Sunday, 2 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 1, 24 दिसंबर


1 भारत का तटीय किनारा कितना लंबा है?
उत्‍तर 7500 किमी

2 कौटिल्‍य ----- के प्रमुख परामर्शदाता थे।
उत्‍तर चंद्र गुप्‍त मौर्य

3 शहीद दिवस, (महात्‍मा गांधी की शहादत ) प्रत्‍येक वर्ष ----- को मनाया जाता है।
उत्‍तर 30 जनवरी

4 निम्‍नलिखित में से कौन 2017 में अर्जुन पुरस्‍कार विजेता नहीं है?
उत्‍तर हार्दिक पांडया

5 निम्‍नलिखित में से कौन केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति का सदस्‍य नहीं है
उत्‍तर कानून और न्‍याय मंत्री

6 भौगोलिक क्षेत्रके संदर्भ में निम्‍नलिखित में से कौन सा मध्‍यप्रदेश का सबसे छोटा जिला है ?
उत्‍तर दतिया

7 कुल मिलाकर, भारत में कितने तटीय जिले हैं ?
उत्‍तर 70

8 5 सितंबर 2017 को गोली द्वारा मारी गई पत्रकार गौरी लंकेश किस राज्‍य से संबंधित थी ?
उत्‍तर कर्नाटक

9 अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्‍तर शिवाजी गणेशन

10 पेहसारी बांध ---- में स्थित है
उत्‍तर ग्‍वालियर

11 निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍थान मुरैना में है, और कुशवाहों की राजधानी के लिए जाना जाता है ?
उत्‍तर सिहोनिया

12 सिंगरौली में चितरंगी निम्‍नलिखित में से किसके लिए जाना जाता है ?
उत्‍तर चित्रित चट्टानी आश्रय

13 सबलगढ़ किला और गढ़ी सुमावली कहां स्थित है ?
उत्‍तर मुरैना

14 तवा बांध और मधाई आरक्षित वन कहां स्थित है ?
उत्‍तर होशंगाबाद

15 ऐतिहासिक आनंद नगरी मांडू ---- जिले में है।
उत्‍तर धार

16 बालाघाट में लांजी का किला किस राजवंश से संबंधित है ?
उत्‍तर गोंड

17 इंदौर ------ नदियों की बैठक में है।
उत्‍तर खान और सरस्‍वती

18 गांधी सागर अभ्‍यारण्‍य ---- के जिलों में स्थित है
उत्‍तर मंदसौर और नीमच

19 मध्‍यप्रदेश का 51वां जिला ---- है।
उत्‍तर आगर मालवा

20 मध्‍यप्रदेश में इन्दिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
उत्‍तर अमरकंटक

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...