Tuesday, 23 October 2018

Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 1st Oct 2018 02:00PM PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD


1 भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण द्वारा अत्‍याधुनिक नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन कहॉं स्‍थापित किया जाएगा ?
उत्‍तर हैदराबाद

2 बिजली मंत्रालय, भारत में एयर कंडीशनर के लिए किस तापमान को डिफॉल्‍ट हेतु ध्‍यान में रख रहा है ?
उत्‍तर 24 डिग्री सेल्सियस

3 मध्‍य प्रदेश में देवरी घडियाल रियरिग सेंटर ---- में स्थित है।
उत्‍तर राष्‍ट्रीय चम्‍बल अभ्‍यारण्‍य

4 किस अन्‍य भारतीय को भारत वटवानी के साथ 2018 रेमन मैग्‍सेस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर सोनम वांगचुक

5 ओलम्पिक पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
उत्‍तर कर्णम मल्‍लेश्‍वरी

6 मध्‍यप्रदेश में विदिशा क्षेत्र का नाम किस प्रसिद्ध सम्राट की पत्‍नी के नाम पर रखा गया था ?
उत्‍तर अशोक

7 विदिशा में हेलियोडोरस स्‍तंभ किस भगवान को समर्पित है ?
उत्‍तर भगवान विष्‍णु

8 सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और बहुउद्देशीय परियोजनाओं का तकनीकी आर्थिक मूल्‍यांकन ---- द्वारा आयोजित किया जाता है।
उत्‍तर केंद्रीय जल आयोग

9 किस अनुसूची में संविधान द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त भाषा का उल्‍लेख किया गया है ?
उत्‍तर 8वीं अनुसूची

10 मई 2018 में केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुनर्वास संस्‍थान (एनआईएमएएचआर) की स्‍थापना को किस शहर में मंजूरी दे दी है ?
उत्‍तर भोपाल

11 मध्‍यप्रदेश में सिंचाई क्षमता में सुधार के लिए भारत सरकार ने ---- के साथ $375 ऋण समझौते पर हस्‍थाक्षर किए हैं।
उत्‍तर एशियाई विकास बैंक

12 2016 में मध्‍यप्रदेश निम्‍नलिखित में से कौन से विभाग को बनाने वाला पहला भारतीय राज्‍य बना ?
उत्‍तर आनंद

13 भोपाल, ग्‍वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्‍जैन और सतना के अलावा, निम्‍नलिखित शहरों में से किसमें मध्‍यप्रदेश में एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आईसीसीसी) के माध्‍यम से निगरानी की जाती है ?
उत्‍तर सागर

14 संविधान का ----- अनुच्‍छेद, राज्‍यपाल की नियुक्ति से संबंधित है।
उत्‍तर 155

15 मध्‍यप्रदेश में उस स्‍थान का नाम बताएं, जहां युद्ध स्‍मारक ‘’ शौर्य स्‍मारक ‘’ का उद्घाटन किया गया था ।
उत्‍तर भोपाल

16 उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए जिन्‍हें 2014 में भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था ?
उत्‍तर सचिन तेंदुलकर

17 भोपाल में किस मस्जिद को ‘’ मस्जिद के ताज ‘’ के रूप में जाना जाता है और यह भारत में भी सबसे बड़ी मस्जिद है।
उत्‍तर ताज-उल-मस्जिद

18 निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही है ?
उत्‍तर सैडल पीक – उत्‍तर अंडमान द्वीप

19 निम्‍नलिखित में से किसे  भारतीय योजना प्रक्रिया के प्रथम ब्‍लूप्रिंट के रूप में माना गया है ?
उत्‍तर विश्‍वेश्‍रैया याजना

20 जुलाई 2018 में , अंजली इला मेनन को मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा दृश्‍य कला के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है ?
उत्‍तर कालिदास सम्‍मान

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...