Sunday, 10 June 2018

Samagra Samajik Suraksha Vistar Adhikari - 2017 Madhya Pradesh GK


SSVA PAPER 1

1 बी फॉल कहॉं स्थित है
उत्‍तर पचमढ़ी

2 14 वी शताब्‍दी मालवा क्षेत्रीय साम्राज्‍य स्‍थापित हुआ था, इसकी राजधानी क्‍या थी
उत्‍तर मांड़

3 मध्‍यप्रदेश खेल और युवा कल्‍याण के निदेशालय ने निम्‍नलिखित पुरस्‍कारों में से कौन सा प्रस्‍तुत नहीं किया है
उत्‍तर वशिष्‍ट पुरस्‍कार

4 मध्‍यप्रदेश सरकार ने खुशी आय सूचकांक के विकास में सहयोग करने के लिए निम्‍नलिखित में से कौन से आईआईटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए है
उत्‍तर आईआईटी खड़गपुर

5 वर्ष 2016-17 मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा कालिदास सम्‍मान किसे दिया गया है
उत्‍तर बंसी कौल

6 दिल्‍ली और गुजरात के बीच समृद्ध व्‍यापार के कारण मध्‍ययुगीन समय में ---- एक महत्‍वपूर्ण शहर बन गया था वहां मध्‍यप्रदेश के कौन से शहर के बारे में बात की जा रही है
उत्‍तर सिरोंज

7 मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा प्रसिद्ध तुलसी पुरस्‍कार निम्‍न क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में दिया जाता है
उत्‍तर लोक कला

8 मध्‍यप्रदेश की राज्‍य सरकार ने मध्‍य भारत की किस नदी में रेत खुदाई पर अनिश्चित प्रतिबंध लगा दिया है
उत्‍तर नर्मदा

9 मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित स्‍थानों में से किस स्‍थान पर कुमार गंधर्व समारोह का आयोजन किया जाता है
उत्‍तर देवास

10 मध्‍य प्रदेश के निम्‍न शहरों में से कौन से शहर को ‘’ मीट लवर्स पैराडाइस’’ कहा जाता है
उत्‍तर भोपाल

11 मध्‍य प्रदेश के एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान कौन हैं
उत्‍तर नमन ओझा

12 वित्‍त और वाणिज्यिक करों के लिए मध्‍य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कौन है
उत्‍तर जयंत मलैया

13 भारत ने कौन से बैंक के साथ प्रथम ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं जिसके अंतर्गत मध्‍य प्रदेश में जिला सड़कों के विकास ओर उन्‍नयन के लिए 350 मिलियन अमरीकी डालरका उपयोग किया जाएगा
उत्‍तर न्‍यू डेवलपमेंट बैंक, ब्रिक्‍स बैंक

14 भारत में कौन से वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य राष्‍ट्रीय उद्यान ने प्रथम बार आधिकारिक तौर पर भूरसिंह बारहसिंगा नामक एक मैस्‍कॉट अपनाया है
उत्‍तर कान्‍हा  नेशनल पार्क

15 मध्‍य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करने वालों पुरस्‍कृत वालों को पुरस्‍कृत करने के लिए ---- के  नाम पर एक पुरस्‍कार की स्‍थापना की है
उत्‍तर अरूणा शॉनबाग

16 लाल सिंह आर्य मध्‍य प्रदेश के आदिवासी कल्‍याण और अनुसूचित और अनुसूचित जाति कल्‍याण मंत्री हैं वह कौन से निर्वाचन  क्षेत्र से सम्‍बंधित है
उत्‍तर गोहद

17 मध्‍यप्रदेश में माखनलाल चतुर्वेदी समारोह शहर में आयोजित किया जाता है
उत्‍तर जबलपुर

18 मध्‍य प्रदेश में 2016 में पर्यटन पर ब्रिक्‍स कन्‍वेंशन कहॉं आयोजित किया गया था
उत्‍तर खजुराहो

19 मध्‍य प्रदेश के कौन से स्‍थान को नृत्‍य के महोत्‍सव के लिए जाना जाता है
उत्‍तर खजुराहो

20 मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य में पदोन्‍नति में आरक्षण को असंवैधानिक कहा है यह राय उच्‍च न्‍यायालय की एक बेंच ने दी थी , इसकी अध्‍यक्षता किसके द्वाराकी गई थी
उत्‍तर मुख्‍य न्‍यायाधीश ए.एम.खानविलकर

21 मध्‍य प्रदेश का प्रसिद्ध कपड़ा कौन सा है जिसका आगमान का पता 1305 ईसवी में अलाउद्धीन खिलजी से लगाया जा सकता है
उत्‍तर चंदेरी

22 निम्‍नलिखित में से कौन सा क्रिकेट स्‍टेडियम ग्‍वालियर में स्थित है
उत्‍तर रूपसिंह क्रिकेट स्‍टेडियम

23 मुकुंदपुर में दुनिया का पहला व्‍हाईट टाइगर सफारी का उद्धाटन किया गया है , यह मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्‍तर सतना

24 मध्‍य प्रदेश के किस शहर को झीलों का शहरकहा जाता है
उत्‍तर भोपाल

25 मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा उर्दू साहित्‍य में काम करने के लिए कौन सा पुरस्‍कार दिया जाता है
उत्‍तर इकबाल सम्‍मान


SSVA PAPER 2

1 प्रधान मंत्री मोदी ने शौर्य स्‍मारक का उद्धाटन कहॉं किया है
उत्‍तर भोपाल

2 मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल कौन है
उत्‍तर ओम प्रकाश कोहली

3 मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है
उत्‍तर इंदौर

4 मध्‍यप्रदेश सरकार ने मध्‍य प्रदेश उच्‍च शिक्षा गुणवत्‍ता सुधार परियोजना के लिए निम्‍न में से किसके साथ 300 डॉलर मिलियन के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए है
उत्‍तर विश्‍व बैंक

5 विश्‍वका सर्वप्रथम व्‍हाईट टाइगर सफारी का उद्धाटन किस पार्क में हुआ था
उत्‍तर मुकुंदपुर जूलॉजिकल पार्क

6 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए अमरकंटक में आयोजित एक समारोह में नर्मदा सेवा मिशन का शुभारंभ किया है मध्‍य प्रदेश के किस जिले में अमरकंटक स्थित है
उत्‍तर अनूपपुर

7 नर्मदा नदी मैकाल पहाडि़यों से निकलती है तथा --- से बहकर अरब सागर में गिरती है
उत्‍तर खंभात की खाड़ी

8 मध्‍यप्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा दिया जाने वाला लता मंगेशकर पुरस्‍कार 1984 -85 में सुगम संगीत के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता का सम्‍मान करने के लिए शुरू किया गया था इसमेूं प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ --- नगद पुरूस्‍कार भी शामिल है
उत्‍तर 100000 रू

9 निम्‍नलिखित दिए गए मध्‍यप्रदेश के जिलों में से किस जिले में तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है
उत्‍तर ग्‍वालियर

10 मध्‍यप्रदेश का राज्‍य वृक्ष कौन सा है
उत्‍तर बरगद 

11 ‘’फाड़के स्‍टूडियो ‘’ म.प्र. के निम्‍नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है
उत्‍तर धार

12 कुंवर विजय शाह मध्‍य प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा के कैबिनेट मंत्री हैं वह कौन से निर्वाचन क्षेत्र से सम्‍बंधित है
उत्‍तर हरसूद 

13 प्रभात जोशी पुरस्‍कार  मध्‍यप्रदेश में किस खेल के लिए दिया जाता है
उत्‍तर मलखंभ

14 हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए किस कंपनी ने भारतीय रेलवे विकास निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है
उत्‍तर बंसल ग्रुप

15 तानसेन समारोह किस जिले मे आयोजित किया जाता है
उत्‍तर ग्‍वालियर

16 मध्‍य प्रदेश कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान आरक्षित वन बन गया
उत्‍तर भूरसिंह

17 राजा भोज, जिन्‍होंने भोपाल शहर को नाम दिया ---- पर भी शासन किया था
उत्‍तर इंदौर , धार

18 युवाओं को किस क्षेत्र में रचनात्‍कता को प्रोत्‍साहित करने के लिए कुमार गंधर्व पुरस्‍कार वर्ष 1992 -93 में स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर संगीत

19 प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल पातालकोट घाटी मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्‍तर छिंदवाड़ा

20 भारतीय वैज्ञानिकों ने 1.6 अरब वर्ष पुरानी जीवाशमें की एक जोड़ी की खोज की है उत्‍तर और मध्‍यप्रदेश के --- क्षेत्र में पाया गया यह सामग्री संरचनात्‍मक रूप से लाल शैवाल दिखता है
उत्‍तर चित्रकूट

21 मध्‍यप्रदेश सरकार  ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 2016 यात्रा के दौरान एक व्‍यापार संगोष्‍टी में --- के साथ 4 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए
उत्‍तर सिंगापुर

22 ऐसा कहा जाता है कि सम्राट अशोक की पत्‍नी --- से थी जो आज के भोपाल के उत्‍तर में स्थित एक शहर है
उत्‍तर विदिशा

23 महाकवि कालिदास ने अपनी कृति मेघदूत में निम्‍न मे से किस शहर का वर्णन किया है
उत्‍रत उज्‍जैन

24 केंद्रीय सरकार ने मध्‍य प्रदेश सहित यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पांच अतिरिक्‍त राज्‍यों में ---- टीका के विस्‍तार की घोषणा की है
उत्‍तर रोटावायरस

25 मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे
उत्‍तर न्‍यायाधीश श्री एम. हिदायतुल्‍लाह



Ssva 3 

1 2016 में निम्‍न में से किसे ली कुआन यू एक्‍सचेंज फैलोशिप से सम्‍मानित किया गया था
उत्‍तर शिवराज सिंह चौहान

2 देवी अहिल्‍या बाई पुरस्‍कार किस वर्ष में स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर 1997

3 निम्‍नलिखित में से किस जिले में मध्‍यप्रदेश का सर्वप्रथम मेगा फूड पार्क स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर खरगोन

4 मध्‍य प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्‍या में आयुध कारखाने उपस्थित है
उत्‍तर जबलपुर

5 मध्‍य प्रदेश में स्थित ‘’ मलाजखंड खदान ‘’ किस खनिज से जुड़ा है
उत्‍तर तांबा

6 इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च्र मध्‍य प्रदेश के किस जगह पर स्थित है
उत्‍तर भोपाल

7 मध्‍य प्रदेश के किस जिले में शिक्षा के दो उच्‍च संस्‍थान हैं, आईआईटी भारतीय प्रौधोगिकी संस्‍थान और आईआईएम
उत्‍तर इंदौर

8 1980 में मध्‍यप्रदेश से कौन से प्रमुख व्‍यक्ति ने बचपन बचाओ आंदोलन की स्‍थापना की थी
उत्‍तर कैलाश सत्‍यार्थी

9 मध्‍य प्रदेश के किस स्‍थान को मध्‍य प्रदेश का डेट्रोइट के नाम से जाना जाता है
उत्‍तर पीथमपुर

10 मध्‍य प्रदेश में कितने केंद्रीय विश्‍वविद्यालय स्थित है
उत्‍तर दो

11 इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय संग्रहालय  मध्‍य प्रदेश के किस जगह पर स्थित है
उत्‍तर भोपाल

12 राखी की चुनौती किसकी रचना है
उत्‍तर सुभद्रा कुमारी चौहान

13 सिहोनिया मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्‍तर मुरैना

14 साहित्‍य में रचनात्‍मक लेखन का सम्‍मान करने के लिए इकबाल पुरस्‍कार दिया जाता है
उत्‍तर उर्दु

15 सचिन तेंदुलकर ने प्रथम एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय दोहरा शतक मध्‍य प्रदेश पर किस मैदान में मारा था
उत्‍तर कप्‍तान रूप सिंह स्‍टेडियम

16 किस खेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍य खेल माना जाता है
उत्‍तर मलखंभ

17 सिंगरौली जिला कब अस्तित्‍व में आया था
उत्‍तर 24 मई 2008

18 भगोरियाउत्‍सव निम्‍न में से किस क्षेत्र में आयोजित किया जाता है
उत्‍तर झाबुआ

19 संगीत के क्षेत्र में युवाओं के बीच रचनात्‍मकता को प्रोत्‍साहित करने के लिए वर्ष 1992-93 पुरस्‍कार की स्‍थापना की गई थी
उत्‍तर कुमार गंधर्व पुरस्‍कार

20 मध्‍य प्रदेश के उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थायी बेंच निम्‍नलिखित शहरों से कहॉं उपस्थित है
उत्‍तर ग्‍वालियर

21 मध्‍यप्रदेश के कौन से जिले में एक यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल स्थित है
उत्‍तर छतरपुर , रायसेन

22 मध्‍य प्रदेश के किस हिस्‍से में दुनिया का सबसे पुराने पौधे के जीवाश्‍म पाए गए है
उत्‍तर चित्रकूट

23 डॉ. गौरीशंकर शेजवार मध्‍य प्रदेश में वन और योजना मंत्री, अर्थशास्‍त्र और सांख्यिकी मंत्री हैं वह कौन से निवार्चन क्षेत्र से सम्‍बंधित है
उत्‍तर सॉंची

24 मध्‍य प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ और परिवार कल्‍याण मंत्री कौन है
उत्‍तर रूस्‍तम सिंह

25 मध्‍य प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहम्‍मद समीर दाद किस खेल से संबंधित है
उत्‍तर हॉकी


Ssva 4


1 मध्‍य प्रदेश के प्रसिद्ध खेल व्‍यक्तित्‍व संध्‍या अग्रवाल किस खेल से संबंधित है
उत्‍तर कि्रकेट

2 मध्‍य प्रदेश के किस स्‍थान पर प्रसिद्ध सांस्‍कृतिक कार्यक्रम कालिदास समारोह आयोजित किया जाता है
उत्‍तर उज्‍जैन

3 श्री मति माया सिंह मध्‍य प्रदेश के कौन से विषय की मंत्री हैं
उत्‍तर नगरीय विकास और आवास
4 मध्‍य प्रदेश का सर्वप्रथम राज्‍य वित्‍त आयोगग कब बना था
उत्‍तर 1996-2001

5 किस नदी को मध्‍यप्रदेशकी जीवन रेखा कहा जाता है
उत्‍तर नर्मदा
6 सिंगा और दालुजी मध्‍य प्रदेश के किस क्षेत्र के लोक गीत है
उत्‍तर निमाड़

7 निम्‍न में से कौन सा मध्‍य प्रदेश पकी बोली नहीं है
उत्‍तर मैथिली

8 हिंगलाजगढ़ किला मध्‍य प्रदेश के किस जिले मे स्थित है
उत्‍तर मंदसौर

9 मध्‍य प्रदेश का राज्‍य पक्षी कौन है
उत्‍तर दूधराज

10 वैनगंगा अंत में कौनसे नदी के साथ मिलती है
उत्‍तर गोदावरी

11 खजुराहो किस वंश के लिए धार्मिक और सांस्‍कृतिक केंद्र था
उत्‍तर चंदेल वंश

12 हाल ही में मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है
उत्‍तर हेमंत गुप्‍ता

13 खरबूजा महल मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्‍तर धार

14 इंदिरा सागर बांध नदी पर बनाया गया है
उत्‍तर नर्मदा

15 बीना तेल शोधक कारखाना का उद्धाटन किस वर्ष में हुआ था
उत्‍तर 2011

16 मध्‍य प्रदेश के निम्‍नलिखित लेखक में से किसने अपने व्‍यंग्‍य लेखन ‘’ विकलांग श्रद्धा का दौर ‘’ साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार’’ प्राप्‍त किया
उत्‍तर हरिशंकर परसाई

17 प्रोजेक्‍ट आकांक्षा मध्‍यप्रदेश के किस जिले में आरम्‍भ किया गया है
उत्‍तर डिंडोरी

18 भारतीय काव्‍य के क्षेत्र में काव्‍य प्रतिभा का सम्‍मान करने के लिए वर्ष 1986-87 में ---- पुरस्‍कार स्‍थापित किया गया
उत्‍तर कबीर

19 जनगणना 2011 के अनुसार मध्‍य प्रदेश का लिंग अनुपात क्‍या है
उत्‍तर 931

20 पूर्व- ऐतिहासिक शैलाश्रय के लिए आदमगढ़ पहाडि़यॉं मध्‍य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्‍तर होशंगाबाद

21 मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पहला अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट ---- स्‍टेडियम में आरम्‍भ हुआ था
उत्‍तर ऐशबाग

22 निम्‍न में से कौन सा मध्‍य प्रदेश का सबसे ऊंचा शिखर है
उत्‍तर धूपगढ़

23 हाल ही में यह घोषणा की गयी है कि --- जिला में 1500 करोड़ रूपये की रक्षा इकाई बनायी जायेगी
उत्‍तर मुरैना

24 हाल ही में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शिवराज सिंह चौहान द्वारा कौन सी नई योजना शुरू की गयी थी
उत्‍तर आनंदम

25 मध्‍य प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिजिटल डाकिया योजना कहॉं से शुरू की है
उत्‍तर इंदौर


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...