Sunday, 10 June 2018

Group2( Sub Group 4)Labour Inspector and other equivalent post Recruitment Test 8th January 2017, 02:00 PM


1 क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से, मध्‍य  प्रदेश भारत का --- राज्‍य है
उत्‍तर दूसरा सबसे बड़ा

2 इलाहाबाद के सबसे बड़े अल्‍फ्रेड पार्क का नाम बदल कर स्‍वतंत्रता सेनानी --- के नाम पर कर दिया गया
उत्‍रत चंद्रशेखकर आजाद

3 तमिलनाडु एवं श्रीलंका के बीच एक जलडमरूमध्‍य है
उत्‍तर पाक जलडमरूपध्‍य

4 आधिकारिक तौर पर तेलंगाना राज्‍य का गठन ---- में किया गया
उत्‍तर 2014

5 इन बांधों में से कौन सा बांध बेतवा पर नहीं बनाया गया है
उत्‍तर राणा प्रताप सागर बांध

6 डॉ. बी आर अम्‍बेडकर भारत के किस राज्‍य से संविधान सभा के लिए चुने गए थे
उत्‍तर पश्चिम बंगाल

7 उज्‍जैन, ----- नदी के पूर्वी तट पर स्थित है
उत्‍तर क्षिप्रा

8 कौन सा भारतीय राज्‍’ चंदन के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है
उत्‍तर कर्नाटक

9 मध्‍यप्रदेश का राज्‍य वृक्ष है
उत्‍तर बरगद

10 रियो डि जेनेरियो में आयोजित होने वाले समर पैरालिम्पिक्‍स 2016 में भारत के कितने एथलीटों ने भाग लिया था
उत्‍तर 19

11 भारत एक प्रायद्वीप है, क्‍योंकि यह ---- ओर पानी से घिरा हुआ है
उत्‍तर तीन

12 किस राज्‍य में शरावती जलविद्यत परियोजना संयंत्र स्थित है
उत्‍तर कर्नाटक

13 ---- के नाम पर, एक ही वर्ष एवं एक ही महीने में  वर्षा की अधिकतम मात्रा प्राप्‍त करने के लिए दो गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं
उत्‍तर चेरापूँजी

14 सांची स्‍तूप को मूल रूप से सम्राट --- द्वारा बनवाया गया था
उत्‍तर अशोक

15 कावेरी नदी के जल का बंटवारा, निम्‍नलिखित में से किन दो राज्‍यों के बीच एक गंभीर संघर्ष का कारण रहा है
उत्‍तर तमिलनाडु एवं कर्नाटक

16 यूएस ओपेन 2016 की महिला एकल खिताब की विजेता, एनजेलिक केर्बर किस देश की निवासिनी हैं
उत्‍तर जर्मनी

17 बालिमेला जलाशय परियोजना, भारत के किस राज्‍य में स्थित है
उत्‍तर उड़ीसा

18 संध्‍या अग्रवाल, भारतीय महिला --- टीम की पूर्व कप्‍तान हैं
उत्‍तर कि्रकेट

19 मालवा उत्‍सव, मध्‍य प्रदेश के ---- में आयोजित किया जाता है
उत्‍तर उज्‍जैन

20 गूगल के सीईओ कौन है
उत्‍तर सुंदर पिच्‍चई

21 टीपू सुल्‍तान मस्जिद, ---- की एक प्रसिद्ध मस्जिद है
उत्‍तर कोलकाता

22 भारत की अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री --- हैं
उत्‍तर इंदिरा गॉंधी

23 दिल्‍ली की प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री --- थी
उत्‍तर सुषमा स्‍वराज

24 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड कब अस्तित्‍व में आया
उत्‍तर 1992

25 चंडीगढ़, दो राज्‍यों अर्थात ---- और ---- की राजधानी है
उत्‍तर पंजाब , हरियाणा


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...