1 भारत में, राष्ट्रीय
चिकित्सक दिवस ---- की जन्म
और मृत्यु जयंती के रूप में मनाया जाता है ।
उत्तर डॉ. विधान चंद्र
रॉय
2 भारत छोडो संकल्प को
मंजूरी देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को ---- अधिवेशन में
आयोजित किया गया था ।
उत्तर बॉम्बे
3 कृत्रिम बारिश करवाने के
लिए क्लाउड सीडिंग की प्रकि्रया में बादलों में कौन से रसायन का छिड़काव किया
जाता है ?
उत्तर सिल्वर आयोडाइड
4 राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम योजना
---- द्वारा शुरू की गई है।
उत्तर पेयजल और स्वच्छता
मंत्रालय
5 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित
में से किस शहर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में से
एक की स्थापना को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर भोपाल
6 मध्यप्रदेश के रिलो
जनजातीय गीत किस जनजाति द्वारा गाए जाते है ?
उत्तर मारिया
7 मध्यप्रदेश में विंध्याचल
सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहॉं स्थित है ?
उत्तर सिंगरौली
8 निम्नलिखित में से किस
उद्देश्य के लिए संबल योजना आरम्भ की गई ?
उत्तर सब्सिटीकृत बिजली
कनेक्शन
9 मध्यप्रदेश में कितने
जिले हैं ?
उत्तर 51
10 भारतीय एथलीट तेजिंदर
पाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर गोला फेंक, शॉट
पुट
11 जून 2018 मे मध्यप्रदेश
, उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच जिस संयुक्त उद्ध्म बांध
परियोजना का उद्घाटन किया गया था,
उत्तर बाणसागर बांध
12 एशियाई खेलों 2018 के
समापन समारोह के दौरान कौन सा भारतीय खिलाड़ी ध्वजवाहक था ?
उत्तर रानी रामपाल
13 उस भारतीय महिला खिलाडी
का नाम बताइए जिन्होंने अगस्त में टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की
घोषणा की है।
उत्तर झूलन गोस्वामी
14 उस भारतीय वैज्ञानिक का
नाम बताएं जो वर्तमान में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ) के अध्यक्ष
है ?
उत्तर जी सतीश रेड्डी
15 शासकीय योजना ‘’ कृष्ण
कुटीर ‘’ से जुडे मंत्रालय का नाम बताइये ?
उत्तर महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय
16 उस पूर्व भारतीय सेना
प्रमुख जनरल का नाम बताइए, जिन्हें 17 अगस्त 2018 को यूनाइटेड स्टेट सरकार
द्वारा ‘’ लीजन ऑफ मेरिट (कमांडर की डिग्री) से सम्मानित किया गया ।
उत्तर दलबीर सिंह सुहाग
17 जनवरी 2018 के आंकड़ों
के अनुसार, मध्यप्रदेश, भारत में दूध का ---- सबसे बडा उत्पादक है।
उत्तर चौथा
18 किस भारतीय शहर द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय उड्डयन शिखर सम्मेलन 2018 आयोजित किया गया ?
उत्तर नई दिल्ली
19 मध्यप्रदेश में प्रसाद
योजना के तहत विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन सा स्थल चुना गया ?
उत्तर ओंकारेश्वर
20 किस नदी को मध्य
प्रदेश की जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर नर्मदा
No comments:
Post a Comment