1 मध्य प्रदेश के किस जिले मे ‘’ भारतीय विज्ञान शिक्षा
एवं अनुसंधान संस्थान ‘’ स्थित है
उत्तर भोपाल
2 सिंध नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से
उद्गमित होती है
उत्तर विदिशा
3 तांबा अयस्क की सर्वाधिक मात्रा भारत
के किस राज्य में उपस्थित है
उत्तर राजस्थान
4 त्रिवेणी किसकी सहायक नदी है
उत्तर वैनगंगा
5 आपदा प्रबंध संस्थान मध्यप्रदेश के
किस जिले में स्थित है
उत्तर भोपाल
6 भारत में पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय
कहॉं स्थित है
उत्तर जबलपुर
7 भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन सा
है
उत्तर डिबरूगढ़ से कन्याकुमारी तक
8 राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत के किस शहर में स्थित है
उत्तर हैदराबाद
9 भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य
कौन सा है
उत्तर उत्तर प्रदेश
10 केसरिया रंग भारत के झंडे में क्या
दर्शाता है
उत्तर साहस और शक्ति
11 भारत में ‘’ गोदावरी ‘’ नदी का उद्गम स्थल है
उत्तर ब्रह्मगिरि पर्वत
12 माजुली द्वीप किस नदी पर स्थित है
उत्तर ब्रहृमपुत्र
13 किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से
कलकत्ता विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया था
उत्तर वुड्स डिस्पैच
14 कमजोर के उत्थान के लिए उनके अभियान
ने ब्राहृमण विरोधी आंदोलन का रूप ग्रहण कर लिया था वह कौन हैं
उत्तर ज्योतिबा फुले
15 साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा बहिष्कार
क्यों किया गया था
उत्तर यह भारतीय प्रतिनिधित्व के बिना
एक पूर्ण श्वेत आयोग था
16 निम्न में से कौन सा भारत का राष्ट्रीय
गान है
उत्तर जन गण मन अधिनायक
उत्तर न्यूयार्क
उत्तर काला सागर ब्लेक सी
19 आकार अनुसार दुनिया में सबसे छोटा देश
कौन सा है
उत्तर वेटिकन सिटी
20 विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है
उत्तर सुंदरबन डेल्टा
21 जून 2015 में, विश्व स्वास्थ्य
संगठन ने भारत को किस संग्रमण से मुक्त घोषित किया
उत्तर मातृ एवं नवजात टिटनेस
22 निम्नलिखित में से किस दिन को
अंर्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है
उत्तर 1 मई
23 हाल ही में किस बैंक ने एमवीजा नामक एक मोबाइल भुगतान सेवा शुरू की है
उत्तर आईसीआईसीआई बैंक
24 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किस
शहर में किया जायेगा
उत्तर डरबन
उत्तर सच्चिदानंद सिन्हा
26 प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना
किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी
उत्तर बी आर अम्बेडकर
उत्तर कनाडा
28 ‘’ डेथ ऑफ प्रेसिडेंट ‘’ पुस्तक
के लेखक कौन है
उत्तर विलियम मन्चेस्टर
29 ‘’ रामचरितमानस’’ नामक उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया
उत्तर तुलसीदास
उत्तर विष्णु शर्मा
No comments:
Post a Comment