1 खनिज
संपदा में मध्य प्रदेश का कौनसा स्थान है
उत्तर
तीसरा
2 इनमें
से कौन सा मध्य प्रदेश का सरसों उत्पादन वाला जिला है
उत्तर ग्वालियर , भिंड, मुरैना
3 मध्य
प्रदेश में डीजन ईंधन संयंत्र कहां स्थित है
उत्तर
इंदौर
4
दीनदयाल अंत्योदय योजना इनके लिये है
उत्तर
गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग और परिवार
5 मध्य
प्रदेश में 1857 क्रांति की पहली चिंगारी कहॉं भड़की थी
उत्तर नीमच छावनी
6 भारतीय
गणराज्य के पहले राष्ट्रपति कौन थे
उत्तर
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
7 चंदोली
राष्ट्रीय पार्क कहॉं स्थित है
उत्तर
महाराष्ट्र
8
तमिलनाडु निम्न में कौन सा परमाणु संयंत्र स्थित हे
उत्तर
कुंदन कुलम
9 रैमन
मैगसैसै अवार्ड प्राप्त करने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कौन था
उत्तर
आचार्य विनोबा भावे
10 भारत
की यात्रा करने वाला पहला चीनी यात्री कौन था
उत्तर
फाहियान
11
भारतीय तटरक्षक बल का मुख्यालय कहॉं स्थित है
उत्तर
नई दिल्ली
12 पृथ्वी, ब्रम्हमोस, ये सभी डीआरडीओ भारत द्वारा निर्मित ---- के उदाहरण हैं
उत्तर
मिसाइल प्रणाली
13 भारत
के किस गवर्नर जनरल ने इलाहाबाद और कारा को अवध के नवाब के हाथों बेच दिया था
उत्तर
रॉबर्ट क्लाइव
14 कभी
महात्मा गांधी के सहयोगी रहे निम्न में से किसने उनसे अलग होकर एक उग्र आंदोलन
की शुरूआत की
उत्तर
ई.वी. रामास्वामी नायकर
15
सीमांत गांधी किसका उपनाम था
उत्तर
खान अब्दुल गब्फार खान
16 स्वतंत्र
भारत का पहला विदेश मंत्री कौन था
उत्तर
जवाहरलाल नेहरू
17 महत्वाकांक्षी
अंतरमहाद्वीपीय मेरीटाइम सिल्क रोड एमएसआर परियोजना की शुरूआत की है। निम्नलिखित
में से किन 3 दक्षिणी एशियाई देशों में से होकर यह गुजरेगी
उत्तर
वियतनाम,
थाईलैंड और मलेशिया
18 निम्नलिखित
में से किस देश ने हाल ही में अपना अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल युद्धपोत उतारा है
जिसका नाम तुओ चिआंग है
उत्तर
ताईवान
19
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में कॉमेट पर सबसे लैंडर स्थापित कर इतिहास
बनाया है लैंडर का नाम बताएं
उत्तर
फिलै
20 विश्व
पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है
उत्तर 5
जून
21 विश्व
तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू के सभी रूपों के उपभोग से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी
जोखिमों को रेखांकित करता है और इसके इस्तेलाम को कम करने के लिए असरदार नीतियों
की सलाह देता हे इस दिवस को कब मनाया जाता है
उत्तर
31 मई
22 एशिया
कप एक ---- है
उत्तर
अंतराष्ट्रीय कि्रकेट प्रतियोगिता
23
भारतीय निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका द्वारा भारत में शुरू किए गए रोड
शो का नाम है
उत्तर
सिलेक्ट यूएसए
24 ‘अग्नि ज्वालामुखी’ फायर वॉल्केनो फूटने की शुरूआत निम्नलिखित में से किस देश में हुई
उत्तर
ग्वाटेमाला
25
अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कोन था
उत्तर
अमर्त्य सेन
उत्तर
एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्य
27 भारत
के लिए एक संघीय ढांचे की प्रस्तावना पहली बार इसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी
उत्तर
1935 का कानून
28 “दि
कंपनी ऑफ वूमेन “ के लेखक कौन हैं
उत्तर
खुशवंत सिंह
29 ज्योतिषशास्त्र
की प्रसिद्ध भारतीय पुस्तक ‘पंचसिंद्धातिका’ के रचियता कौन
है
उत्तर
वराहमिहिर
30 “लाइफ
ऑफ पाई “ पुस्तक के लेखक कौन है
उत्तर
यान मार्टेल
No comments:
Post a Comment