Wednesday, 30 May 2018

Jail Department Recruitment Exam 2015 5th December 2015, 4


1 मध्‍यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान स्‍पीकर कौन हैं
उत्‍तर सीता शरण शर्मा

2 देश का पहला रामायण कला संग्रहालय कहॉं स्‍थापित किया गया था
उत्‍तर ओरछा,मप्र

3 दोंगलिया गांव मध्‍यप्रदेश में प्रधानमंत्री ने किसका उद्घाटन किया
उत्‍तर श्री सिंगाजी ताप विदयुत संयंत्र

4 स्‍वच्‍छता संग्राम अभियान का उद्देश्‍य है
उत्‍तर पूरे इंदौर जिले को खुले में शौच करने से मुक्‍त बनाने के लिए

5 इकबाल सम्‍मान किसके लिए दिया जाता है
उत्‍तर उर्दु साहित्‍य

6 कर्मा कौन से भारतीय राज्‍य का लोक नृत्‍य है
उत्‍तर छत्‍तीसगढ़

7 निम्‍नलिखित में से कौन सी जगह ‘’सुभाषचंद्र बोस ‘’ के साथ जुडी हुई है
उत्‍तर कटक

8 कौन भारत की सुर सामाज्ञी के नाम से विख्‍यात है
उत्‍तर लता मंगेशकर

9 भारत का सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार कौन सा है
उत्‍तर परम वीर चक्र

10 सरस्‍वती सम्‍मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्‍तर साहित्‍य

11 शारीरिक शिक्षा का लक्ष्‍मी बाई राष्‍ट्रीय संस्‍थान कहॉं स्थित है
उत्‍तर ग्‍वालियर मप्र

12 भारत के किस गवर्नर जनरल ने सत्‍ता के वितरण पर आधारित आधुनिक सिविल सेवा की शुरूआत की
उत्‍तर लार्ड कार्नवालिस

13 मोहम्‍मद एंग्‍लो ओरिएंटल कालेज बाद में क्‍या बन गया 
उत्‍तर मुस्लिम विश्‍व‍विद्यालय

14 निम्‍नलिखित में से किसने 1911 में बंगाल के विभाजन को रद्द कर दिया
उत्‍तर लॉर्ड हार्डिंग

15 ----- जलियावाला बाग नरसंहार दिवस है
उत्‍तर 13 अप्रैल

16 बिना दल के लोकतंत्र के पक्ष में कौन था
उत्‍तर जय प्रकाश नारायण

17 एथलेटिक्‍स की 15 वॉं विश्‍व चैंपियनशिप कहॉं आयोजित की गई थी
उत्‍तर चीन

18 तेल उत्‍पादक एवं निर्यातक देश ओपेक का मुख्‍यालय कहॉं है
उत्‍तर विएना

19 अमजद अली खान निम्‍न में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं
उत्‍तर सरोद

20 दुनिया में सबसे बड़ी घंटी कौन सी है
उत्‍तर मास्‍को में ग्रेट बेल

21 घरेलू मुद्रा पेपर के लिए किस जगह पर 30 मई 2015 को वित्‍त मंत्री अरूण जेटली द्वारा उद्घाटन किया गया है
उत्‍तर होशंगाबाद

22 पहली बार कब अंतर्राष्‍ट्रीय धूम्रपान रहित दिवस पूरे विश्‍व में मनाया गया था
उत्‍तर 7 अप्रैल 1988

23 जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्‍य में स्थित है
उत्‍तर महाराष्‍ट्र

24 राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हाल ही में अपनी तीन देशों की यात्रा संपन्‍न की ये तीन कौन से राष्‍ट्र थे
उत्‍तर जोर्डन, फिलिस्‍तीन और इजराइल

25 किस देश की सेवानिवृत्ति प्रणाली को ग्‍लोबल पेंशन सूचकांक 2015 में अंतिम स्‍थान दिया गया है
उत्‍तर भारत

26 संसद और संविधानका उद्देश्‍य क्‍या है
उत्‍तर आर्थिक न्‍याय

27 राष्‍ट्रपति द्वारा राज्‍यसभा के सदस्‍यों के नामांकन को किस देश के संविधान से लिया गया है
उत्‍तर आयरलैंड

28 किसने प्रसिद्ध नाटक ‘’ नील दर्पण ‘’ में ब्रिटिश नील बागान मालिकों के अत्‍याचारों का चित्रण लिखा है
उत्‍तर दीनबंधु मित्रा

29 ‘’ इट वॉज फाईव पास्‍ट मिड नाईट किस पर आधारित है
उत्‍तर भोपाल गैस त्रासदी

30 पुस्‍तक कामायनी के लेखक कौन हैं
उत्‍तर जयशंकर प्रसाद


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...