Thursday, 6 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 29 दिसंबर


1 ‘’ गोलकुंडा किला’’ निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर तेलंगाना

2 1857 के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले आदिवासी समुदाय का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर भील

3 प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

4 निम्‍नलिखित में से कौन सा क्षेत्र मध्‍यप्रदेश में नहीं है ?
उत्‍तर छोटा नागपुर

5 टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना किसने की ?
उत्‍तर एच.जे.भाभा

6 किस राष्‍ट्रीय उद्यान में आप शयित भगवान विष्‍णु की अद्वितीय ग्‍यारह मीटर लंबी  प्रतिमा, शेष शय्या को पायेंगे ?
उत्‍तर बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान

7 मानव शरीर में ऊर्जा आवश्‍यकताओं को मापने की इकाई क्‍या है ?
उत्‍तर कैलोरी

8 फरवरी 1931 में एक सार्वजनिक उद्यान में पुलिस के सा‍थ गोलीबारी मुठभेड़ में, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को कहॉं मारा गया था ?
उत्‍तर इलाहाबाद

9 ‘’ विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस ‘’ प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 3 मई

10 संसद की संयुक्‍त बैठक की अध्‍यक्षता कौन करता है ?
उत्‍तर अध्‍यक्ष

11 1983 में केंद्र –राज्‍य संबंधों पर केंद्र सरकार द्वारा निम्‍न में से कौन सा आयोग नियुक्‍त किया गया था
उत्‍तर सरकारिया आयोग

12 निम्‍नलिखित में से कौन वर्तमान में भारत में जीएसटी व्‍यवस्‍था के अंतर्गत शामिल नहीं है ?
उत्‍तर पेट्रोलियम उत्‍पाद

13 रेसुल पुकुट्टी ने ---- के लिए ऑस्‍कर जीता ।
उत्‍तर ध्‍वनि मिश्रण

14 2017 में पर्यावरण पर विश्‍व सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर नई दिल्‍ली

15 कोहिरा बांध, ------ में स्थित है।
उत्‍तर कैमूर जिले

16 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित जिलों में से किसमें शाही मस्जिद और मोती मस्जिद स्थित है ?
उत्‍तर विदिशा

17 बाणसागर बांध ----- नदी पर निर्मित है।
उत्‍तर सोन

18 कौन सा स्‍थान मालवा के कश्‍मीर के रूप में लोकप्रिय है ?
उत्‍तर नरसिंहगढ़

19 कटनी में झिंजरी गांव किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर गुफा चित्रकारी

20 खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया ?
उत्‍तर चंदेल

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 29 दिसंबर


1 निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य सरकार ने हाल ही में एक करोड़ पौधों को विश्‍व पर्यावरण 2017 पर लगाया था ?
उत्‍तर केरल

2 निम्‍न में से कौन से संगीतकार मध्‍यप्रदेश से संबंधित नहीं हैं ?
उत्‍तर पंडित शिव कुमार शर्मा

3 मध्‍यप्रदेश में संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर उज्‍जैन

4 मनुष्‍यों में उपस्थित रक्‍तचाप की सामान्‍य श्रेणी क्‍या है ?
उत्‍तर 120/80 मिमी

5 भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
उत्‍तर विनोबा भावे

6 देश में दूसरी सबसे बड़ी नदी द्रोणी कौन सी है ?
उत्‍तर गोदावरी द्रोणी

7 निम्‍न में से कौन सा कार्यक्रम भारत में ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम का प्रमुख है ?
उत्‍तर मनरेगा

8 भारतीय वायु सेना दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 8 अक्‍टूबर

9 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मूलभूत कर्तव्‍यों से संबंधित है ?
उत्‍तर अनुच्‍छेद 51ए

10 सीट कि्रकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार 2017 में किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्‍कार जीता ?
उत्‍तर रविचंद्रन अश्विन

11 निम्‍नलिखित में से कौन अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
उत्‍तर भारतीय विदेश सेवा

12 भारत के कितने राज्‍यों में तटरेखा है ?
उत्‍तर 9

13 भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्‍तर दादा साहब फालके

14 पौराणिक कथाओं के अनुसार, बांधवगढ़ किला किन भाइयों की जोड़ी से संबंधित है ?
उत्‍तर राम लक्ष्‍मण

15 उस राजा का नाम बताएं जिसने सीहोर में जामा मस्जिद बनवाई थी ?
उत्‍तर मुगीसुद्दीन शाह

16 रायसेन में सबसे प्रख्‍यात बौद्ध धार्मिक स्‍थल कौन सा है ?
उत्‍तर सॉंची

17 पिसनहारी की मढि़या निम्‍नलिखित में से किस एक धार्मिक समुदाय से संबंधित है ?
उत्‍तर जैन

18 बैजू बावरा का जन्‍म स्‍थान कहां है ?
उत्‍तर चंदेरी

19 भोपाल में, ललित कला के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की संस्‍था --- पर स्थित है ।
उत्‍तर भारत भवन

20 गीतांजलि ---- द्वारा लिखा गया कविताओं का एक संग्रह है।
उत्‍तर रविन्‍द्रनाथ टैगोर




Wednesday, 5 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 28 दिसंबर


1 नीति आयोग द्वारा निम्‍नलिखित प्रदेशों में से किस प्रदेश को किसानों के लिए सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश का दजा्र दिया गया ?
उत्‍तर महाराष्‍ट्र

2 प्राचीन शहर उज्‍जैन --- नदी के तट पर स्थित है।
उत्‍तर क्षिप्रा

3 निम्‍न में से किसने टेस्‍ट क्रिकेट की पहली पारी में 16 विकेट लिए ?
उत्‍तर नरेंद्र हिरवानी

4 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से किस निर्माण ने वास्‍तुकला के लिए आगा खान पुरस्‍कार नहीं जीता ?
उत्‍तर वल्‍लभ भवन भोपाल (जीता- अरण्‍य कम्‍युनिटी हाउसिंग, इन्‍दौर , विधान भवन, भोपाल , स्‍लम नेटवर्किंग , इन्‍दौर )

5 निम्‍नलिखित में से कौन सा बुनियादी विज्ञानों में मौलिक अनुसंधान के लिए भारत का सबसे पुराना संस्‍थान है ?
उत्‍तर विज्ञान खेती भारतीय संध ( इण्यिन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस )

6 सर्दियों के  दौरान अंटार्कटिका में रहने वाले पहले भारतीय टीम के नेता कौन थे ?
उत्‍तर एस.एस. शर्मा

7 उस नदी का नाम बताएं जिस पर हीराकुण्‍ड बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण किया गया है ?
उत्‍तर महानदी

8 वनबंधु कल्‍याण योजना का उद्देश्‍य ---- की बुनियाद संरचना यानि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और मानव विकास सूचकांक में सुधार करना है।
उत्‍तर जनजातीय जनसंख्‍या

9 विश्‍व ओजोन दिवस प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 16 सितंबर

10 किस संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों से संपत्ति के अधिकार को हटा दिया गया था ?
उत्‍तर 44 वें

11 पी.वी. सिंधु ने विश्‍व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2017 में कौन सा पदक जीता ?
उत्‍तर रजत

12 विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र --- में स्थित है।
उत्‍तर तिरूवनंतपुरम

13 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और राजगुरू को --- के साथ फांसी दी गई थी ।
उत्‍तर सुखदेव

14 संक्षिप्‍त रूप सेबी का पूर्णरूप है:
उत्‍तर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

15 बाउल, निम्‍नलिखित में से किस भारतीय राज्‍य का एक पारंपरिक संगीत है ?
उत्‍तर पश्चिम बंगाल

16 गढ़कालिका की पूजा किसने की ?
उत्‍तर कालीदास

17 संजय राष्‍ट्रीय उद्यान ---- जिलों में स्थित है।
उत्‍तर सीधी और सिंगरौली

18 किस वर्ष पन्‍ना राष्‍ट्रीय पार्क को प्रोजेक्‍ट टाइगर में शामिल किया गया था ?
उत्‍तर 1994

19 झाबुआ का नीलकंठेश्‍वर मंदिर ----- में है।
उत्‍तर पेटलावाड़

20 तानसेन का मकबरा कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर ग्‍वालियर

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 28 दिसंबर


1 वह पवित्र नदी जो सिंहस्‍थ कुंभ मेलों का स्‍थल है
उत्‍तर क्षिप्रा

2 उस राष्‍ट्रीय उद्यान नाम जो 1936 में भारत का पहला राष्‍ट्रीय उद्यान बनने के लिए बनाया गया था ।
उत्‍तर कार्बेट

3 निम्‍नलिखित में से क्‍या आमाशय में उपस्थित है ?
उत्‍तर जठर रस

4 भारतीय जनता पार्टी ---- में अस्तित्‍व में आई ।
उत्‍तर अप्रैल 1980

5 विश्‍व शरणार्थी दिवस प्रत्‍येक वर्ष को मनाया जाता है।
उत्‍तर 20 जून

6 ---- द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने की आयु 21 वर्ष से 18 तक कम की गई।
उत्‍तर 61वां संशोधन

7 कीमतों में लगातार जीडीपी पर 2016-17 के Q1 की तुलना में ---- की वृद्धि दर दिखायी गई।
उत्‍तर 5.7 प्रतिशत

8 निम्‍नलिखित राज्‍यों में से किस राज्‍य विधानसभा का चुनाव 2018 में नहीं होगा ?
उत्‍तर झारखण्‍ड

9 निम्‍नलिखित में से कौन लोकनायक के नाम से अधिक लोकप्रिय हैं ?
उत्‍तर जयप्रकाश नारायण

10 भारत में पीली क्रांति का क्‍या तात्‍पर्य है ?
उत्‍तर खाद्य तेल के बीज उत्‍पादन में वृद्धि

11 इंद्रधनुष 2.0 है -----
उत्‍तर सार्वजनिक क्षेत्र बैंको के पुन: पूंजीकरण के लिए एक व्‍यापक योजना

12 भारत के किस प्रदेश में संत कबीर नगर एवं संत रविदास नगर जिले हैं ?
उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश

13 मालवा 2017 ---- में आयोजित किया गया था।
उत्‍तर इन्‍दौर

14 शाजापुर में किसने जामा मस्जिद का निर्माण कराया था ?
उत्‍तर हैदर अली

15 देवी अहिल्‍या पुरातत्‍व संग्रहालय ---- में स्थित है।
उत्‍तर महेश्‍वर

16 चंदेरी के पास 15 वीं सदी में निर्मित पुराने मदरसा को ----- के रूप में जाना जाता है।
उत्‍तर उजर

17 इनमें से कौन सी अलिराजपुर की एक प्रमुख जनजाति है ?
उत्‍तर भिलाला

18 भारत में तैयार किया गया प्रक्षेपित वाहन, एसएलवी-3 द्वारा कक्षा में रखा जाने वाला पहला उपग्रह कौन सा था ?
उत्‍तर रोहिणी

19 भारतीय स्‍वतंत्रता के तुरंत बाद, अलीराजपुर ---- के राज्‍य का हिस्‍सा बन गया ।
उत्‍तर मध्‍य भारत

20 भोपाल में हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी की स्‍थापना कब की गयी थी ?
उत्‍तर 1969


Tuesday, 4 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 27 दिसंबर


1 भारत के प्रथम उपग्रह का क्‍या नाम है ?
उत्‍तर आर्यभट्ट

2 किस राज्‍य सरकार ने तानसेन सम्‍मान की संस्‍थापना की है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

3 फैंटम-लिंब सिंड्रोम की खोज किसने की ?
उत्‍तर वी.एस. रामचंद्रन

4 बच्‍चों की फिल्‍म संस्‍था, जो बच्‍चों के लिए फीचर फिल्‍मों और लघु फिल्‍मों का निर्वाण करती है, ---- में गठित की गई थी।
उत्‍तर 1955

5 अखिल भारतीय खिलाफत सम्‍मेलन नवंबर 1919 में आयोजित हुआ था। यह कहॉं हुआ था ?
उत्‍तर दिल्‍ली

6 सिविल सेवा दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 21 अप्रैल

7 किस संशोधन द्वारा स्‍थानीय सरकारी निकायों के चुनाव को अनिवार्य कर दिया गया है ?
उत्‍तर 73वें

8 किस गवर्नर जनरल के शासन के दौरान, भारतीय सिविल सेवा शुरू की गई थी ?
उत्‍तर लॉर्ड कॉर्नवॉलिस

9 स्‍वतंत्र भारत का पहला केंद्रीय बजट किसने प्रस्‍तुत किया ?
उत्‍तर आर.के. शंमुखम चेट्टी

10 निम्‍नलिखित में से कौन सा भारत में प्रत्‍यक्ष कर नहीं है ?
उत्‍तर वस्‍तु एवं सेवा कर

11 लोक चित्रों की एक शैली मधुबनी भारत में निम्‍न में से किस एक राज्‍य में लोकप्रिय है ?
उत्‍तर बिहार

12 मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे ?
उत्‍तर न्‍यायमूर्ति एम हिदायत्‍तुल्‍लाह

13 भारत में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्‍पादक राज्‍य कौन है ?
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

14 विदिशा में उदयगिरि में कितनी गुफाएं हैं ?
उत्‍तर 20

15 सिवनी जिले के टाइगर रिजर्व का नाम बताइए ?
उत्‍तर पेंच

16 विजयराघवगढ़ किला ---- में है।
उत्‍तर कटनी

17 वीरांगना दुर्गावती अभ्‍यारण्‍य कहां स्थित है ?
उत्‍तर दमोह

18 राजा एडवर्ड संग्रहालय के रूप में प्रसिद्ध इमात एक पुस्‍तकालय  है जो ---- के रूप में जाना जाता है ।
उत्‍तर केंद्रीय पुस्‍तकालय

19 भिंड जिले में गोला- बारूद कारखाना कहां स्थित है ?
उत्‍तर मालनपुर

20 2016 के कबड्डी के विश्‍व कप में कितने देशों की टीमों ने प्रतिभाग किया ?
उत्‍तर 12

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 27 दिसंबर


1 मध्‍यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड का गठन कब हुआ ?
उत्‍तर जुलाई,2005

2 इन्दिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर अमरकंटक

3 भारतीय वन्‍यजीव संस्‍थान कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर देहरादून

4 महान हिन्‍दी लेखक का पूर्ण नाम क्‍या है,
उत्‍तर सचिदानंद वात्‍स्‍यायन

5 भारत में पूर्व की ओर बहने वाली कौन सी दो प्रमुख नदियों का उद्गम पश्चिमी घाटों से होता है ?
उत्‍तर गोदावरी और कृष्‍णा

6 विश्‍व प्राथमिक चिकित्‍सा दिवस मनाया जाता है
उत्‍तर सितंबर के दूसरे शनिवार

7 ----- में संसद द्वारा 42वां संशोधन अधिनियम अपनाया गया था।
उत्‍तर 1976

8 अक्‍टूबर 2017 में फीफा सूची में पुरूष फुटबॉल में भारत का क्‍या स्‍थान रहा ?
उत्‍तर 105

9 निम्‍नलिखित में से कौन भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्‍लब कौन सा है जो अभी भी खेल रहा है ?
उत्‍तर मोहन बागान एथलेटिक क्‍लब

10 निम्‍नलिखित में से कौन सा नेता ‘’ भ्रष्‍टाचार के विरूद्ध भारत आंदोलन में सबसे प्रमुख था ?
उत्‍तर अन्‍ना हजारे

11 निम्‍नलिखित भारतीय राज्‍यों में से कौन सा राज्‍य, क्षेत्रफल के संदर्भ में सबसे बड़ा है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

12 सितंबर 2017 में, भारत के रेल मंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ?
उत्‍तर पीयूष गोयल

13 कौन सी भारतीय फिल्‍म 2018 ऑस्‍कर के लिए आधिकारिक रूप से नामांकित की गई है ?
उत्‍तर न्‍यूटन

14 हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड का मुख्‍यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर बेंगलुरू

15 तवा जलाशय ---- के निकट स्थित है।
उत्‍त्‍र सतपुरा राष्‍ट्रीय उद्यान और बोरी अभ्‍यारण्‍य

16 शिवपुरी, किस राजवंश से संबंधित राजाओं का आखेटगाह (शिकार स्‍थान) था ?
उत्‍तर मुगल

17 मध्‍यप्रदेश के किस जिले में गढ़कोटा किला है ?
उत्‍तर सागर

18 केन घडियाल अभ्‍यारण्‍य कहां स्थित है ?
उत्‍तर छतरपुर

19 निम्‍नलिखित में से कौन सा किला हरदा जिले में है ?
उत्‍तर मकरई किला

20 दतिया में वीर सिंह महल में कुल कितने तल हैं ?
उत्‍तर 7  

Monday, 3 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 26 दिसंबर


1 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा निर्मित पहला उपग्रह कौन सा था ?
उत्‍तर आर्यभट्ट

2 कि�स राज्‍य में भगवान महावीर वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य स्थित है ?
उत्‍तर गोवा

3 निम्‍नलिखित हड्डियों में से कौन सी मानव भुजा में स्थित है ?
उत्‍तर रेडियस

4 राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम कि�स वर्ष में पारित हुआ था ?
उत्‍तर 1956

5 विश्‍व बालश्रम निषेध दिवस, प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 12 जून

6 संसद के संयुक्‍त सत्र की अध्‍यक्षता कौन करता है ?
उत्‍तर अध्‍यक्ष

7 इन उपग्रहों में से कि�सने इसरो को 31 अगस्‍त 2017 को प्रक्षेपित करने का प्रयास कि�या ?
उत्‍तर IRNSS -1H

8 2016 में पारित अधिनियम का नाम बताएं जो भारत में घरेलु खरीदारों हितों की रक्षा करता है ?
उत्‍तर रियल एस्‍टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016

9 ब्रिटिश संसद के सदस्‍य बनने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
उत्‍तर दादाभाई नौरोजी

10 एसएसएमई का पूर्ण रूप क्‍या है ?
उत्‍तर माइक्रो, स्‍माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज

11 सितंबर 2017 में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप्‍ में किसे नियुक्‍त किया गया है ?
उत्‍तर राजीव महर्षि

12 वर्तमान में भारत के किस राज्‍य में रेलवे ने अपनी पहली ट्रेन चलाई ?
उत्‍तर महाराष्‍ट्र

13 मध्‍यप्रदेश में निम्‍नलिखित में से निर्माण ने वास्‍तुकला के लिए आगा खान पुरस्‍कार नहीं जीता ?
उत्‍तर वल्‍लभ भवन, भोपाल

14 मध्‍यप्रदेश में कौन सा क्षेत्र बॉक्‍साइट, कॉपर और डोलोमाइट के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर बालाघाट

15 निम्‍नलिखित में से किस जगह सिद्धनाथ्‍ज्ञ बाराहद्वारी मंदिर स्थित है ?
उत्‍तर ओमकारेश्‍वर

16 भारतीय स्‍वतंत्रता के तत्‍काल बाद, गुना --- के राज्‍य का हिस्‍सा बन गया ।
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

17 अलीराजपुर  ------------- लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है ।
उत्‍तर रतलाम

18 इंदौर डिवीजन में कितने जिले है
उत्‍तर 8

19 फीफा 2017 अंडर विश्‍व कप कहाँ आयोजित किया गया था
उत्‍तर भारत

20 भारत में दो शेयर बाजार ---- और ---- हैं।
उत्‍तर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ़ इंडिया, बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज


Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...