Friday, 25 August 2017

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान


61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

 Answer D

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

Answer D

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान

Answer C

65. IMAC एक प्रकार का है ?

(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर

Answer A

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब

Answer C

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

Answer D

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी

 Answer D

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer A

71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

 Answer B

72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC

Answer C

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache

 Answer A

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज

Answer B

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस

Answer A

76. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?

(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14

Answer B

77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Answer (character Printer)

78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क

Answer A

79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर

Answer B

80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?

(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display

 Answer A







No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...