Thursday 31 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)
Answer B

172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम
Answer A

173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
(A) प्रोग्राम कोड
(B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड
Answer A

174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
(A) इंटरप्रिंटर
(B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन्स
Answer A

175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग
Answer C

176. POST का पूरा नाम क्या है ?
(A) Program On Self Test
(B) Program On System Test
(C) Power On Self Test
(D) Power On System Test
Answer C

177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
(A) ओपन सोर्स
(B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर
(D) हिडेन टाइप
Answer A

178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
Answer A

179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
(A) डेस्कटॉप
(B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड
(D) नोड
Answer B

180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
(A) मेश
(B) रिंग
(C) बस
(D) स्टार
Answer C

181. नियमों का एक सेट है ?
(A) डोमेन
(B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर
(D) प्रोटोकॉल
Answer D

182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
(A) ट्री
(B) स्टार
(C) मेश
(D) रिंग
Answer C

183. किसका लघु रूप है ?
(A) लार्ज एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नोड्स
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
Answer D

184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
(A) नेटवर्क सर्वर
(B) डेस्कटॉप
(C) नेटवर्क स्विच
(D) नेटवर्क स्टेशन
Answer A

185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) URL
(B) एंकर
(C) रेफरेन्स
(D) हाइपरलिंक
Answer D

186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
(A) CC
(B) टू
(C) सब्जेक्ट
(D) कन्टेन्ट्स
Answer C

187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूजग्रुप
(B) बैकबोन
(C) यूजनेट
(D) स्पैम
Answer D

188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी
Answer B

189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) झारखण्ड
Answer B

190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language

Answer A

Wednesday 30 August 2017

MS – Microsoft Excel

MS – Microsoft Excel



MS Excel, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Excel’ है तथा इसे ‘Excel’ के नाम से भी जानते है, एक Spread Sheet Program है, जो आंकडों को Tabular format में open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Excel को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, MS Excel Microsoft Office का एक भाग है.
MS Excel की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है.



1. Office Button


Office Button MS Excel का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Excel में बनने वाली फाईल या स्प्रेडशीट के लिए कई विकल्प होते है.
Office Button ने File Menu की जगह ली है. Office में पहले File Menu होती थी, जिसे अब Office Button से Replace कर दिया गया है. इसमे भी आपको File Menu की तरह ही New, Open, Save, Save As आदि Commands मिलेंगे.


Office Button की Commands और उनका उपयोग

New
Office Button की New Command का उपयोग एक New Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) Open करने के लिए किया जाता है. जब आप New पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Office Document/Spreadsheet/Presentation खुलकर सामने आ जाता है. जिसमे आप अपना कार्य कर सकते है. New Command की Keyboard Shortcut Ctrl+Nहै.

Open
Open Command का उपयोग Office में पहले से तैयार Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को देखने के लिए किया जाता है. आप सिर्फ Office Documents को ही नही, इसके अलाव आप Notepadऔर WordPad की कुछ Files को भी Open कर सकते है. आप Open Command को इसकी Keyboard Shortcut Ctrl+O से भी उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढें: Office Document को कैसे Open करते है?

Save
इसकी Keyboard Shortcut Ctrl+S है. Save Command का उपयोग Office Documents को Save करने के लिए किया जाता है.

Save as
Save as Command के द्वारा आप पहले से Save Office Document को किसी अन्य File Name या Document Format में Save कर सकते है.

Print
Print Command के द्वारा आप तैयार Office Document को Print कर सकते है. इसके अलावा आप Print करने से पहले Office Document को Print Preview के जरीए देख सकते है. अगर आपको कोई कमी लगे तो उसे आप Print करने से पह्ले ही ठीक कर सकते है. आप Office Document को Keyboard Shortcut Ctrl+P से भी Print कर सकते है.

Prepare
Prepare Command के द्वारा आप Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) की Properties (Title, Author Name, Subject आदि) देख तथा Edit कर सकते है. इनमें Password Set कर सुरक्षित कर सकते है. यदि आपके पास Digital Signature है, तो उसे आप यहाँ से Document/Spreadsheet/Presentation में Add कर सकते है. इसके अलावा Office के पूराने Versions के साथ Document/Spreadsheet/Presentation की Compatibility Check कर सकते है.

Send
आप Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को इस Command के द्वारा E-mailMessage, E-mail Attachment, तथा Fax के रूप में भेज सकते है.

Publish
इस Command का उपयोग Office Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को Office Programs से ही Direct Publish करने के लिए किया जाता है.

Close
Close Command के द्वारा आप Document ( MS Word में ) Spreadsheet ( MS Excel में ) Presentation ( MS PowerPoint में ) को बंद कर सकते है. जब आप इस Command पर क्लिक करते है तो Office Programs बंद नही होते है, बल्कि उनमे Open Current Document बंद हो जाता है.

इनके अलावा Office Button Menu में दो और Commands होती है. जिन्हें आप Office Button में सबसे नीचें दांए तरफ देख सकते है. इनमें पहली Command Options की होती है. जो Word में Word Options, Excel में Excel Options, PowerPoint में PowerPoint Options के नाम से दिया होता है. इसमें प्रत्येक प्रोग्राम्स से संबंधित कई विकल्प दिए होते है.
और दूसरी Command Exit होती है. इस Command के द्वारा आप Current Open Office Programs से बाहर आ जाते है. और वह प्रोग्राम बंद हो जाता है. यह Command Options Command के बिल्कुल बगल में होती है


2. Quick Access Toolbar



Quick Access Toolbar MS Excel का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Excel में कार्य थोडी speed से हो पाता है.
Quick Access Toolbar और इसका उपयोग
Quick Access Toolbar को Microsoft के विभिन्न Text Editor Programs में दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य बार-बार इस्तेमाल होने वाली Commands और Buttons को एक जगह पर Store करना है. Quick Access Toolbar में Add Commands Tab से अलग कार्य करती है. उनका किसी Tab से कोई संबंध नही होता है.  आप इसे Notepad को छोडकर Microsoft Office के MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, WordPadऔर MS Paint में देख सकते है.
Quick Access Toolbar एक Shortcut तस्तरी के रूप में कार्य करती है. जिसमें आप के लिए अधिकतर काम आने वाली Commands होती है. Quick Access Toolbar में कुछ Common Commands जैसे Save, New, Cut, Copy, Undo, Redo, Print आदि को Add कर दिया जाता है. जिससे आप इन्हे Manual तरीके से Use करने के बजाए Quick Access Toolbar से ही एक क्लिक में Use कर सकते है.
आप जिन Commands का उपयोग सबसे अधिक इस्तेमाल करते है. उनको आप Quick Access Toolbar में Add कर तेजी से अपना कार्य कर सकते है. इससे आप बार-बार Manual तरीके से Commands को खोजने से बच जाते है. आप सिर्फ Commands ही नही. इसके अलावा Tabs, Buttons को भी Quick Access Toolbar में Add कर सकते है.
Quick Access Toolbar को Customize भी किया जा सकता है. आप किसी भी Command को Quick Access Toolbar में Add कर सकते है. इसका मतलब यह है कि जिस Command को आप उपयोग करना चाहते है, उसे Quick Access Toolbar में Add कर दीजिए. और जिस Command का आपको इस्तेमाल नही करना है, उसे आप Toolbar से Remove भी कर सकते है.

Customizing Quick Access Toolbar

Adding Commands और Buttons
Quick Access Toolbar में कोई भी Command और Button को Add करने के लिए आपको एक सामान्य सी प्रक्रिया करनी होती है. इसके लिए आप जिस भी Command या Button को Add करना चाहते है, उसके ऊपर Right Click कीजिए. इसके बाद Add to Quick Access Toolbar पर क्लिक कीजिए. और वह Command या Button विशेष Quick Access Toolbar में Add हो जाएगा.

Removing Commands और Buttons
इसके उल्ट आप Quick Access Toolbar से Buttons को Remove भी कर सकते है. इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया के विपरीत करना है. आप Quick Access Toolbar से जिस भी Button या Command को Remove करना चाहते है, उसके ऊपर Right Click कीजिए. इसके बाद Remove from Quick Access Toolbar पर क्लिक कीजिए. और वह Command या Button विशेष Quick Access Toolbar से Remove हो जाएगा.

3. Title bar

Title bar MS Excel विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS Excel मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Book1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Book1” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title Bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon MS Excel विंडो का एक और भाग है. यह Menu Bar से नीचे होता है.

5. Menu Bar

Menu Bar MS Excel में टाईटल बार के नीचे होती है. इसे Tab Bar भी बोल सकते है, क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.

6. Name Box

Name Box MS Excel में Ribbon के नीचे बांये कोने में एक बॉक्स होता है. इस बॉक्स में Sheet Cell के नाम को दिखाया जाता है एवं हम इसमें cell का नाम डालकर उसे खोज भी सकते है.

7. Formula bar

Formula Bar MS Excel में Ribbon के नीचे बांये कोने में Name Box के बगल में होती है. इस बार में MS Excel Formulas को लिखा जाता है.

8. Status Bar

Status bar MS Excel में text area के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है, जिसकी सहायता से Sheet को Zoom in तथा Zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से टूल इस बार में होते है, जैसे; Language, Word Count, Page Number आदि.

9. Scroll Bar

Scroll Bar MS Excel में दांये तरफ लम्बवत (vertically) तथा नीचे आडी (horizontally) बार होती है, जो Sheet को ऊपर-नीचे एवं दांये-बांये सरकाने का कार्य करती है.

10. Text Area


Text Area MS Excel का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Excel विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. Text area को MS Excel में Sheet बोला जाता है. इसी क्षेत्र मे text को लिखा जाता है.

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल
(B) एडिट, पेस्ट
(C) एडिट, कॉपी
(D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)

2. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिंटर ड्राइवर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)

3. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–
(A) UPPERCASE
(B) UPPER ALL
(C) Caps Lock
(D) लॉक अपर
Ans : (A)

4. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
(A) माडेम
(B) जाइनर
(C) नेटवर्कर
(D) कनेक्टर
Ans : (A)

5. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(A) 128
(B) 1024
(C) 256
(D) 512
Ans : (B)

6. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को
(B) सेल्युलर फोन को
(C) इन्टरनेट को
(D) बेवसाइट को
Ans : (C)

7. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है।
(A) फुटर बार
(B) टूल बार
(C) टास्क बार
(D) फार्मूला बार
Ans : (D)

8. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
(A) Millennium
(B) Micro-Expert
(C) Macro-Expert
(D) Multi-Expert
Ans : (A)

9. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटाप
(D) सुपर कम्प्यूटर
Ans : (D)

10. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(A) ब्राउजर
(B) इंटरनेट
(C) टेक्स्ट एडिटर
(D) सर्च इंजिन

Ans : (C)

Tuesday 29 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


141. बिट किसका का लघु रूप है ?
(A) मेगाबाइट
(B) बाइनरी लैंग्वेज
(C) बाइनरी डिजिट
(D) बाइनरी नंबर
Answer C

142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
(A) 64
(B) 16
(C) 8
(D) 512
Answer C

143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) ये सभी
Answer A

144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
(A) 4096
(B) 1024
(C) 612
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 8
Answer C

146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(A) अल्फा सिस्टम
(B) नंबर सिस्टम
(C) बाइट सिस्टम
(D) कोडिंग सिस्टम
Answer D

147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मेगाबाइट
(D) फाइल
Answer B

148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
(A) एक विशेष सीडी
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक प्रकार का सर्किट
(D) एक कंप्यूटर गेम
Answer C

149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
(A) डिजिटल डाटा
(B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा
(D) वाट्स डाटा
Answer A

150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) नेटवर्क
(D) यूटिलिटी
Answer D

151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) बाइट
(B) बग
(C) यूनिट प्रॉब्लम
(D) प्रोग्रामिंग एरर
Answer B

152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट
Answer B

153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
(A) टेस्टिंग
(B) डीबगिंग
(C) कम्पाइलिंग
(D) रनिंग
Answer B

154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर
Answer B

155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क ऑफ सिस्टम
(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer A

156. इसमें विषम शब्द है ?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
Answer B

157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
Answer C

158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
Answer D

159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
Answer A

160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी

Answer A


Sunday 27 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
(A) बिट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A

122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सिस्टम बस
(C) ALU
(D) इनपुट यूनिट
Answer B

123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
Answer A

124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
(A) निकोलस बर्थ
(B) जिम क्लार्क
(C) निकोलस बर्थ
(D) जॉन. जी. कैमी
Answer D

125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1968
(C) 1964
(D) 1975
Answer 1964

126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
(A) मिक्स चार्ट
(B) चारट
(C) फ्लो चार्ट
(D) हल चार्ट
Answer C

127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
(A) COBOL
(B) BASIC
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer D

128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
(A) ग्राफिक कार्य
(B) व्यावसायिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
(A) C++
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) इंफोसिस्टम
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) IBM
Answer C

132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
(A) कोबोल भाषा
(B) फोरट्रान भाषा
(C) मशीन भाषा
(D) बेसिक भाषा
Answer C

133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
(A) जावा
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) बेसिक
Answer A

134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
(A) लैपटॉप कंप्यूटर
(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) वेब सर्वर्स
Answer D

135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) C
(C) BASIC
(D) हाई लेवल लैंग्वेज
Answer A

136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
Answer B

137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
(A) लॉजिकल एरर
(B) कम्पाइलर एरर
(C) मशीन एरर
(D) ये सभी
Answer A

138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
(B) न्यूमैरिक कोड
(C) जावा लैंग्वेज
(D) ये सभी
Answer B

139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
(A) हेक्साडेसिमल
(B) ओक्टल
(C) बाइनरी
(D) दशमलव
Answer C

140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(A) KB
(B) TB
(C) MB
(D) GB

Answer B


Microsoft word- shortcut keys



Shortcuts 
                    
Ctrl + A   
Select all contents of the page.
एक पेज की सभी सामग्री का एक साथ चयन करना

Ctrl + B                         
Highlighted bold selection.
बोल्ड प्रकाश डाला चयन

Ctrl + C                  
Copy selected text.
चयनित पाठ को कॉपी करना

Ctrl + X     
Cut selected text
चयनित पाठ काटें

Ctrl + N    
Open New / blank document 
नया / रिक्त दस्तावेज़ खोलें    
       
Ctrl + O
open option
ओपन विकल्प  

Ctrl + F            
Open find box
बॉक्स खोजने खोलें  
  
Ctrl + I            
Italic highlighted selection
प्रकाश डाला चयन इटैलिक

Ctrl + P                  
Open the print window
प्रिंट विंडो खोलें

Ctrl + K     
Insert link
लिंक डालें

Ctrl + U
Underline highlighted selection
प्रकाश डाला चयन रेखांकन

Ctrl + V                  
Paste
चिपकाएं

Ctrl + Y
Redo the last action performed   
प्रदर्शन अंतिम क्रिया फिर से करें

Ctrl + Z                         
Undo last action.
अंतिम क्रिया पूर्ववत्

Ctrl + G    
Find and replace option
विकल्प खोजें और बदलें

Ctrl + J     
Aligns the selected text or line to justify the screen.
पैरा संरेखण का दोनों ओर मिलान

Ctrl + L
Aligns the line or selected text to the left of the screen.                     
बाईं ओर चयनित पाठ या लाइन संरेखित

Ctrl + Q
Aligns selected paragraph to the left
बाईं ओर चयनित अनुच्छेद संरेखित

Ctrl + R
Aligns the line or selected text to the right of the screen.
स्क्रीन के दाईं ओर लाइन या चयनित पाठ संरेखित करता है.

Ctrl + Shift + L
Quickly create a bullet point.
जल्दी से एक बुलेट बिंदु बना.

Ctrl + Shift + F
Change the font
फ़ॉन्ट बदलें

Ctrl + Shift + >
Increase selected font +1pts up to 12pt and then increases font +2pts.
बढ़ाएँ 12pt फ़ॉन्ट 1 अंक ऊपर चयनित और तब फ़ॉन्ट 2 अंक बढ़ जाती है.

Ctrl +]
Increase selected font +1pts.
चयनित फ़ॉन्ट 1 अंक बढ़ाएँ.

Ctrl + Shift + <
Decrease selected font -1pts if 12pt or lower, if above 12 decreases font by +2pt.
यदि फ़ॉन्ट 1pts चयनित घटाएँ 12pt या कम, 2 पीटी द्वारा 12 घटने फ़ॉन्ट ऊपर है.
Ctrl + [
Decrease selected font -1pts.
फ़ॉन्ट 1pts चयनित घटाएँ.

Ctrl + <left arrow>
Moves one word to the left.
बाईं ओर एक शब्द चलता है.

Ctrl + <right arrow>
Moves one word to the right.
दाईं ओर एक शब्द चलता है.

Ctrl + Del
Deletes word to right of cursor.
कर्सर के अधिकार को हटाता शब्द.

Ctrl + Backspace
Deletes word to left of cursor.
कर्सर की हटाता शब्द छोड़ दिया.

Ctrl + End
Moves the cursor to the end of the document.
दस्तावेज़ का अंत करने के लिए कर्सर ले जाता है.

Ctrl + Home
Moves the cursor to the beginning of the document.
दस्तावेज की शुरुआत करने के लिए कर्सर ले जाता है.

Ctrl + Space bar
Reset highlighted text to the default font.
डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट के लिए डाला पाठ रीसेट.

Ctrl + Shift + F12
Prints the document.

दस्तावेजों को मुद्रित करता है

Friday 25 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

(A) पढ़
(B) लिख
(C) पढ़ और लिख
(D) या तो पढ़ या लिख

 Answer C

102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

(A) मैग्नेटिक डिस्क
(B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) ये सभी

 Answer C

103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

(A) मेमोरी
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) माइक्रो प्रोसैसर

Answer D

104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

(A) आउटपुट डिवाइस
(B) हार्ड डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ऑब्जेक्ट डिस्क

 Answer C

105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) ये सभी

Show Answer D

106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

(A) क्रैशिंग
(B) ट्रैकिंग
(C) फॉर्मेटिंग
(D) डाइसिंग

Answer C

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

(A) फ्लॉपी
(B) हार्ड डिस्क
(C) CD
(D) RAM

 Answer D

108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

(A) डिवाइस
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) डायरेक्ट मेमोरी

 Answer C

109. डीवीडी (DVD) क्या है ?

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

 Answer B

110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

(A) DIMM
(B) BUS
(C) ALU
(D) Register

 Answer C

111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

(A) पेरिफेरल्स
(B) फ्लैश मेमोरी
(C) CMOS
(D) BUS

 Answer D

112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

(A) मदर बोर्ड
(B) फादर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) ये सभी

Answer A

113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

(A) पब्लिक कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्राइवेट कंप्यूटर
(D) (B) और (C) दोनों

 Answer B

114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिंग
(B) पोर्ट
(C) बस
(D) येश

Answer B

115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?

(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
(C) इण्डियन ब्रेन मशीन
(D) इण्डियन विजनेस मशीन

Answer A

116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?

(A) BUS
(B) MINI
(C) USB
(D) MIDI

 Answer D

117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?

(A) मदरबोर्ड
(B) प्रोसैसर
(C) सेमी कंडक्टर
(D) कोप्रोसैसर

Answer A

118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?

(A) CPU
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) डिस्क ड्राइव
(D) हार्डवेयर

 Answer C

119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) ROM
(C) RAM
(D) सर्किट बोर्ड

Answer D

120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

(A) CPU
(B) पेरिफेरल डिवाइस
(C) स्लॉट
(D) पेग्स

Answer C






कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM

Answer A

82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी

Answer C

83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

(A) बारकोडस
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड

Answer A

85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन

 Answer D

87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?

(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी

Answer A

88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली

Answer B

89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

Answer D

90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM

 Answer B

92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

(A) बाहरी
(B) भीतर
(C) सहायक
(D) ये सभी

 Answer B

93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B

Answer A

94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य

Answer D

95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM
(B) DRAM
(C) FLASH
(D) SRAM

Answer A

96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer

Answer A

97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क

Answer A

99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी

Answer C

100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट

Answer C






Microsoft Word


Microsoft Word



MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word’ है तथा इसे ‘Word’ के नाम से भी जानते है, एक Word Processor है जो document को open, create, edit, formatting, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Word को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है. MS Word अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है.



MS Word Element :

1) Title Bar :

यह वर्ड विंडो के सबसे उपर स्थित होता है। यह जिस डॉक्युमेंट्स में आप वर्तमान में काम कर रहे हैं उसका नाम डिस्‍प्‍ले करता है। टाइटल बार के दाईं ओर Minimize, Maximize/Restore और Close के बटन होते है। और इसके लेफ्ट साइड में एक Quick Access टूल बार होता है।


2) Ribbon:

रिबन पहले के वर्जन के मेनू और टूलबार की जगह में आया हैं। इसमें विशिष्‍ट टास्‍क से संबंधित कमांडस् को ब्राउज़ करने के लिए टैब होते है। इसके आगे यह टैब ग्रुप में डिवाइड होते हैं।

हम इस रिबन को हाइड भी कर सकते है, इसके लिए इस रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक कर Minimize the Ribbon button पर राइट क्लिक करें या फिर राइड साइड के Minimize the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें। रिबन को हाइड करने पर आपको काम करने के लिए अधिक स्‍पेस मिलती है। रिबन को फिर से अनहाइड करने के लिए Expand the Ribbon (Ctrl+F1) बटन पर क्लिक करें।


Ribbon Contains Three Main Parts –

i) Tabs – यह टास्‍क ओरिएंटेड होते है और रिबन के टॉप पर स्थित होते हैं। उदाहरण के लिए, Home, Inset, Page Layout आदि।

ii) Groups- प्रत्येक टैब आगे सब टास्‍क में डिवाइड किया गया है। उदाहरण के लिए, Home टैब को Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप के राइट साइड में एक छोटा ऐरो होता है, जिसे Dialog Box Launcher कहा जाता है। इसपर क्लिक करने पर अतिरिक्त ऑप्‍शन उपलब्‍ध होते है।

iii) Command Buttons – यह बटन्‍स प्रत्येक ग्रुप के रिलेटिव होते हैं। उदाहरण के लिए, Font ग्रुप में Bold, Italic, Underline आदि कमांडस् बटन्‍स शामिल होते है।


उपर दिए गए टैब्‍स के अलावा,  यहाँ टैब्स के अन्य प्रकार भी हैं। लेकिन वे जब आप उनसे संबंधित टास्‍क कर रहे होते है, तभी दिखाई देते है।


Contextual Tools : जब आप किसी ऑब्‍जेक्‍ट पर काम कर रहे होते है और जब आप उस ऑब्‍जेक्‍ट को सिलेक्‍ट करते है, तब यह टैब आपको दिखाई देगा।

e.g. –

वर्ड में एक इमेज इन्सर्ट करें।जब आप इमेज को सिलेक्‍ट करेंगे, तब आप Format Tab रिबन के राइट साइड में देख सकते है।


3) File Button :

यह बटन वर्ड विंडो के उपर लेफ्ट कॉर्नर में होता है। इस बटन पर New, Open, Save, Save As, Print and Close जैसे कमांड के बटन होते है।

File मेनू में निचें के कमांडस्‍ है:

a) Save (Ctrl+S) : इस कमांड को डॉक्‍युमेंट सेव करने के लिए यूज किया जाता है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब निचें का एक डायलॉग बॉक्‍स दिखाई देता है।

File Name : यहाँ आप फाइल के लिए नाम दे सकते है।

Save As : यहाँ फाइल फॉर्मेट  एक लिस्‍ट होती है, जिसमें वह फाइल सेव होती है। डिफ़ॉल्ट रूप से यहाँ Word Document फॉर्मेट सिलेक्‍ट होता है, जिसमें यह डॉक्‍युमेंट वर्ड 2010 के फॉर्मेट मे सेव किया जाता है।

अगर आप पूराने वर्जन में सेव करना चाहते है, तो Word 97-2003 फॉर्मेट को सिलेक्‍ट करें।

यदि आप इस फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो PDF सिलेक्‍ट करें।

यदि आप इस फाइल को वेब पेज फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो web page सिलेक्‍ट करें।

 Tools : यह बटन Save के लेफ्ट साइड में होता है। इसमें डॉक्‍युमेंट सेव करने के लिए अतिरिक्‍त्‍ ऑप्‍शन होते है। यहाँ आप अपने डॉक्‍युमेंट को प्रोटेक्‍ट करने के लिए पासवर्ड सेट कर सकते है।

 b) Save As :

यदि आप पहले से क्रिएट फाइल को दूसरे नाम से या दूसरे फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो Save As कमांड का उपयोग करें।

 c) Open (Ctrl+O):

पहले से क्रिएट डॉक्‍युमेंट फाइल को ओपन करने के लिए यह कमांड होती है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब एक डॉयलॉग बॉक्‍स ओपन होता है, जिसमें आपको अपने फाइल का पाथ देता है। फिर Open बटन पर क्लिक करना होता है।

 d) Close :

बिना एमएस वर्ड क्‍लोज किए ओपन फाइल को क्‍लोज करने के लिए इस कमांड का उपयोग करें।

 e) Info :

इसमें करंट डॉक्यूमेंट से संबंधित निम्‍न जानकारी होती है –

i) Product Activation : इसमें Office 2010 के लाइसेंस की जानकारी होती है।

ii) Permission : दूसरे यूजर्स से अपने फाइल को प्रोटेक्‍ट करने के लिए यहाँ आप एक पासवर्ड सेट कर सकते है। लेकिन याद रहे की अगर आप यह पासवर्ड भूल गए तो इस पासवर्ड को पुनः प्राप्त नही कर सकते।


 f) Recent :

यहाँ पिछली बार ओपन किए डॉक्‍यूमेंट फाइलों की एक लिस्‍ट होती है, जिनपर क्लिक करने से आप तुरंत वे फाइलें ओपन कर सकते है।

 g) New (Ctrl+N):

इस कमांड को उपयोग एक ब्‍लैंक डॉक्‍यूमेंट क्रिएट करने के लिए होता है। इसके साथ ही यहाँ कई टेम्प्लेट्स भी होते है।

 h) Print (Ctrl+P):

डॉक्‍यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस कमांड का उपयोग होता है। इसमें निचें के ऑप्‍शन होते है –

i) Print : इस बटन पर क्लिक करने पर फाइल को प्रिंट करने के लिए भेज दिया जाता है।

ii) Copies : यहाँ से आप इस डॉक्‍यूमेंट की कितनी कॉपीज़ प्रिंट करनी है यह तय कर सकते है।

iii) Printer : यहाँ आपके पीसी पर इंस्‍टॉल प्रिंटर कि लिस्‍ट होती है, जिसमें से आपको प्रिंटर सिलेक्‍ट करना होता है।

iv) Settings : यहाँ इस फाइल के कौनसे पेजेस को प्रिंट करना है, यह तय कर सकते है।


4) Quick Access Toolbar:

Office बटन के राइट साइड में Quick Access Toolbar होता है, जिसमें हमेशा इस्‍तेमाल होने वाले आइटम के बटन होते है। उदा, Save, और Undo या Redo बटन। इस टूलबार में और बटन्‍स को एड करने के लिए इसके राइड साइड के छोटे ऐरो पर क्लिक करें‍।

 5) The Status Bar

स्‍टेटस बार विंडो के निचे स्थित होता है और इसमें वर्तमान पेज नंबर, सेक्‍शन, डॉक्युमेंट्स में कुल शब्‍दों की संख्‍या आदि डिस्‍प्‍ले होता है। इस बार पर राइट क्लिक कर आप अन्‍रू ऑप्‍शन सिलेक्‍ट कर सकते है।


5) Zoom Slider

विंडो के राइट कॉर्नर में स्‍टेटस बार पर यह Zoom slider होता है। डॉक्युमेंट को अलग अलग जूम के परसेंटेज देखने के लिए प्‍लस या माइनस बटन पर क्लिक करें।


6) Document View Buttons

Zoom Slider के लेफ्ट साइड में Document View बटन्‍स होते है। अपने डॉक्‍युमेंट को Print Layout, Full Screen, Web Layout, Outline या Draft में देखने के लिए आप इनमेंसे किसी एक पर क्लिक कर सकते है।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer D

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान

Answer C

65. IMAC एक प्रकार का है ?

(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर

Answer A

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब

Answer C

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

Answer D

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी

 Answer D

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

 Answer B

72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC

Answer C

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache

 Answer A

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज

Answer B

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस

Answer A

76. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?

(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14

Answer B

77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer (character Printer)

78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क

Answer A

79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर

Answer B

80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?

(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display

 Answer A







Thursday 24 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान




41. E.D.P क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Answer D

42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को
(D) ये सभी

Answer  C

43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Answer D

44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

Answer C

45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स

Answer B

46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Answer D

47. ATM क्या होता हैं ?

(A) बिना स्टाफ के, नकदी देन
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है

Answer B

49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C) प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer C

50. प्रथम गणना यंत्र है ?

(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी

Answer C



51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन

Answer C

52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (जोसेफ मेरी.)

54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल

Answer C

55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक

Answer A

56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?

(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर

 Answer A

57. CRAY क्या है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer C

59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995

Answer C

60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) आर्यभट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध

Answer B




कंप्यूटर मेमोरी ( Computer Memory )


कंप्यूटर मेमोरी –


मेमोरी कंप्यूटर की स्टोरेज यूनिट है। यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इसमें हम डाटा प्रोग्राम आदि को स्टोर करके रख सकते है। इसको नापने की साईज के आधार पर कई यूनिट है। जैसे बाईट, सबसे छोटी यूनिट बाईट एवं सबसे बडी यूनिट टेराबाईट होती है।

यह दो प्रकार की होती है।


Primary Memory

Secondary Memory


प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)

प्राइमरी मेमोरी :- इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।

RAM
ROM

 RAM (Random Access Memory)


इसका पूरा नाम Random Access Memory है। इसकी निम्न विशेषताएँ होती है।

इसको कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी कहा जाता है।यह अस्थाई मैमोरी होती है। अर्थात् इसमें स्टोर डाटा कम्पयूटर बंद होने पर डिलिट हो जाता है। जिसका पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है।यह Volatile Memory कहलाती है।यह Semiconductor or Flip Flop से मिलकर बनी Memory होती है।यह निम्न प्रकार की होती है। जैसे SRAM, DRAM SID RAM etc.

SRAM

इसका पूरा नाम Static Random Access Memory है। || यह Flip Flop से मिलकर  बनी होती है। इसलिये यह कम Refresh होती है।

DRAM

इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है। यह मेमोरी जल्दी जल्दी रिफ्रेश होती है। Refresh का मतलब Electronic Charge or Discharge से होता है। यह एक सेकंड में हजारों बार रिफ्रेश होती है। अतः इसकी गति धीमी होती है। यह अन्य रेम की अपेक्षा सस्ती होती है।

SD RAM

इसका पूरा नाम Synchronous Dynamic Random Access Memory है।

NV RAM

इसका पूरा नाम Non Volatile Random Access Memory है। इस रेम का प्रयोग नेटवर्क डिवाइस में हार्डडिस्क के रूप में किया जाता है। यह एक मंहगी मैमोरी होती है।



ROM (Read Only Memory)


ROM का पूरा नाम Read Only Memory है। यह कम्प्यूटर की Primary Memory होती है। यह स्थाई मैमोरी होती है। इसमें कम्प्यूटर को स्टार्ट करने वाले प्राथमिक प्रोग्राम एवं सेटिंग होती है। यह तीन प्रकार की होती है।

PROM

EPROM

EEPROM

PROM

इसका पूरा नाम Programmable Read Only Memory है। इस चिप में एक बार प्रोग्राम स्टोर किया जा सकता था। यदि प्रोग्राम में त्रुटि (Error) होने पर उसमें कोई सुधार नहीं किया जा सकता है।

EPROM

इसका पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory है। इस चिप में स्टोर प्रोग्राम में सुधार किया जा सकता है। चिप में सुधार करने के लिये चिप को बोर्ड से निकाल कर पराबैगनी (Ultraviolet Ray) के सामने रखा जाता था।

EEPROM

इसका पूरा नाम Electronic Erasable Programmable Read Only Memory है। इस चिप ने EPROM की समस्या को दूर किया है। इस चिप में स्टोर प्रोग्राम एवं डाटा में सुधार करने के लिये विद्युत का प्रयोग किया गया था। आजकल के मदरबोर्ड में इसी रोम का प्रयोग किया जा रहा है।



सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस(Secondary Memory)


Secondary Storage Device को Auxiliary Storage Device भी कहा जाता है। यह कंप्यूटर का भाग नहीं होती है। इसकी Storage क्षमता अधिक होती है। एवं डाटा को ऐक्सेस करने कि गति Primary Memory से धीमी होती है।

डाटा को ऐक्सेस करने के आधार पर यह तीन प्रकार की होती है।

Sequential Access Device – इस क्रिया के Storage Data को उसी क्रम में ऐक्सेंस किया जाता है जिस क्रम में स्टोर किया जाता है। चुम्बकीय टेप इसी का उदाहरण है।

Index Sequential Access Method –इसमें डाटा को Sequential Access method से ही डाटा को एक्सेस किया जाता है। लेकिन इसमें डाटा को स्टोर करते समय एक इंडेक्स तैयार कर लिया जाता है।

Direct Access Method – इसमें डाटा को किसी भी क्रम में ऐक्सेस किया जा सकता है।  इसकी ऐक्सेस गति सिरियल ऐक्सेस की तुलना में अधिक होती है।

 स्टोरेज डिवाइस के प्रकार:

चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape) :-
Magnetic Tape एक स्थाई द्वितीयक स्टोरेज डिवाइज है। इसमें एक प्लास्टिक के टेप पर चुम्बकीय पदार्थ (Magnetic oxide) का लेप लगा रहता है।

कार्टेज टेप (Cartridge Tape) :-
इस टेप की चौडाई चुम्बकीय टेप से कम होती है। 1970 के दशक के अंत में घरेलू कम्प्यूटरों में कॉम्पेक्ट कैसेट का प्रयोग किया जाता था

चुम्बकीय डिस्क (Magnetic Disk) आजकल डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय डिस्क का प्रयोग किया जा रहा है। चुम्बकीय डिस्क दो प्रकार की होती है।

Floppy Disk (फ्लॉपी डिस्क)

Hard Disk (हार्ड डिस्क)

फ्लॉपी डिस्क:- फ्लॉपी डिस्क को डिक्केट या फ्लॉपी भी कहा जाता है। इसका प्रयोग माइको कम्प्यूटर में होता है। यह आकार एवं साईज के आधार पर दो प्रकार की होती है।

Mini Floppy :- यह आकार में 5.25  इंच की होती है, संग्रहण क्षमता 1.2 MB होती है। इनकी Drive भी आकार में इसी के आकार की हो


Micro Floppy :- यह आकर 3.50 इंच की होती है। इनकी संग्रहण क्षमता 1.4 MB होती है।

हार्ड डिस्क :- हार्ड डिस्क का विकास कम्प्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिये किया गया था आज कल इसका प्रयोग कम्प्यूटर से आगे बढकर कई क्षेत्रों में हो रहा है। डिस्क की प्लेट में Track और Sector होता है। एक सेक्टर में डाटा स्टोर होता है।
Hard Disk Drives - data transfer rate सबसे अधिक होती है। यह 128 GB से कई TB तक की आती है।

डाटा को स्टेार एवं पढ़ने के लिये तीन तरह के समय लगते है। जो निम्न है।

Seek Time :- डिस्क में डाटा को रीढ़ या राईट करने वाले Track तक पहुंच में लगा समय सीक टाइम कहलता है।

Latency time :- Track से डाटा को Sector तक पहुंच में लगा समय लेटेंसी टाईम कहलाता है।

Transfer Rate :- Sector में डाटा को लिखने एवं पढने में जो समय लगता है। उसे Transfer Rated कहा जाता है।

ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk):-  ओप्टिकल डिस्क वे डिस्क होती है। जिसमें डाटा को रीड और स्टोर करने के लिये लाईटा का प्रयोग किया जाता है। ऑपटिकल डिस्क कहलाती है। इस डिस्ट में एक रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है।

Compact Disk (CD)- सामान्यतया 700 MB की होती है। यह दो प्रकार की होती है - CD-R तथा CD-RW

Digital Versatile Disk (DVD) - सामान्यतया 4.7 GB की होती है परन्तु यह 4.7 GB से 17  GB तक की हो सकती है। यह भी दो प्रकार की होती है - DVD-R तथा DVD-RW

Blue ray disks- सामान्यतया 25 GB से 50 GB की होती है


Flash drives - सामान्यतया 2 GB से 16 GB की होती है।


मेमोरी यूनिट (Memory Unit)

Unit                Short Name          Capacity

Bit                     Bit                               0,1 (Binary Language)
Nibble              Nibble                        4 bits
Byte                  Byte                            8 bits
Kilo Byte         KB                               1024 Bytes=1 KB
Mega Byte      MB                              1024KB=1MB
Giga Byte        GB                               1024MB=1 GB
Tera Byte        TB                               1024 GB= 1TB
Peta Byte        PB                               1024 TB = 1 PB
Exa Byte         EB                               1024 PB = 1 EB
Zetta Byte      ZB                                1024 EB = 1 ZB
Yotta Byte      YB                               1024 ZB = 1 YB
Bronto Byte   BB                               1024 YB = 1 BB

Wednesday 23 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


21. CPU के ALU में होते हैं ?

(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी

Answer B

22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C) ALU
(D) कंट्रोल यूनिट

Answer C

23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर

 Answer A

24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer B

25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer C

27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना

Answer B

28. परिचालन सम्पन्न करता है ?

(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM

Answer C

30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(A) प्रोसैसिंग
(B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग

Answer B

31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU

Answer D

32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है

Answer B

33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट

Answer C

34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा

Answer B

35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी

Answer A

36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?

(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी

Answer D

37. कंप्यूटर की क्षमता है ?

(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित

Answer C

38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य

Answer B

39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत

Answer A

40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B






कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer C

2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA

 Answer B

3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947

Answer C

4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960

Answer D

5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक

Show Answer B

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर

Answer D

7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) Wolfram Alpha

Answer D

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?

(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी

 Answer D

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

 Answer A

12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

Answer B

13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?

(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से

Answer D

14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol

Answer D

15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

(A) बेसिक
(B) जावा
(C) लोगो
(D) पायलट

Answer C

16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B) नोटबुक कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.

Answer B

17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

(A) मशीन से निम्न-स्तर तक
(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D) कोडांतरण से मशीन तक

Answer D

18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज

Answer C

20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक

Answer D



F1 to F12 Function Keys


 F1 to F12 Function Keys



F1 Key

📒F1 key is universally linked to Help in almost every program, may it be Chrome or Microsoft Word.

 📒Win Key+F1 opens the Microsoft Windows help and support center.

📒Shift + F1 reveals formatting in MS Word.

📒Ctrl+F1 opens Task Pane in MS Office.

F2 Key

📒Hotkey to rename any of the highlighted icon, file or folders. Select a file/folder/icon and click F2 to rename it.

📒Ctrl+F2 opens the print preview in MS Word.

📒Fn+F2 mutes the volume of your PC.

📒Alt+Ctrl+F2 opens document library in MS Office.

📒When clicked during Boot Process, F2 key takes you to the BIOS setup of your PC.

F3 Key

📒F3 often activates search function in different applications including the leading browsers like Google Chrome, Firefox and Microsoft Edge.

📒Fn+F3 to decrease volume in some laptops.

📒Click Shift + F3 to change the text in Microsoft Word from upper to lower case

📒Shift +F3 opens the search in Google Chrome.

F4 Key

📒F4 is often used to close the applications.

📒Alt+F4 closes the currently open program.

📒Alt+F4 opens the shutdown option when no program is open.

📒Ctrl+F4 closes a part of the running program such as a tab or a document.

📒Click Fn+F4 to increase the volume in some laptops.F4 takes you to the address bar in Windows Explorer and Microsoft Edge.F4 opens a fullscreen window in some applications like Space Cadet and 3D Pinball.

F5 Key

F5 Key is often used to refresh a web page.

📒Click F5 to open Find & Replace window in MS Word.

📒Starts a slideshow when clicked in PowerPoint.

📒Fn+F5 decreases brightness on your monitor on some laptops.

F6 Key

This key takes you to the address bar in some browsers like Google Chrome, Firefox, Microsoft Edge and many other popular browsers.

📒Fn+F6 increases the brightness of your monitor on some laptops.

F7 Key

📒F7 opens spelling and grammar checker in MS Word.

📒Shift+F7 opens thesaurus in MS Word.

📒Fn+F7 opens second screen options in some laptops and opens display scheme in some laptops.

F8 Key

📒Commonly used to start your Windows PC in Safe Mode.Takes you to Windows Recovery system at times.

F9 Key

📒If you are using MS Word,

📒 F9 key will update your document.

📒Click F9 to send or receive email in Microsoft Outlook

F10 Key

📒F10 Key opens Menu Bar in the open application.

📒Shift+F10 works as right click option.

F11 Key

📒Enters and exits Full-Screen Mode in almost every popular browser including Chrome, Firefox and Microsoft Edge.

📒CTRL+F11 opens the hidden recovery options in some Windows laptops.

📒Alt+F11 opens the Visual Basic Editor.

F12 Key

📒If you are working on MS Word, click F12 to open Save As window.

📒Win+F12 saves your document in MS Word.

📒CTRL+F12 opens a document in MS Word.

📒Opens Inspect Element in popular web browsers

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...