Sunday, 10 June 2018

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD Group2(Sub Group 4)Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 9th January 2017, 09:00 AM


1 तानसेन के मकबरा --- में स्थित है
उत्‍तर ग्‍वालियर

2 हमारे भारतीय रूपये के लिए नया प्रतीक किसने डिजाइन किया है
उत्‍तर उदय कुमार धर्मलिंगम

3 ---- की सीमा तीन ओर से हरियाणा एवं पूर्व में उत्‍तर प्रदेश से लगी है
उत्‍तर दिल्‍ली

4 मध्‍यप्रदेश की अब तक की एकमात्र महिला मुख्‍यमंत्री --- है
उत्‍तर उमा भारती

5 मध्‍यप्रदेश का राजकीय फल है
उत्‍तर आम

6 केन्‍द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्‍थान --- में स्थित है
उत्‍तर भोपाल

7 अमर्त्‍य कुमार सेन एक बंगाली हैं
उत्‍तर अर्थशास्‍त्री

8 मध्‍यप्रदेश मे एकमात्र सिंधी समाचार पत्र है
उत्‍तर फर्ज़

8 टेस्‍ट कि्रकेट में हैट्रिक लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज --- हैं
उत्‍तर हरभजन सिंह

10 भारत का राष्‍ट्रीय पशु है
उत्‍तर बाघ

11 भारत के ध्‍येयवाक्‍य ‘’ सत्‍यमेव जयते’’ का अर्थ है
उत्‍तर सत्‍य की ही जीत होती है

12 2011 की जनगणना के अनुसार ---- की साक्षरता दर उच्‍चतम है
उत्‍तर केरल

13 ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है
उत्‍तर पी.वी. सिंधु

14 विश्‍व का सर्वाधिक चाय उत्‍पादक क्षेत्र है
उत्‍तर असम

15 सबसे छोटा महाद्वीप कौन है
उत्‍तर ऑस्‍ट्रेलिया

16 प्रसिद्ध बाघ गुफाएं , मध्‍य प्रदेश के --- जिले में स्थित हैं
उत्‍तर धार

17 नेहरू स्‍टेडियम --- में स्थित है
उत्‍तर इंदौर

18 मध्‍य प्रदेश की किस नदी पर बरगी बांध स्थित है
उत्‍तर  नर्मदा

19 ---- ने पल्‍सर नेविगेसन सैटेलाइट XPNAV 1 को सफलतापूर्वक लॉंच किया है
उत्‍तर चीन

20 ओलंपिक पदक जितनेवाला प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाडी है
उत्‍तर साइना नेहवाल

21 भारतीय स्‍टेट बैंक ने श्रीलंका में अपनी सेवाओं के --- वर्ष मनाए हैं
उत्‍तर 150

22 इन राष्‍ट्रीय उद्यानों में से कौन सा, मध्‍यप्रदेश में नहीं है
उत्‍तर गिंडी राष्‍ट्रीय उद्यान

23 भारतीय कबड्डी टीम ने 2016 का कबड्डी विश्‍व कप जीतने के लिए फाइनल में किस देश की टीम को हराया
उत्‍तर ईरान

24 भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 2016 के एशियाई पुरूष हॉकी चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में किस देश की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती
उत्‍तर पाकिस्‍तान

25 हिमालय का सबसे लंबा ग्‍लेशियर है
उत्‍तर सियाचिन


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...