1 लोक कवि ‘ईसुरी’ किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर
बुंदेलखंड
2
वर्धा नदी कहॉं से निकलती है
उत्तर
बैतूल
3
वसुधा पत्रिका का प्रकाशन होता था
उत्तर
जबलपुर
4
अनुसूचित जाति की जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशतता वाला जिला कौन सा है
उत्तर
झाबुआ
5 अमजद
अली खान कोन सा वाद्ययंत्र बजाते है
उत्तर
सरोद
6 ग्वालियर
का पुराना नाम है
उततर
गोपगिरी
7 मध्यप्रदेश
सर्वाधिक सीमा किस प्रदेश से लगती है
उत्तर
राजस्थान
8
भोपाल के युद्ध 1737 में पेशवा बाजीराव ने किसे पराजित किया
उत्तर
हैदराबाद के निज़ाम
9
सर्वाधिक नागरीकृत जिला हैं
उत्तर
भोपाल
10
दर्दी जल प्रपात किस नदी पर स्थित है
उत्तर
नर्मदा
11
बलमा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है
उत्तर
बैगा
12
म.प्र. में वर्तमान विपक्ष के नेता हैं
उत्तर
सत्यदेव कटारे
13
म.प्र. में कौन सा जिला अंगूरकी कृषि के लिए प्रसिद्ध हैं
उत्तर
रतलाम
14
अनूप राग किसने लिखा
उत्तर
कुमार गन्धर्व
15
1857 में इंदौर की बागी सेना का नेतृत्व किया था
उत्तर
सआदत खां
16
म.प्र. विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष हैं
उत्तर
डॉ. सीताशरण शर्मा
17
देवास जिला किस संभाग का भाग हैं
उत्तर
उज्जैन
18
प्रदेश में कितने आयुर्वेदिक महाविद्यालय हैं
उत्तर
7
19
पीलूखेड़ी ओद्योगिक केंद्र किस जिले में स्थित हैं
उत्तर
राजगढ़
20
म.प्र. में रक्षा उद्योग किस जिले में केंद्रित हैं
उत्तर
जबलपुर
21
कोरबा जनजाति की पंचायत को कहते हैं
उत्तर
मैयारी
22 कौन
सा कोयला क्षेत्र सतपुरा कोयला क्षेत्र में नहीं आता है
उत्तर
उमरिया
23
उदयगिरि की गुफाओं का निर्माण किसके काल में हुआ
उत्तर
गुप्त काल
24 पीर
बुधान का मेला कहॉं लगता है
उत्तर
शिवपुरी
25
नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड का मुख्यालय म.प्र. में कहॉं स्थित हैं
उत्तर
सिंगरौली
26
अमृता शेरगिल फेलोशिप किस क्षेत्र में दी जाती हैं
उत्तर
ललित कला
27
भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर
कविता
28 मध्यप्रदेश
साहित्यिक परिषद का मुख्यालय कहॉं स्थित है
उत्तर
भोपाल
29
निराला सृजनपीठ किस विश्वविद्यालय में स्थित हैं
उत्तर
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
30
म.प्र. में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है
उत्तर
मालवा
31
पुरास्थल नवदा टोली कहॉं स्थित हैं
उत्तर
खरगोन
32 ‘’ हँसते हैं रोते हैं ‘’ किसकी कृति हैं
उत्तर
हरिशंकर परसाई
उत्तर
रीवा
34
म.प्र. में सैनिक स्कूल स्थित हैं
उत्तर
रीवा
35
प्रभाष जोशी अवार्ड 2015 किसे दिया गया
उत्तर
हर्ष यादव
35
इनमें से किस राजा ने विदिशा को अपनी राजधानी बनाया
उत्तर
पुष्यमित्र शुंग
36 ‘हल्बा जनजाति ‘ का मुख्य निवास जिला हैं
उत्तर
बालाघाट
37
म.प्र. का एप्को संगठन किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर
पर्यावरण
38
वर्तमान में मध्यप्रदेश का कितना क्षेत्र सिंचित हैं
उत्तर
37 प्रतिशत
39 देश
के सबसे विशाल हार्टिकल्चर कॉरिडोर में एक, म.प्र. के किन दो शहरों के मध्य विकसित किया
जा रहा है
उत्तर
इंदौर-भोपाल
40
तात्या टोपे को किस स्थान पर फॉंसी दी गई
उत्तर
शिवपुरी
41 राम
रोटी योजना कब शुरू की गई
उत्तर
2010
42
चॉंदनी ताप गृह की शुरूआत हुई
उत्तर
1953
43
म.प्र. के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे
उत्तर
बी.पी. दुबे
44
जिलेटिन बनाने का कारखाना स्थित हैं
उत्तर
जबलपुर
45 मध्यप्रदेश
में फिल्म विकास निगम की स्थापना कब हुई
उत्तर
1981
46
सलमान खान का जन्म स्थान कहॉं पर है
उत्तर
इंदौर
47
लिखिंदर शब्द सम्बंधित है
उत्तर
पिथौरा भित्ति चित्र
48
ओंकारेश्वर जल विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता कितनी हैं
उत्तर
520 मेगावाट
49
राहत गढ़ का किला कहॉं स्थित है
उत्तर
सागर
50
म.प्र. के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर अधिकतम हैं
उत्तर
इंदौर
उत्तर सिद्ध बाबा
चोटी
52 सिक्योरिटी पेपर
मिल कहॉं स्थित है
उत्त्र होशंगाबाद
53 किस राष्ट्रीय
उद्यान में कृष्णमृग सर्वाधिक संख्या में पाये जाते हैं
उत्तर सतपुडा
54 अशरफी महल कहॉं
स्थित है
उततर मांडू
55 म.प्र. में पृथ्वी
का केंद्र किस जगह को माना जाता है
उत्तर मंगलनाथ उज्जैन
56 सॉफ्टवेयर कंपनी
दनफोसिस का सुपर कॉरिडोर कहॉं निर्माणाधीन है
उत्तर इंदौर
57 निम्नलिखित में
से किसे ‘’ ताई ‘’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर सुमित्रा
महाजन
58 निम्नलिखित में
से किस स्थान पर वन विद्यालय नहीं हैं ।
उत्तर धार
59 गोंड जनजातिमें ‘’ दूध लौटावा ‘’ प्रथा सम्बंधित
है
उत्तर विवाह से
60 म.प्र. की न्यूनतम
जनसंख्या वाला जिला है
उत्तर हरदा
61 मध्यप्रदेश के
महाविद्यालयों में सेमेस्टर पद्धत्ति कब लागू की गयी
उत्तर 2008-2009
62 तानसेन पुरस्कार
(1980) के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है
उत्तर 2 लाख
63 मध्यप्रदेश
समारोह कहॉं आयोजित किया जाता है
उत्तर दिल्ली
64 वेबसाइट ‘’ anmoladoption.mp.in” किस
प्रक्रिया में संबंधित है
उत्तर दत्तक ग्रहण
को आसान बनाना
65 निम्नलिखित में
से किस स्थान को ऊर्जा नगरी कहा जाता हे
उतत्र सिंगरौली
66 भारत में बांस
उत्पादन में म.प्र. का स्थान है
उत्तर दूसरा
67 देश का पहला और
दुनिया का चौथा डेटा सेंटर पार्क कहॉं बनाया जाना प्रस्तावित है
उत्तर भोपाल
68 डायल 100 सेवा
म.प्र. में किस वर्ष शुरू की गयी
उत्तर 2015
69 म.प्र. के उच्च न्यायालय की तीसरी खंडपीठ कहॉं खोली जा
रही है
उत्तर भोपाल
70 राज्यसभा में
म.प्र. की कितनी सीटें है
उत्त्र 11
71 किस शासक द्वारा
मंदसौर के किले का निर्माण कराया गया
उत्तर अलाउद्दीन
खिलजी
72 मध्यप्रदेश के
प्रथम मुख्यमंत्री थे
उत्तर पं. रविशंकर
शुक्ल
73 वर्ष 2015-2016
के म.प्र. बजट में 2018 तक शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए लगभग कितने आवास का
लक्ष्य रखा गया है
उत्तर 5 लाख
74 प्रसिद्ध अभिनेता
किशोर कुमार का जन्म स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है
उत्तर खंडवा
75 संजय सरोवर योजना
किस नदी से सम्बंधित है
उत्तर वेनगंगा
76 विश्व की प्रथम
भीली भाषा की फिल्म फैसला की शूटिंग म.प्र. में कहॉं की गयी
उत्तर झाबुआ
77 किस राजा ने उज्जैन
में ‘ जंतर मंतर वेधशाला’ का निमा्रण करवाया
उत्तर सबाई जय सिंह
78 म.प्र. में
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है
उत्त्र दतिया
79 प्रसिद्ध’’ सास बहु ‘’ मंदिर किस शहर में
स्थापित है
उत्तर ग्वालियर
80 निम्न लिखित में
से किस नदी को म.प्र. की जीवन रेखा कहा जाता है
उत्तर नर्मदा
81 निम्न में से
म.प्र. का राजकीय नृत्य कौन सा है
उत्तर राई
82 हलाली या अशोक
नहर किस जिले में स्थित हैं
उत्तर विदिशा
83 म.प्र. में किस
किले को किलों का रत्न कहा जाता है
उत्तर ग्वालियर
किला
84 हीरा भूमिया का
मेला कहॉं लगता है
उत्तर ग्वालियर
85 म.प्र. में प्लास्टिक
पार्क कहॉं निर्माणधीन है
उत्तर तामोट रायसेन
86 गुलाम हुसैन खान
का संबंध है
उत्तर सितार वादन
से
87 ओरिएंट पेपर मिल
कहॉं स्थित है
उत्तर अमलाई
88 RRCAT कहॉं है
उत्तर इंदौर
89 मंडला किस नदी के
किनारे स्थित है
उत्तर नर्मदा
90 रानी नागफनी की
कहानी के लेखक है
उत्तर हरिशंकर
परसाई
91 म.प्र. का सबसे
ऊँचा स्थान कौन सा है
उत्तर धूपगढ़
92 निम्न में से
कौन सी पर्वत श्रेणी यमुना और सोन नदी के जलविभाजक का कार्य करती है
उत्तर कैमूर भंडार
श्रेणी
93 म.प्र. किस
जिलेमें न्यूनतम वन क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर शाजापुर
94 मध्यप्रदेश की
सबसे बड़ी जनजाित है
उत्तर भील
95 बेतवा नदी का
पौराणिक नाम क्या है
उत्तर वैत्रावती
96 1 नवम्बर 2001
को गठित 26 वें राज्य छत्तीसगढ़ में म.प्र. के कितने जिलों का समावेश हुआ था
उत्तर 16
97 भारत में मेगनीज उत्पादन में मध्यप्रदेश का
स्थान कौन सा है
उत्तर तृतीय
98 रेल मंत्रालय द्वारा म.प्र. में रेलवे कोच
फैक्ट्री के स्थापना कब की गयी
उत्तर 1976
99 ‘’ समरागणसूत्र ‘’ की रचना किसने
की
उत्तर राजा भोज
100 होशंगाबाद शहर
के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन हैं
उत्तर होशंगशाह
No comments:
Post a Comment