Thursday 31 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)
Answer B

172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम
Answer A

173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
(A) प्रोग्राम कोड
(B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड
Answer A

174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
(A) इंटरप्रिंटर
(B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन्स
Answer A

175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग
Answer C

176. POST का पूरा नाम क्या है ?
(A) Program On Self Test
(B) Program On System Test
(C) Power On Self Test
(D) Power On System Test
Answer C

177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
(A) ओपन सोर्स
(B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर
(D) हिडेन टाइप
Answer A

178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
Answer A

179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
(A) डेस्कटॉप
(B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड
(D) नोड
Answer B

180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
(A) मेश
(B) रिंग
(C) बस
(D) स्टार
Answer C

181. नियमों का एक सेट है ?
(A) डोमेन
(B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर
(D) प्रोटोकॉल
Answer D

182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
(A) ट्री
(B) स्टार
(C) मेश
(D) रिंग
Answer C

183. किसका लघु रूप है ?
(A) लार्ज एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नोड्स
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
Answer D

184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
(A) नेटवर्क सर्वर
(B) डेस्कटॉप
(C) नेटवर्क स्विच
(D) नेटवर्क स्टेशन
Answer A

185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) URL
(B) एंकर
(C) रेफरेन्स
(D) हाइपरलिंक
Answer D

186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
(A) CC
(B) टू
(C) सब्जेक्ट
(D) कन्टेन्ट्स
Answer C

187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूजग्रुप
(B) बैकबोन
(C) यूजनेट
(D) स्पैम
Answer D

188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी
Answer B

189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) झारखण्ड
Answer B

190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language

Answer A

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...