Sunday, 27 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान

121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
(A) बिट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer A

122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सिस्टम बस
(C) ALU
(D) इनपुट यूनिट
Answer B

123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
Answer A

124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
(A) निकोलस बर्थ
(B) जिम क्लार्क
(C) निकोलस बर्थ
(D) जॉन. जी. कैमी
Answer D

125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1968
(C) 1964
(D) 1975
Answer 1964

126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
(A) मिक्स चार्ट
(B) चारट
(C) फ्लो चार्ट
(D) हल चार्ट
Answer C

127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
(A) COBOL
(B) BASIC
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer D

128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
(A) ग्राफिक कार्य
(B) व्यावसायिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer B

129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
(A) C++
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) FORTRAN
Answer B

131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) इंफोसिस्टम
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) IBM
Answer C

132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
(A) कोबोल भाषा
(B) फोरट्रान भाषा
(C) मशीन भाषा
(D) बेसिक भाषा
Answer C

133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
(A) जावा
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) बेसिक
Answer A

134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
(A) लैपटॉप कंप्यूटर
(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) वेब सर्वर्स
Answer D

135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) C
(C) BASIC
(D) हाई लेवल लैंग्वेज
Answer A

136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
Answer B

137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
(A) लॉजिकल एरर
(B) कम्पाइलर एरर
(C) मशीन एरर
(D) ये सभी
Answer A

138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
(B) न्यूमैरिक कोड
(C) जावा लैंग्वेज
(D) ये सभी
Answer B

139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
(A) हेक्साडेसिमल
(B) ओक्टल
(C) बाइनरी
(D) दशमलव
Answer C

140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(A) KB
(B) TB
(C) MB
(D) GB

Answer B


No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...