1 किस राज्य ने ‘’ मिशन – तंदुरूस्त ‘ के तहत
‘ आई-हरियाली ‘ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया जिसका लक्ष्य राज्य
के हरित कवर को बढ़ाना है?
उत्तर पंजाब
2 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र
में केंन्द्र सरकार द्वारा पारंपरिक उद्योग के उत्थान के लिए पूंजी की योजना (स्फूर्ति
या एसएफआरटीआई) योजना को शुरू किया गया ?
उत्तर सूक्ष्म, लघु और
मध्यम उद्यम (एमएसएमई)
3 विज्ञान की संस्कृति के
प्रचार के लिए योजना (एसपीओसीएस) को संस्कृति के तहत जबलपुर में ---- स्थापित किया
जा रहा है ।
उत्तर उप-क्षेत्रीय विज्ञान
केंद्र
4 दिसम्बर 2017 में अफ्रीका
में पर्वत किलिमंजारो पर चढ़ाई करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्तर मधुसूदन पाटीदार
5 भारत का प्रथम औद्योगिक नीति
बयान ---- रूप में जाना जाता है।
उत्तर औद्योगिक नीति संकल्प
1948
6 मध्यप्रदेश में किस स्थान पर नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए ‘’ नमामि
देवी नर्मदे सेवा यात्रा ‘’ रोडमैप आयोजित किया गया था ?
उत्तर अमरकंटक
7 हाल ही में, इलेक्ट्रिक
ट्रैक्शन के साथ कोचिंग ट्रेनों को इटारसी से ---- मार्ग पर कमीशन किया गया था।
उत्तर जबलपुर
8 पेनिन्सुलर पठार की सर्वोच्च
चोटी, अनाईमुडी निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर स्थित है ?
उत्तर अन्नामलाई पहाड़ी
9 ईएनवीआईएस- मध्यप्रदेश को
ईएनवीआईएस नोड के रूप में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था
?
उत्तर पर्यावरण , वन और
जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी)
10 राष्ट्रीय विकास परिषद
के बारे में सही उत्तर की पहचान करें ।
उत्तर इसे 1952 में गठित किया
गया था
11 भारत में चीता को पुन: पेश
करने की रिपोर्ट के तहत, मध्य प्रदेश में कौन से स्थल को उपयुक्त रूप में
सिफारिश किया गया ?
उत्तर नौरादेही अभ्यारण्य
12 भारत- वियतनाम द्विपक्षीय
सैन्याभ्यासको मध्यप्रदेश के किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
उत्तर जबलपुर
13 भोपाल को इंडिया स्मार्ट
सिटी अवॉर्ड – 2018 के तहत --- के लिए इनोवेटिव आइडिया पुरस्कार से सम्मानित किया
गया था ।
उत्तर एकीकृत कमान और नियंत्रण
केन्द्र (आईसीसीसी)
14 मानस राष्ट्रीय उद्यान
किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर असम
15 उस राष्ट्रपति का नाम बताएं
जो संसद में एक बिल वापस करने के लिए राष्ट्रपति की शक्ति का उपयोग करने वाले पहले
व्यक्ति थे ।
उत्तर ज्ञानी जैल सिंह
16 जुलाई 2018 में सर्बिया
में आयोजित 36वें अंतराष्ट्रीय स्वर्ण दस्ताने टूर्नामेंट( इंटरनेशनल गोल्डन ग्लब्स
अवार्ड ) में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट का नाम बताइए ।
उत्तर दिव्या पवार
17 उन उस्ताद का नाम बताइये
जिनके सम्मान में प्रति वर्ष मैहर, सतना में एक संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है।
उत्तर उस्ताद अलाउद्दीन खान
18 किस उद्देश्य के लिए नीति
आयोग द्वारा नियतम का गठन किया गया है ?
उत्तर राज्य शासनों की प्रशासनिक, विकास
और कानूनी संरचना को सुव्यवस्थित करना ।
19 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित
में से किस जिले को ईपीआरआईएस परियोजना के तहत इसरो द्वारा चयनित नहीं किया गया है?
उत्तर इंदौर
20 निम्नलिखित में से कौन
सा मध्यप्रदेश का जीआई टैग उत्पाद नहीं है ?
उत्तर मोलेला क्ले वर्क (लोगो)
No comments:
Post a Comment