Friday 25 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM

Answer A

82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी

Answer C

83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

(A) बारकोडस
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड

Answer A

85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन

 Answer D

87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?

(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी

Answer A

88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली

Answer B

89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

Answer D

90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM

 Answer B

92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

(A) बाहरी
(B) भीतर
(C) सहायक
(D) ये सभी

 Answer B

93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B

Answer A

94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य

Answer D

95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM
(B) DRAM
(C) FLASH
(D) SRAM

Answer A

96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer

Answer A

97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क

Answer A

99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी

Answer C

100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट

Answer C






No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...