1 मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं
उत्तर
सीता शरण शर्मा
2 देश का
पहला रामायण कला संग्रहालय कहॉं स्थापित किया गया था
उत्तर
ओरछा,मप्र
3
दोंगलिया गांव मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ने किसका उद्घाटन किया
उत्तर
श्री सिंगाजी ताप विदयुत संयंत्र
4 स्वच्छता
संग्राम अभियान का उद्देश्य है
उत्तर
पूरे इंदौर जिले को खुले में शौच करने से मुक्त बनाने के लिए
5 इकबाल
सम्मान किसके लिए दिया जाता है
उत्तर
उर्दु साहित्य
6 कर्मा
कौन से भारतीय राज्य का लोक नृत्य है
उत्तर
छत्तीसगढ़
7 निम्नलिखित
में से कौन सी जगह ‘’सुभाषचंद्र बोस ‘’ के साथ जुडी हुई है
उत्तर
कटक
8 कौन
भारत की सुर सामाज्ञी के नाम से विख्यात है
उत्तर
लता मंगेशकर
9 भारत का
सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है
उत्तर
परम वीर चक्र
10 सरस्वती
सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर
साहित्य
11
शारीरिक शिक्षा का लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय संस्थान कहॉं स्थित है
उत्तर
ग्वालियर मप्र
12 भारत
के किस गवर्नर जनरल ने सत्ता के वितरण पर आधारित आधुनिक सिविल सेवा की शुरूआत की
उत्तर
लार्ड कार्नवालिस
13 मोहम्मद
एंग्लो ओरिएंटल कालेज बाद में क्या बन गया
उत्तर
मुस्लिम विश्वविद्यालय
14 निम्नलिखित
में से किसने 1911 में बंगाल के विभाजन को रद्द कर दिया
उत्तर
लॉर्ड हार्डिंग
15 ----- जलियावाला बाग
नरसंहार दिवस है
उत्तर
13 अप्रैल
16 बिना
दल के लोकतंत्र के पक्ष में कौन था
उत्तर
जय प्रकाश नारायण
17 एथलेटिक्स
की 15 वॉं विश्व चैंपियनशिप कहॉं आयोजित की गई थी
उत्तर
चीन
18 तेल
उत्पादक एवं निर्यातक देश ओपेक का मुख्यालय कहॉं है
उत्तर
विएना
19 अमजद
अली खान निम्न में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हैं
उत्तर
सरोद
20
दुनिया में सबसे बड़ी घंटी कौन सी है
उत्तर
मास्को में ग्रेट बेल
21 घरेलू
मुद्रा पेपर के लिए किस जगह पर 30 मई 2015 को वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा
उद्घाटन किया गया है
उत्तर
होशंगाबाद
22 पहली
बार कब ‘अंतर्राष्ट्रीय
धूम्रपान रहित दिवस ‘ पूरे विश्व में मनाया गया था
उत्तर 7
अप्रैल 1988
23
जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थित है
उत्तर
महाराष्ट्र
24 राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी ने हाल ही में अपनी तीन देशों की यात्रा संपन्न की ये तीन कौन से
राष्ट्र थे
उत्तर
जोर्डन,
फिलिस्तीन और इजराइल
25 किस
देश की सेवानिवृत्ति प्रणाली को ग्लोबल पेंशन सूचकांक 2015 में अंतिम स्थान दिया
गया है
उत्तर भारत
26 संसद
और संविधानका उद्देश्य क्या है
उत्तर
आर्थिक न्याय
27 राष्ट्रपति
द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन को किस देश के संविधान से लिया गया है
उत्तर
आयरलैंड
28 किसने
प्रसिद्ध नाटक ‘’ नील दर्पण ‘’ में ब्रिटिश नील बागान मालिकों के अत्याचारों
का चित्रण लिखा है
उत्तर
दीनबंधु मित्रा
29 ‘’ इट वॉज फाईव पास्ट मिड
नाईट किस पर आधारित है
उत्तर
भोपाल गैस त्रासदी
30 पुस्तक
कामायनी के लेखक कौन हैं
उत्तर
जयशंकर प्रसाद
No comments:
Post a Comment