का नाम डालकर उसे खोज भी सकते है.

7. Formula bar

Formula Bar MS Excel में Ribbon के नीचे बांये कोने में Name Box के बगल में होती है. इस बार में MS Excel Formulas को लिखा जाता है.

8. Status Bar

Status bar MS Excel में text area के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है, जिसकी सहायता से Sheet को Zoom in तथा Zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से टूल इस बार में होते है, जैसे; Language, Word Count, Page Number आदि.

9. Scroll Bar

Scroll Bar MS Excel में दांये तरफ लम्बवत (vertically) तथा नीचे आडी (horizontally) बार होती है, जो Sheet को ऊपर-नीचे एवं दांये-बांये सरकाने का कार्य करती है.

10. Text Area


Text Area MS Excel का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Excel विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. Text area को MS Excel में Sheet बोला जाता है. इसी क्षेत्र मे text को लिखा जाता है.

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल
(B) एडिट, पेस्ट
(C) एडिट, कॉपी
(D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)

2. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिंटर ड्राइवर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)

3. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–
(A) UPPERCASE
(B) UPPER ALL
(C) Caps Lock
(D) लॉक अपर
Ans : (A)

4. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
(A) माडेम
(B) जाइनर
(C) नेटवर्कर
(D) कनेक्टर
Ans : (A)

5. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(A) 128
(B) 1024
(C) 256
(D) 512
Ans : (B)

6. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को
(B) सेल्युलर फोन को
(C) इन्टरनेट को
(D) बेवसाइट को
Ans : (C)

7. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है।
(A) फुटर बार
(B) टूल बार
(C) टास्क बार
(D) फार्मूला बार
Ans : (D)

8. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
(A) Millennium
(B) Micro-Expert
(C) Macro-Expert
(D) Multi-Expert
Ans : (A)

9. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटाप
(D) सुपर कम्प्यूटर
Ans : (D)

10. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(A) ब्राउजर
(B) इंटरनेट
(C) टेक्स्ट एडिटर
(D) सर्च इंजिन

Ans : (C)

Tuesday 29 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


141. बिट किसका का लघु रूप है ?
(A) मेगाबाइट
(B) बाइनरी लैंग्वेज
(C) बाइनरी डिजिट
(D) बाइनरी नंबर
Answer C

142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
(A) 64
(B) 16
(C) 8
(D) 512
Answer C

143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) ये सभी
Answer A

144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
(A) 4096
(B) 1024
(C) 612
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 8
Answer C

146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(A) अल्फा सिस्टम
(B) नंबर सिस्टम
(C) बाइट सिस्टम
(D) कोडिंग सिस्टम
Answer D

147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मेगाबाइट
(D) फाइल
Answer B

148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
(A) एक विशेष सीडी
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक प्रकार का सर्किट
(D) एक कंप्यूटर गेम
Answer C

149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
(A) डिजिटल डाटा
(B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा
(D) वाट्स डाटा
Answer A

150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क
(D) यूटिलिटी
Answer D

151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) बाइट
(B) बग
(C) यूनिट प्रॉब्लम
(D) प्रोग्रामिंग एरर
Answer B

152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट
Answer B

153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
(A) टेस्टिंग
(B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग
(D) रनिंग
Answer B

154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर
Answer B

155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer A

156. इसमें विषम शब्द है ?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
Answer B

157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
Answer C

158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
Answer D

159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
Answer A

160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी

Answer A


Sunday 27 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
(A) बिट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A

122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सिस्टम बस
(C) ALU
(D) इनपुट यूनिट
Answer B

123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
Answer A

124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
(A) निकोलस बर्थ
(B) जिम क्लार्क
(C) निकोलस बर्थ
(D) जॉन. जी. कैमी
Answer D

125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1968
(C) 1964
(D) 1975
Answer 1964

126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
(A) मिक्स चार्ट
(B) चारट
(C) फ्लो चार्ट
(D) हल चार्ट
Answer C

127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
(A) COBOL
(B) BASIC
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer D

128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
(A) ग्राफिक कार्य
(B) व्यावसायिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
(A) C++
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) इंफोसिस्टम
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) IBM
Answer C

132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
(A) कोबोल भाषा
(B) फोरट्रान भाषा
(C) मशीन भाषा
(D) बेसिक भाषा
Answer C

133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
(A) जावा
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) बेसिक
Answer A

134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
(A) लैपटॉप कंप्यूटर
(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) वेब सर्वर्स
Answer D

135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) C
(C) BASIC
(D) हाई लेवल लैंग्वेज
Answer A

136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
Answer B

137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
(A) लॉजिकल एरर
(B) कम्पाइलर एरर
(C) मशीन एरर
(D) ये सभी
Answer A

138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
(B) न्यूमैरिक कोड
(C) जावा लैंग्वेज
(D) ये सभी
Answer B

139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
(A) हेक्साडेसिमल
(B) ओक्टल
(C) बाइनरी
(D) दशमलव
Answer C

140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(A) KB
(B) TB
(C) MB
(D) GB

Answer B


Microsoft word- shortcut keys



Shortcuts 
                    
Ctrl + A   
Select all contents of the page.
एक पेज की सभी सामग्री का एक साथ चयन करना

Ctrl + B                         
Highlighted bold selection.
बोल्ड प्रकाश डाला चयन

Ctrl + C                  
Copy selected text.
चयनित पाठ को कॉपी करना

Ctrl + X     
Cut selected text
चयनित पाठ काटें

Ctrl + N    
Open New / blank document 
नया / रिक्त दस्तावेज़ खोलें    
       
Ctrl + O
open option
ओपन विकल्प  

Ctrl + F            
Open find box
बॉक्स खोजने खोलें  
  
Ctrl + I            
Italic highlighted selection
प्रकाश डाला चयन इटैलिक

Ctrl + P                  
Open the print window
प्रिंट विंडो खोलें

Ctrl + K     
Insert link
लिंक डालें

Ctrl + U
Underline highlighted selection
प्रकाश डाला चयन रेखांकन

Ctrl + V                  
Paste
चिपकाएं

Ctrl + Y
Redo the last action performed   
प्रदर्शन अंतिम क्रिया फिर से करें

Ctrl + Z                         
Undo last action.
अंतिम क्रिया पूर्ववत्

Ctrl + G    
Find and replace option
विकल्प खोजें और बदलें

Ctrl + J     
Aligns the selected text or line to justify the screen.
पैरा संरेखण का दोनों ओर मिलान

Ctrl + L
Aligns the line or selected text to the left of the screen.                     
बाईं ओर चयनित पाठ या लाइन संरेखित

Ctrl + Q
Aligns selected paragraph to the left
बाईं ओर चयनित अनुच्छेद संरेखित

Ctrl + R
Aligns the line or selected text to the right of the screen.
स्क्रीन के दाईं ओर लाइन या चयनित पाठ संरेखित करता है.

Ctrl + Shift + L
Quickly create a bullet point.
जल्दी से एक बुलेट बिंदु बना.

Ctrl + Shift + F
Change the font
फ़ॉन्ट बदलें

Ctrl + Shift + >
Increase selected font +1pts up to 12pt and then increases font +2pts.
बढ़ाएँ 12pt फ़ॉन्ट 1 अंक ऊपर चयनित और तब फ़ॉन्ट 2 अंक बढ़ जाती है.

Ctrl +]
Increase selected font +1pts.
चयनित फ़ॉन्ट 1 अंक बढ़ाएँ.

Ctrl + Shift + <
Decrease selected font -1pts if 12pt or lower, if above 12 decreases font by +2pt.
यदि फ़ॉन्ट 1pts चयनित घटाएँ 12pt या कम, 2 पीटी द्वारा 12 घटने फ़ॉन्ट ऊपर है.
Ctrl + [
Decrease selected font -1pts.
फ़ॉन्ट 1pts चयनित घटाएँ.

Ctrl + <left arrow>
Moves one word to the left.
बाईं ओर एक शब्द चलता है.

Ctrl + <right arrow>
Moves one word to the right.
दाईं ओर एक शब्द चलता है.

Ctrl + Del
Deletes word to right of cursor.
कर्सर के अधिकार को हटाता शब्द.

Ctrl + Backspace
Deletes word to left of cursor.
कर्सर की हटाता शब्द छोड़ दिया.

Ctrl + End
Moves the cursor to the end of the document.
दस्तावेज़ का अंत करने के लिए कर्सर ले जाता है.

Ctrl + Home
Moves the cursor to the beginning of the document.
दस्तावेज की शुरुआत करने के लिए कर्सर ले जाता है.

Ctrl + Space bar
Reset highlighted text to the default font.
डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट के लिए डाला पाठ रीसेट.

Ctrl + Shift + F12
Prints the document.

दस्तावेजों को मुद्रित करता है

Friday 25 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख

 Answer C

102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

(A) मैग्नेटिक डिस्क
(B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) ये सभी

 Answer C

103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

(A) मेमोरी
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) माइक्रो प्रोसैसर

Answer D

104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

(A) आउटपुट डिवाइस
(B) हार्ड डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ऑब्जेक्ट डिस्क

 Answer C

105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) ये सभी

Show Answer D

106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

(A) क्रैशिंग
(B) ट्रैकिंग
(C) फॉर्मेटिंग
(D) डाइसिंग

Answer C

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

(A) फ्लॉपी
(B) हार्ड डिस्क
(C) CD
(D) RAM

 Answer D

108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

(A) डिवाइस
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) डायरेक्ट मेमोरी

 Answer C

109. डीवीडी (DVD) क्या है ?

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

 Answer B

110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

(A) DIMM
(B) BUS
(C) ALU
(D) Register

 Answer C

111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

(A) पेरिफेरल्स
(B) फ्लैश मेमोरी
(C) CMOS
(D) BUS

 Answer D

112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

(A) मदर बोर्ड
(B) फादर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) ये सभी

Answer A

113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

(A) पब्लिक कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्राइवेट कंप्यूटर
(D) (B) और (C) दोनों

 Answer B

114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिंग
(B) पोर्ट
(C) बस
(D) येश

Answer B

115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?

(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
(C) इण्डियन ब्रेन मशीन
(D) इण्डियन विजनेस मशीन

Answer A

116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?

(A) BUS
(B) MINI
(C) USB
(D) MIDI

 Answer D

117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?

(A) मदरबोर्ड
(B) प्रोसैसर
(C) सेमी कंडक्टर
(D) कोप्रोसैसर

Answer A

118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?

(A) CPU
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) डिस्क ड्राइव
(D) हार्डवेयर

 Answer C

119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) ROM
(C) RAM
(D) सर्किट बोर्ड

Answer D

120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

(A) CPU
(B) पेरिफेरल डिवाइस
(C) स्लॉट
(D) पेग्स

Answer C






कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM

Answer A

82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी

Answer C

83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

(A) बारकोडस
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड

Answer A

85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन

 Answer D

87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?

(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी

Answer A

88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली

Answer B

89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

Answer D

90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM

 Answer B

92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

(A) बाहरी
(B) भीतर
(C) सहायक
(D) ये सभी

 Answer B

93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B

Answer A

94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य

Answer D

95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM
(B) DRAM
(C) FLASH
(D) SRAM

Answer A

96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer

Answer A

97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क

Answer A

99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी

Answer C

100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट

Answer C






Microsoft Word


Microsoft Word



MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word’ है तथा इसे ‘Word’ के नाम से भी जानते है, एक Word Processor है जो document को open, create, edit, formatting, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Word को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है. MS Word अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है.



MS Word Element :

1) Title Bar :

यह वर्ड विंडो के सबसे उपर स्थित होता है। यह जिस डॉक्युमेंट्स में आप वर्तमान में काम कर रहे हैं उसका नाम डिस्‍प्‍ले करता है। टाइटल बार के दाईं ओर Minimize, Maximize/Restore और Close के बटन होते है। और इसके लेफ्ट साइड में एक Quick Access टूल बार होता है।


2) Ribbon:

रिबन पहले के वर्जन के मेनू और टूलबार की जगह में आया हैं। इसमें विशिष्‍ट टास्‍क से संबंधित कमांडस् को ब्राउज़ करने के लिए टैब होते है। इसके आगे यह टैब ग्रुप में डिवाइड होते हैं।

हम इस रिबन को हाइड भी कर सकते है, इसके लिए इस रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक कर Minimize the Ribbon button पर राइट क्लिक करें या फिर राइड साइड के Minimize the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें। रिबन को हाइड करने पर आपको काम करने के लिए अधिक स्‍पेस मिलती है। रिबन को फिर से अनहाइड करने के लिए Expand the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें।


Ribbon Contains Three Main Parts –

i) Tabs – यह टास्‍क ओरिएंटेड होते है और रिबन के टॉप पर स्थित होते हैं। उदाहरण के लिए, Home, Inset, Page Layout आदि।

ii) Groups- प्रत्येक टैब आगे सब टास्‍क में डिवाइड किया गया है। उदाहरण के लिए, Home टैब को Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप के राइट साइड में एक छोटा ऐरो होता है, जिसे Dialog Box Launcher कहा जाता है। इसपर क्लिक करने पर अतिरिक्त ऑप्‍शन उपलब्‍ध होते है।

iii) Command Buttons – यह बटन्‍स प्रत्येक ग्रुप के रिलेटिव होते हैं। उदाहरण के लिए, Font ग्रुप में Bold, Italic, Underline आदि कमांडस् बटन्‍स शामिल होते है।


उपर दिए गए टैब्‍स के अलावा,  यहाँ टैब्स के अन्य प्रकार भी हैं। लेकिन वे जब आप उनसे संबंधित टास्‍क कर रहे होते है, तभी दिखाई देते है।


Contextual Tools : जब आप किसी ऑब्‍जेक्‍ट पर काम कर रहे होते है और जब आप उस ऑब्‍जेक्‍ट को सिलेक्‍ट करते है, तब यह टैब आपको दिखाई देगा।

e.g. –

वर्ड में एक इमेज इन्सर्ट करें।जब आप इमेज को सिलेक्‍ट करेंगे, तब आप Format Tab रिबन के राइट साइड में देख सकते है।


3) File Button :

यह बटन वर्ड विंडो के उपर लेफ्ट कॉर्नर में होता है। इस बटन पर New, Open, Save, Save As, Print and Close जैसे कमांड के बटन होते है।

File मेनू में निचें के कमांडस्‍ है:

a) Save (Ctrl+S) : इस कमांड को डॉक्‍युमेंट सेव करने के लिए यूज किया जाता है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब निचें का एक डायलॉग बॉक्‍स दिखाई देता है।

File Name : यहाँ आप फाइल के लिए नाम दे सकते है।

Save As : यहाँ फाइल फॉर्मेट  एक लिस्‍ट होती है, जिसमें वह फाइल सेव होती है। डिफ़ॉल्ट रूप से यहाँ Word Document फॉर्मेट सिलेक्‍ट होता है, जिसमें यह डॉक्‍युमेंट वर्ड 2010 के फॉर्मेट मे सेव किया जाता है।

अगर आप पूराने वर्जन में सेव करना चाहते है, तो Word 97-2003 फॉर्मेट को सिलेक्‍ट करें।

यदि आप इस फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो PDF सिलेक्‍ट करें।

यदि आप इस फाइल को वेब पेज फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो web page सिलेक्‍ट करें।

 Tools : यह बटन Save के लेफ्ट साइड में होता है। इसमें डॉक्‍युमेंट सेव करने के लिए अतिरिक्‍त्‍ ऑप्‍शन होते है। यहाँ आप अपने डॉक्‍युमेंट को प्रोटेक्‍ट करने के लिए पासवर्ड सेट कर सकते है।

 b) Save As :

यदि आप पहले से क्रिएट फाइल को दूसरे नाम से या दूसरे फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो Save As कमांड का उपयोग करें।

 c) Open (Ctrl+O):

पहले से क्रिएट डॉक्‍युमेंट फाइल को ओपन करने के लिए यह कमांड होती है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब एक डॉयलॉग बॉक्‍स ओपन होता है, जिसमें आपको अपने फाइल का पाथ देता है। फिर Open बटन पर क्लिक करना होता है।

 d) Close :

बिना एमएस वर्ड क्‍लोज किए ओपन फाइल को क्‍लोज करने के लिए इस कमांड का उपयोग करें।

 e) Info :

इसमें करंट डॉक्यूमेंट से संबंधित निम्‍न जानकारी होती है –

i) Product Activation : इसमें Office 2010 के लाइसेंस की जानकारी होती है।

ii) Permission : दूसरे यूजर्स से अपने फाइल को प्रोटेक्‍ट करने के लिए यहाँ आप एक पासवर्ड सेट कर सकते है। लेकिन याद रहे की अगर आप यह पासवर्ड भूल गए तो इस पासवर्ड को पुनः प्राप्त नही कर सकते।


 f) Recent :

यहाँ पिछली बार ओपन किए डॉक्‍यूमेंट फाइलों की एक लिस्‍ट होती है, जिनपर क्लिक करने से आप तुरंत वे फाइलें ओपन कर सकते है।

 g) New (Ctrl+N):

इस कमांड को उपयोग एक ब्‍लैंक डॉक्‍यूमेंट क्रिएट करने के लिए होता है। इसके साथ ही यहाँ कई टेम्प्लेट्स भी होते है।

 h) Print (Ctrl+P):

डॉक्‍यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस कमांड का उपयोग होता है। इसमें निचें के ऑप्‍शन होते है –

i) Print : इस बटन पर क्लिक करने पर फाइल को प्रिंट करने के लिए भेज दिया जाता है।

ii) Copies : यहाँ से आप इस डॉक्‍यूमेंट की कितनी कॉपीज़ प्रिंट करनी है यह तय कर सकते है।

iii) Printer : यहाँ आपके पीसी पर इंस्‍टॉल प्रिंटर कि लिस्‍ट होती है, जिसमें से आपको प्रिंटर सिलेक्‍ट करना होता है।

iv) Settings : यहाँ इस फाइल के कौनसे पेजेस को प्रिंट करना है, यह तय कर सकते है।


4) Quick Access Toolbar:

Office बटन के राइट साइड में Quick Access Toolbar होता है, जिसमें हमेशा इस्‍तेमाल होने वाले आइटम के बटन होते है। उदा, Save, और Undo या Redo बटन। इस टूलबार में और बटन्‍स को एड करने के लिए इसके राइड साइड के छोटे ऐरो पर क्लिक करें‍।

 5) The Status Bar

स्‍टेटस बार विंडो के निचे स्थित होता है और इसमें वर्तमान पेज नंबर, सेक्‍शन, डॉक्युमेंट्स में कुल शब्‍दों की संख्‍या आदि डिस्‍प्‍ले होता है। इस बार पर राइट क्लिक कर आप अन्‍रू ऑप्‍शन सिलेक्‍ट कर सकते है।


5) Zoom Slider

विंडो के राइट कॉर्नर में स्‍टेटस बार पर यह Zoom slider होता है। डॉक्युमेंट को अलग अलग जूम के परसेंटेज देखने के लिए प्‍लस या माइनस बटन पर क्लिक करें।


6) Document View Buttons

Zoom Slider के लेफ्ट साइड में Document View बटन्‍स होते है। अपने डॉक्‍युमेंट को Print Layout, Full Screen, Web Layout, Outline या Draft में देखने के लिए आप इनमेंसे किसी एक पर क्लिक कर सकते है।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer D

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान

Answer C

65. IMAC एक प्रकार का है ?

(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर

Answer A

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब

Answer C

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

Answer D

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी

 Answer D

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

 Answer B

72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC

Answer C

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache

 Answer A

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज

Answer B

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस

Answer A

76. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?

(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14

Answer B

77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer (character Printer)

78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क

Answer A

79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर

Answer B

80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?

(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display

 Answer A







Thursday 24 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान




41. E.D.P क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Answer D

42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को
(D) ये सभी

Answer  C

43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Answer D

44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

Answer C

45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स

Answer B

46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Answer D

47. ATM क्या होता हैं ?

(A) बिना स्टाफ के, नकदी देन
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है

Answer B

49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C) प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer C

50. प्रथम गणना यंत्र है ?

(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी

Answer C



51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन

Answer C

52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (जोसेफ मेरी.)

54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल

Answer C

55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक

Answer A

56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?

(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर

 Answer A

57. CRAY क्या है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer C

59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995

Answer C

60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) आर्यभट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध

Answer B




Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...