Tuesday, 17 July 2018

MP CURRENT SERIES 2018


1 इंटरनेशनल इंडस्‍ट्री में सराहनीय के लिए ‘’ मध्‍यप्रदेश रत्‍न ‘’ से किसे सम्‍मानित किया गया
उत्‍तर दिव्‍यांका त्रिपाठी

2 मध्‍यप्रदेश सरकार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के लिए नए कुलपति किसे नियुक्‍त किया गया है
उत्‍तर जगदीश जगने

3 विक्रमादित्‍य अलंकरण 2018 से किसे सम्‍मानित किया गया है
उत्‍तर अभीजीत भट्टाचार्य

4 कुमार गंधर्व समारोह जो 8-9 अप्रैल को देवास में सम्‍पन्‍न किसे कुमार गंधर्व पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है
 उत्‍तर श्री नीलाद्री कुमार

5 मप्र के कुछ जिलों में घर पहुंच चिकित्‍सा सेवा प्रारंभ की गई टोल फ्री सेवा है
उत्‍तर 10 जिलों में नम्‍बर 1962

6 65 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में मध्‍यप्रदेश के दो शीर्षस्‍थ फिल्‍म निर्देशकों के नाम क्‍या है
उत्‍तर राजेंद्र जांगले जी को भोपाल  और
    अवनी सिंह को जबलपुर

7 राष्‍ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन मप्र में कहां किया गया
उत्‍तर मंडला के रामपुर 24 अप्रैल को

8 भारत के राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद बाबा भीमराव अंबेडकर की कौन सी जंयती में 14 अप्रैल को महु इंदौर में शामिल हुए
उत्‍तर 127 वीं जयंती

9 आयकर विभाग ने मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ  के लिए अंबेसडर किसे नियुक्‍त किया गया है
उत्‍तर नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी

10 कुंडालिया डैम का निर्माण मध्‍यप्रदेश के किस जिले में किया जा रहा है
उत्‍तर आगर मालवा के नलखेडा तहसील में

11 28 वीं राष्‍ट्रीय खेलों स्प्रिंट चैंपियनशिप 2018 में मध्‍यप्रदेश के खिलाडियों ने कुल कितने पदक हासिल किए
उत्‍तर 77  स्‍वर्ण 44

12 22 जनवरी 2018 को एकात्‍म यात्रा कहां से प्रारंभ कि गई
उत्‍तर उज्‍जैन से प्रारंभ और खंडवा में समापन आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति स्‍थापित

13 मध्‍यप्रदेश में सघन टीकाकरण में कितने जिले शामिल है
उत्‍तर 14 जिले शामिल हैं

14 नर्मदा जयंती कब मनाई गई
उत्‍तर 24 जनवरी को

15 पंडित खुशीराम शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्‍थान स्थित है
उत्‍तर भोपाल में

16 खनिज विभाग की स्‍टार रेटिंग बेवसाइट का शुभारंभ कब किया गया
उत्‍तर 17 जनवरी 2018 को
खनिज मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ला

17 मध्‍यप्रदेश माताटीला बोर्ड  का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया
उत्‍तर रामदयाल प्रजापति

18 मारूखेडी महादेव मंदिर जिले में स्थित है
उत्‍तर मंदसौर

19 बसई मेले का आयोजन किस जिले में किया गया है
उत्‍तर दतिया जिले में 20 जनवरी 2018

20 मध्‍यप्रदेश के लोकायुक्‍त जस्टिस कौन है
उत्‍तर नरेश गुप्‍ता

21 पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय परिसर का शुभारंभ किस जिले पर किया जा रहा है
उत्‍तर दतिया और इसके साथ बुन्‍देलखंड क्षेत्र में पत्रकारिता प्रशिक्षण की आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा

22 हाल ही में मिनी स्‍मार्ट सिटी के लिए किन दो जिले के नामों की घोषणा की गई है
उत्‍तर सीधी और गंजबासौदा

23 एशिया कप में चैम्पियन बनी मध्‍यप्रदेश की मुस्‍कान किरार का संबंध किससे है
उत्‍तर तीरंदाजी से

24 मप्र में तीन दिवसीय संगीत समारोह राग अमीर का आयोजन रवीन्‍द्र नाटय गृह में किया गया है वह कहां स्थित है
उत्‍तर इंदौर में 12 मार्च से 3 दिवसीय संगीत समारोह

25 मप्र में ऑनलाईन रेत खनिज की बुकिंग के लिए खनिज साधन मंत्री ने किस पोर्टल का शुभारंभ किया
उत्‍तर ऑनलाईन सेण्‍ड पोर्टल
खनिज मंत्री  राजेंद्र शुक्‍ला

26  मुख्‍यमंत्री ने समय विकास की श्रेणी में प्रगतिशील जिले का पुरस्‍कार किस  जिले को दिया है
उत्‍तर रीवा जिेले को    इण्डिया टुडे के सर्वे के आधार पर

27 पं दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि विज्ञान प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार से कौन सा जिला सम्‍मानित हुआ है
उत्‍तर दतिया जिला 

28 राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना से मप्र की कितनी मंडियों को जोडा गया है
उत्‍तर 58 मंडियों को ई नाम ट्रेडिंग पोर्टल से जोडा गया

29 मप्र की नवनियुक्‍त राज्‍यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल  ने गुजरात राज्‍य की प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री के रूप में कब शपथ ली
उत्‍तर  22 मई 2014 से 7 अगस्‍त 2016 तक रही
     ये राज्‍यसभा सदस्‍य 1994 – 98 तक रही

30 पोषण विकार पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन न्‍यूट्रिकॉन 2018 का आयोजन कहां किया गया
उत्‍तर भोपाल में

31 फ्रेण्‍डस ऑफ एम पी की शुरूआत मप्र में कब से शुरू हुआ
उत्‍तर फरवरी 2015 से इंदौर में सम्‍पन  (हाल ही में इंदौर में संपन्‍न हुआ इसका उद्देश्‍य उन लोगों के लिए एक फोरम तैयार करना है जो मप्र के मूल के हो और जिन्‍होंने दूसरे देशों  में विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान और वित्‍तीय क्षेत्र में ख्‍याति अर्जित की हो )

32  सीएम   द्वारा  108 जीवन मंत्र का विमोचन किया गया यह पुस्‍तक किसकी है
उत्‍तर  वरिष्‍ट पत्रकार ओमप्रकाश मेहता की पुस्‍तक 

33 रायसेन जिले में बने तितली पार्क में कितनी प्रजातियों की तितलियां है
उत्‍तर 65 प्रकार की प्रजातियॉं और 3 हेक्‍टेयर में फैला हुआ है रायसेन के गोपालपुर में

34 मप्र सर्वाधिक क्षेत्र में जैविक खेती करने वाला पहला राज्‍य बना है तथा कितने क्षेत्र में जैविक खेती की जा रही है
उत्‍तर 1 लाख 48 हजार हैक्‍टेयर

35 महर्षि अरविन्‍द स्‍मृति समारोह का आयोजन किस जिले में किया गया
उत्‍तर देवास

36 दृष्टि विद्याथिर्यों के लिए पहले ई लाइब्रेरी की शुरूआत की
उत्‍तर जबलपुर ( 500 किताबें ऑफलाईन और 3400 किताबें ऑनलाईन )

37 स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स जो रीवा में बनाया जायेगा इसके लिए कितनी राशि मंजूर की गई है
उत्‍तर 10 करोड और 10 एकड क्षेत्र पर

38 अभी हाल ही में बांधवगढ राष्‍ट्रीय उद्यान की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई है
उत्‍तर 50 वीं

39 मध्‍यप्रदेश की किस नगर पालिका को हुडको पुरस्‍कार से सम्‍मानित कियाा गया है
उत्‍तर झाबुआ नगर पालिका को

40 रीवा में दूसरे औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण कहां पर होगा
उत्‍तर गुढ बायपास 125 करोड रू की राशि मंजूर की गई है

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...