1 मध्य प्रदेश में किस जिले का न्यूनतम
क्षेत्र है
उत्तर दतिया
2 मध्य प्रदेश के किस जिले में ‘’ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान ‘’
स्थित है
उत्तर ग्वालियर
3 मध्यप्रदेश का कौन सा जिला मिनरल प्रोसेसिंग और
पत्थरों के लिए जाना जाता है
उत्तर सागर
4 प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन म.प्र. के किस जिले से
थे
उत्तर ग्वालियर
5 तवा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के किस जिले से
होता है
उत्तर बैतूल
6 ओरछा वन्य जीव अभ्यारण्य मध्य प्रदेश के किस
जिले में स्थित है
उत्तर टीकमगढ़
7 ‘’ पलामू बाघ
संरक्षण क्षेत्र’’ भारत के किस राज्य में स्थित है
उत्तर झारखण्ड
8 चंबल नदी का उद्गम भारत के किस राज्य से होता है
उत्तर मध्यप्रदेश
9 इनमें से कौन सा भारत का राष्ट्रीय गीत है
उत्तर वंदेमातरम
10 भारत के किस राज्य को ‘’ पांच नदियों का राज्य ‘’ भी कहा जाता है
उत्तर पंजाब
11 भारत का सबसे बड़ा पशु मेला कहां आयोजित किया
जाता है
उत्तर सोनपुर बिहार
12 ‘’ कथकली ‘’ किस भारतीय राज्य का नृत्य है
उत्तर केरल
13 भारत में सबसे लंबे तट रेखा वाला राज्य कौन सा
है
उत्तर गुजरात
14 भारत एंग्लो फ्रेंच प्रतिद्वंविता की कौन सी
लड़ाई निर्णायक साबित हुई थी
उत्तर वांडीवाश की लड़ाई
15 मुस्लिम लीम द्वारा किस दिन को ‘ सीधी कार्यवाही के रूप में घोषित किया गया था
उत्तर 16 अगस्त 1946
16 टकला मकान मरूस्थल किस देश में स्थित है
उत्तर चीन
17 लंदन शहर ----- नदी
के तट पर स्थित है
उत्तर थेम्स
18 माउंट एटना ज्वालामुखी किस देश में स्थित है
उत्तर इटली
19 कौन सा देश ‘’ सूर्योदय की भूमि ‘’ के रूप में प्रसिद्ध है
उत्तर जापान
20 अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर का नाम क्या है
उत्तर माउंट किलिमंजारो
21 विश्व जनसंख्या दिवस --- को मनाया जाता है
उत्तर 11 जुलाई
22 राष्ट्रंडल के सदस्य देशों द्वारा राष्ट्रमंडल
दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर मार्च का दूसरा सोमवार
23 हाल ही में ए.आर. रहमान --- के सांस्कृतिक
राजदूत के रूप में नियुक्त किये गए है
उत्तर सेशेल्स
24 2015 में की गई संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘’ हाथ में हाथ ‘’ किन दो देशों के बीच हुई
उत्तर भारत और चीन
25 भारत के संविधान ने मौलिक कर्तव्यों को किस देश
के संविधान लिया है
उत्तर पूर्वकालिक सोवियत संघ
26 किस अधिनियम के आधार पर अंग्रेज सरकार की शक्तिया भारतीयों को सौपी गई
उत्तर भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
27 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान किसने स्वीकृत
किया
उत्तर संविधान सभा
उत्तर 42 वां संशोधन
29 ‘’ ए पैसेज टू
इंडिया’’ पुस्तक के लेखक कौन है
उत्तर ई.एम. फोस्टर
उत्तर निकोलोमैकियावेली
No comments:
Post a Comment