Sunday 20 August 2017

History Of Computer ( कंप्यूटर का इतिहास )


History Of Computer ( कंप्यूटर का इतिहास )



कंप्यूटर शब्द की उत्पति अंग्रेज़ी भाषा के कम्प्यूट शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना अतः कम्प्यूटर का विकास गणितिय गणनाओं के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है सबसे पहले कंप्यूटर का आविष्कार 600 ईसा पहले गिनतारे का विकास मेसोपुटामिया में हुआ, इसी प्रकार Calculator का आविष्कार 17वीं शताब्दी के शुरुआत में डानन नेपियर ने किया था जिसका उपयोग गणितिय गणनाओं हेतु किया गया था. इसके बाद 1671 में ब्रान गोट फ्राइड में गणना करने वाले कैलकुलेटर का आविष्कार किया. 1942 में बेब्ज पास्कल ने यांत्रिक कैलकुलेटर बनाया जिसे पास्कलिंग कहा गया यह कैलकुलेटर सिर्फ 6 व्यकित्यों के बराबर गणना कर सकता था.

कंप्यूटर का इतिहास

एबेकस (abacus)



Abacus शब्द जो है वो ग्रीक शब्द ‘abax’ से आया है और जिसका मतलब होता है “calculating board” और पहला जो Abacus था वो चीन में आज से 500 ईसा पूर्व में बनाया गया था या यूँ कहे की आविष्कार हुआ था और जिस तरह के Abacus को आज हम जानते है जो कि उसका ही एक सुधरा हुआ रूप है उसे चीन में करीब सन 1300 में इस्तेमाल किया गया था | आज भी अबेकस का इस्तेमाल गणित की समस्याओं को सुलझाने में इस्तेमाल किया जाता है और सबसे अधिक जिन जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है वो है चीन , जापान और रूस | यह एक रोचक जानकारी है कि उन देशो में आज भी इसका इस्तेमाल व्यापक तौर पर होता है |

अबेकस एक ऐसा शब्द है जो ग्रीक शब्द “अबेक्स” से आया है जिसका मतलब होता है “ गणक बोर्ड” |यह एक ऐसा ऐसा यंत्र है जिसका इस्तेमाल जोड़ , घटाव , गुना और भाग से लेकर कुछ जटिल गणित की समस्याओं को सुलझाने में भी किया जा सकता है |इसे दुनिया के पहले कंप्यूटर या कंप्यूटर की प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में भी जाना जाता है |इसे आज भी बहुत से एशियाई देशो में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है |

महत्वपूर्ण इस्तेमाल – इसका इस्तेमाल “ मेंटल मैथ “ को विकसित करने में किया जाता है और वो यह है कि शुरू शरू में अबेकस के इस्तेमाल को करते हुए अबेकस के ब्लॉक्स सीखने वाले के दिमाग में याद हो जाते है और फिर वह Abacus के तकनीक का इस्तेमाल दिमाग में ही करते हुए गणित की समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है |

पास्कल कैलकुलेटर (pascal calculator) or pasclain


पास्कल का कैलकुलेटर (जिसे अंकगणित मशीन या पास्कलिन भी कहा जाता है) एक यांत्रिक कैलकुलेटर है जिसे 17 वीं सदी की शुरुआत में ब्लेज़ पास्कल द्वारा आविष्कार किया गया था। पास्कल को रूऑन में कराए जाने वाले पर्यवेक्षक के रूप में अपने पिता के काम के लिए जरूरी परिश्रमी अंकगणितीय गणना द्वारा एक कैलकुलेटर विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया था। [2] उसने मशीन को दो नंबरों को जोड़ना और घटाना और दोहराया या घटाव के माध्यम से गुणा और विभाजन करने के लिए डिज़ाइन किया।


एनालेटिकल इंजन ( analytical engine )




1801 मे जोसफ मेर्री जेक्वार्ड  ने स्वचालित बुनाई मशीन का निर्माण किया . इसमें धातु के प्लेट को छेदकर पंच किया गया था और जो कपडे की बुनाई को नियंत्रित करने मे सक्षम था.

1820 मे एक अंग्रेज अविष्कारक चार्ल्स बैबेज ( charles babbage ) ने डिफरेंस engine तथा बाद मे एनालेटिकल इंजन ( analytical engine ) बनाया. चार्ल्स बैबेज के कांसेप्ट का उपयोग क्र पहला कंप्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया. इसी कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जन्मदाता ( father of computer )कहा जाता है. अगस्टा ने ही एक पहला demonstration program लिखा और उनके बाइनरी अर्थमेटिक के योगदान को जान वान  newmen  ने आधुनिक कंप्यूटर के विकास के लिए उपयोग किया तथा बाइनरी प्रणाली का अविष्कार किया इसीलिए अगस्टा को प्रथम प्रोग्रामर भी कहा जाता है.


herman hollerth and punch card


           
  1880 के लगभग hollerth ने पंच card का निर्माण किया जो आज के कंप्यूटर card की तरह होता था.


प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर,

ENIAC (electronic numerical integrated and calculator)





1942 हॉवर्ड university के एच्  आइकन ने एक कंप्यूटर का निर्माण किया. यह कंप्यूटर mark 1 आज के कंप्यूटर का prtotype था. 1946 मे ENIAC का निर्माण हुआ. जो पूर्णतया इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था और जिसका निर्माण pennsylvania university के J . PRECPER ECKERT और जॉन MUCHLY ने किया था.

EDSAC



यह कैम्ब्रिज university मे विकसित किया गया था

 UNIVAC -1



इसे universal automatic computer भी कहते है यह 1951 मे trading के लिए उपलब्ध प्रथम था इसमें कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के गुण समाहित थे.








No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...