Tuesday 29 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


141. बिट किसका का लघु रूप है ?
(A) मेगाबाइट
(B) बाइनरी लैंग्वेज
(C) बाइनरी डिजिट
(D) बाइनरी नंबर
Answer C

142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
(A) 64
(B) 16
(C) 8
(D) 512
Answer C

143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) ये सभी
Answer A

144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
(A) 4096
(B) 1024
(C) 612
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 8
Answer C

146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(A) अल्फा सिस्टम
(B) नंबर सिस्टम
(C) बाइट सिस्टम
(D) कोडिंग सिस्टम
Answer D

147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मेगाबाइट
(D) फाइल
Answer B

148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
(A) एक विशेष सीडी
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक प्रकार का सर्किट
(D) एक कंप्यूटर गेम
Answer C

149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
(A) डिजिटल डाटा
(B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा
(D) वाट्स डाटा
Answer A

150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क
(D) यूटिलिटी
Answer D

151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) बाइट
(B) बग
(C) यूनिट प्रॉब्लम
(D) प्रोग्रामिंग एरर
Answer B

152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट
Answer B

153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
(A) टेस्टिंग
(B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग
(D) रनिंग
Answer B

154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर
Answer B

155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer A

156. इसमें विषम शब्द है ?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
Answer B

157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
Answer C

158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
Answer D

159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
Answer A

160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी

Answer A


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...