Thursday, 6 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 29 दिसंबर


1 ‘’ गोलकुंडा किला’’ निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में स्थित है ?
उत्‍तर तेलंगाना

2 1857 के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले आदिवासी समुदाय का नाम क्‍या है ?
उत्‍तर भील

3 प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है ?
उत्‍तर राजस्‍थान

4 निम्‍नलिखित में से कौन सा क्षेत्र मध्‍यप्रदेश में नहीं है ?
उत्‍तर छोटा नागपुर

5 टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना किसने की ?
उत्‍तर एच.जे.भाभा

6 किस राष्‍ट्रीय उद्यान में आप शयित भगवान विष्‍णु की अद्वितीय ग्‍यारह मीटर लंबी  प्रतिमा, शेष शय्या को पायेंगे ?
उत्‍तर बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान

7 मानव शरीर में ऊर्जा आवश्‍यकताओं को मापने की इकाई क्‍या है ?
उत्‍तर कैलोरी

8 फरवरी 1931 में एक सार्वजनिक उद्यान में पुलिस के सा‍थ गोलीबारी मुठभेड़ में, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को कहॉं मारा गया था ?
उत्‍तर इलाहाबाद

9 ‘’ विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस ‘’ प्रत्‍येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 3 मई

10 संसद की संयुक्‍त बैठक की अध्‍यक्षता कौन करता है ?
उत्‍तर अध्‍यक्ष

11 1983 में केंद्र –राज्‍य संबंधों पर केंद्र सरकार द्वारा निम्‍न में से कौन सा आयोग नियुक्‍त किया गया था
उत्‍तर सरकारिया आयोग

12 निम्‍नलिखित में से कौन वर्तमान में भारत में जीएसटी व्‍यवस्‍था के अंतर्गत शामिल नहीं है ?
उत्‍तर पेट्रोलियम उत्‍पाद

13 रेसुल पुकुट्टी ने ---- के लिए ऑस्‍कर जीता ।
उत्‍तर ध्‍वनि मिश्रण

14 2017 में पर्यावरण पर विश्‍व सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया गया था ?
उत्‍तर नई दिल्‍ली

15 कोहिरा बांध, ------ में स्थित है।
उत्‍तर कैमूर जिले

16 मध्‍यप्रदेश के निम्‍नलिखित जिलों में से किसमें शाही मस्जिद और मोती मस्जिद स्थित है ?
उत्‍तर विदिशा

17 बाणसागर बांध ----- नदी पर निर्मित है।
उत्‍तर सोन

18 कौन सा स्‍थान मालवा के कश्‍मीर के रूप में लोकप्रिय है ?
उत्‍तर नरसिंहगढ़

19 कटनी में झिंजरी गांव किस लिए प्रसिद्ध है ?
उत्‍तर गुफा चित्रकारी

20 खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया ?
उत्‍तर चंदेल

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...