1 प्राय: ‘’
सिक्किमीज़ स्त्राइपर’’ से उपनामित किये जाते हैं
उत्तर बाइचुंग भूटिया
2 भारत में हीरे का सबसे बड़ा भंडार --- में है
उत्तर मध्यप्रदेश
3 कावेरी नदी किस राज्य से उत्पन्न होती है
उत्तर कर्नाटक
4 भारतीय रिजर्ब बैंक को राष्ट्रीयकृत कब किया गया
था
उत्तर 1 जनवरी 1949
5 कि्रकेट में चपाती शॉट --- का ट्रेडमार्क शॉट है
उत्तर रवि शास्त्री
6 भारतीय शास्त्रीय संगीत का --- घराना आमिर खान
द्वारा स्थापित किया गया था
उत्तर इंदौर
7 भारतीय रक्षा सेवाओं में सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार
कौन सा है
उत्तर परम वीर चक्र
8 महाबलीपुरम, विश्व के
वास्तुशिल्पीय में से एक है जो – के तट पर स्थित है
उत्तर बंगाल की खाड़ी
9 भोपाल में हवाई अड्डे का नाम है
उत्तर राजा भोज अंतरराष्ट्रीय अड्डा
10 केन्द्र सरकार ने 500 तथा 1000 के नोटों को
अवैध घोषित कर दिया यह ---- के द्वारा अपने संबोधन के दौरान किया गया
उत्तर प्रधानमंत्री
11 कैलाश सत्यार्थी ने --- आंदोलन की स्थापना की
उत्तर बचपन बचाओ
12 विस्तार क्षेत्र के अनुसार नियंत्रित किया जाने
वाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह --- बंदरगाह है
उत्तर विशाखापट्नम
13 इंटरनेट के माध्यम से लाइव चैट पर नागरिकों से
बातचीत करने वाले पहले भारतीय राजनीतिज्ञ थे
उत्तर नरेंद्र मोदी
14 25 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस मनाया जाता
है, जोकि---- का जन्म दिवस
है
उत्तर अटल बिहारी वाजपेयी
15 ---- को ‘’ झॉंसी की
रानी’’ कहा जाता है
उत्तर रानी लक्ष्मीबाई
16 --- को ‘’ आधुनिक
मीरा ‘’ के रूप में भी जाना जाता है
उत्तर महादेवी वर्मा
17 भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसम्बर को
--- के जन्मदिवस पर मनाया जाता है
उत्तर श्रीनिवास रामानुजन
18 2011 की जनगणना के अनुसार देश का दूसरा सबसे कम
आबादी वाला राज्य है
उत्तर मिजोरम
19 मेघालय, मणिपुर
एवं त्रिपुरा राज्यों को --- में बनाया गया
उत्तर 1972
20 निम्न में से किसे यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ
इंडिया लिमिटेड UCIL के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक
सीएमडी पद पर नियुक्त किया गया है
उत्तर सी.के. अस्नानी
21 ‘’मानव कंप्यूटर ‘’ के नाम से विख्यात है
उत्तर शकुंतला देवी
22 पैरालिम्पिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले
भारतीय पैरालिम्पियन ---- हैं
उत्तर देवेंद्र झाझरिया
23 किस देश ने 5 नवंबर, 2016 को बाढ़ के कारण आपातकाल की घोषणा की
उत्तर मैक्सिको
24 भोज --- राजवंश का एक भारतीय राजा थे
उत्तर परमार
25 इन मुख्यमंत्रियों में से किसने दूसरे कार्यकाल
में सेवा नहीं दी
उत्तर उमा भारती
No comments:
Post a Comment