1 कौन सा बांध पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा जिले
के पुनासा गांव से लगभग 10 किमी दूर नर्मदा नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर इंदिरा सागर बांध
2 विश्व प्रसिद्ध अजंता की गुफाएं कहॉं स्थित है ?
उत्तर महाराष्ट्र
3 20वीं सदी में भारतीय वेधशाला से एक क्षुद्रग्रह
की पहली खोज किस ने की ?
उत्तर आर. राजामोहन
4 दूध में किस प्रकार की चीनी पाई जाती है ?
उत्तर दुग्धशर्करा
5 अप्रैल 1919 के किस दिन जलियांवाला बाग नरसंहार,
आधुनिक इतिहास का एक सबसे खराब राजनीतिक अपराध, घटित हुआ था
?
उत्तर 13 अप्रैल
6 अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मई दिवस प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया
जाता है ।
उत्तर 1 मई
7 लोकसभा में दिए गए सभी भाषणों में ----- को संबोधित किया जाता है।
उत्तर अध्यक्ष
8 इन्फोसिस के पहले गैर-संस्थापक सीईओ कौन थे जिन्होंने कॉर्पोरेट
गवर्नेंस पर सार्वजनिक बहस से इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर विशाल सिक्का
9 केंद्रीय जांच ब्यूरो केंद्र सरकार के किस मंत्रालय के अंतर्गत आता
है ?
उत्तर कार्मिक, पेंशन तथा लोक शिकायत मंत्रालय
10 निम्नलिखित में से कौन 1901 में स्थापित भारत की पहली तेल
रिफाइनरी है ?
उत्तर डिगबोई रिफाइनरी
11 निम्नलिखित भारतीय संगीतकारों में से किसने ग्रेमी पुरस्कार जीता
?
उत्तर जाकिर हुसैन
12 निम्नलिखित जिलों में कौन सा अफीम उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
उत्तर मंदसौर
13 मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाले भारत के प्रधानमंत्री का नाम बताइए
?
उत्तर अटल बिहारी बाजपेयी
14 आठखम्बा मंदिर विदिशा में किस स्थान पर स्थित है ?
उत्तर ग्यारसपुर
15 कपिलधारा झरना कहां स्थित है ?
उत्तर अमरकंटक
16 मध्यप्रदेश में सवाई सिंह की समाधि कहां स्थित है ?
उत्तर छतरपुर
17 प्राचीन काल में, आगरमालवा किस साम्राज्य की राजधानी
थी ?
उत्तर परमार
18 निम्नलिखित में से कौनसी गर्मियों की छुट्टियों के लिए मुगलों की लोकप्रिय
घूमने वाली जगह थी ?
उत्तर आगर मालवा
19 बैजनाथ मिश्रा (बैजू बावरा) एक ---- संगीतकार थे
।
उत्तर ध्रुपद
20 ---- की सीमा, मध्यप्रदेश
से लगी हुई नहीं है।
उत्तर बिहार
No comments:
Post a Comment