Thursday, 24 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान




41. E.D.P क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

Answer D

42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को
(D) ये सभी

Answer  C

43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Answer D

44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

Answer C

45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स

Answer B

46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Answer D

47. ATM क्या होता हैं ?

(A) बिना स्टाफ के, नकदी देन
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है

Answer B

49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C) प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer C

50. प्रथम गणना यंत्र है ?

(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी

Answer C



51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन

Answer C

52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer B

53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (जोसेफ मेरी.)

54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल

Answer C

55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक

Answer A

56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?

(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर

 Answer A

57. CRAY क्या है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer C

59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995

Answer C

60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) आर्यभट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध

Answer B




No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...