Tuesday, 29 May 2018

Jail Department Recruitment Exam 2015 5th December 2015, 3


1 माधव राष्‍ट्रीय उद्यान उपस्थित है
उत्‍तर शिवपुरी

2 हाल ही में किस ऑइल कंपनी ने 54 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित किया है जो गुजरात और मध्‍यप्रदेश के बीच स्थित है
उत्‍तर ऑइल इंडिया लिमिटेड

3 कांग्रेस का सातवां अधिवेशन कहां आयोजित हुआ था
उत्‍तर 1891

4 भारत विश्‍व में --- बड़ा देश है
उत्‍तर सातवां

5 भारत का अक्षांशीय विस्‍तार क्‍या है
उत्‍तर 8 डिग्री 4 मिनिट से 37 डिग्री 6 मिनिट उत्‍तर

6 भारतीय भू-भाग का दक्षिण में अंतिम बिंदु क्‍या है
उत्‍तर इंदिरा पॉइंट

7 कन्‍याकुमारी को और किस नाम से भी जाना जाता है
उत्‍तर कैप कमोरिन

8 ऑरेंज राष्‍ट्रीय उद्यान कहॉं स्थित है
उत्‍तर असम

9 भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है
उत्‍तर चिल्‍का झील

10 भारत की सबसे तेज ट्रेन कौनसी है
उत्‍तर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली और भोपाल के बीच चलने वाली(2018 गतिमान एक्‍सप्रेस सबसे तेज चलती है )

11 अधीनस्‍थ संधि स्‍वीकार करने वाला पहला शासक कौन बना
उत्‍तर हैदराबाद का निजाम

12 ज्‍योतिबा फुले के सत्‍यशोधक समाज ने 19वी शताब्‍दी मे क्‍या प्रयास किए
उत्‍तर निचली जातियों को पाखंडपूर्ण ब्राहम्‍णों और उनके अवसरवादी ग्रंथों से बचाना

13 दिवानी और निजामत की सदर अदालतों के स्‍थान पर कलकत्‍ता बॉम्‍बे और मद्रास उच्‍च न्‍यायालयों की स्‍थापना किस वर्ष में की गई थी
उत्‍तर 1861

14 स्‍वतंत्र भारत के राष्‍ट्रध्‍वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
उत्‍तर पिंगले वेंकैया

15 संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ने 2015 को क्‍या घोषित किया है
उत्‍तर अंतरराष्‍ट्रीय भूमि वर्ष

16 निम्‍नलिखित में से कौनसे देश को बौद्धिक संपदा सूचकांक 2015 में पहला स्‍थान प्राप्‍त हुआ
उत्‍तर अमेरिका

17 निम्‍नलिखित में से कोनसा देश 3 लोगों से बच्‍चे को जन्‍म देने की अनुमति देने के मामले में पहला देश बन गया है
उत्‍तर ब्रिटेन

18 मैन बुकर्स 2015 पुरस्‍कार किसने जीता है
उत्‍तर मर्लान जेम्‍स

19 भारी लागत को देखते हुए 126 विमान खरीदने की पूर्व योजना को निरस्‍त करते हुए भारत ने सिर्फ 36 राफेल लडाकू जेट खरीदने का निर्णय लिया है भारत किस देश से राफेल लडाकू जेट खरीद रहा है
उत्‍तर फ्रांस

20 राष्‍ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है
उत्‍तर 12 जनवरी

21 संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति रक्षकों के लिए अंतराष्‍ट्रीय दिवस शांति के लिए साथ-साथ थीम के साथ मनाया गया था यह कब मनाया गया था
उत्‍तर 29 मई

22 मध्‍यप्रदेश के कितने अभ्‍यारण है
उत्‍तर 25

23 विलुप्‍प्राय: गांगेय नदी डॉल्फिनों के संरक्षण के लिए स्‍तनपाइयों हेतु देश का पहला सामुदायिक शरणस्‍थल रिजर्व जल्‍द ही कहॉं स्‍थापित किया जाएगा
उत्‍तर पश्चिम बंगाल में

24 मोदी एक्‍सप्रेस बस की शुरूआत किस देश ने की है
उत्‍तर ब्रिटेन

25 अधिकार निष्‍प्रभावी करने का आदेश प्राप्‍त करने के लिए उच्‍च न्‍यायालय सवर्ोच्‍च न्‍यायालय के निम्‍नलिखित में से किस याचिका आदेश की आवश्‍यकता होती है
उत्‍तर उत्‍प्रेषण लेख

26 भारतीय संविधान के किस संशोधन की प्रस्‍तावना में दो समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष का समावेश किया गया
उत्‍तर 42 वें

27 डॉ.बी आर अंबेडकर द्वारा संविधान का हृदय और आत्‍मा किसे कहा गया था
उत्‍तर संवैधानिक सहायताओं के प्रति अधिकार

28 भारत में, एकल नागरिकता का विचार कहॉं अपनाया गया है
उत्‍तर इंग्‍लैंड

29 ‘’बिजनेस@स्‍पीड ऑफ थॉट’’ का लेखक कोन है
उत्‍तर बिल गेट्स

30 स्‍ट्रेट फ्रॉम द हार्ट पुस्‍तक के रचियता कौन हैं
उत्‍तर कपिल देव



No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...