Saturday, 1 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 23 दिसंबर


1 मध्‍यप्रदेश में सबसे उच्‍च शिखर कौन सा है ?
उत्‍तर धूपगढ़ शिखर

2 इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ सोयाबीन रिसर्च ---- शहर में स्थित है ।
उत्‍तर इंदौर

3 चंद्रमा पर भारतीय अंतरिक्ष मिशन का क्‍या नाम है ?
उत्‍तर चंद्रयान

4 किस वर्ष रवींद्रनाथ टैगोर को साहित्‍य के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया?
उत्‍तर 1913

5 मध्‍यप्रदेश में पहला व्‍हाइट टाइगर सफारी ---- में शुरू किया गया था।
उत्‍तर मुकुंदपुर सतना

6 प्रत्‍येक वर्ष --- पर प्रवासी भारतीय दिवस  एनआरआई दिवस मनाया जाता है।
उत्‍तर 9 जनवरी

7 हाल ही में प्रस्‍तावित भारत – जापान बुलेट ट्रेन किन शहरों के बीच चलेगी ?
उत्‍तर मुम्‍बई अहमदाबाद

8 नेताजी सुभाष राष्‍ट्रीय खेल संस्‍थान ---- में स्थित है।
उत्‍तर पटियाला

9 लक्षद्वीप में कितने आवासीय द्वीप हैं ?
उत्‍तर 10

10 दीवाली के विषय पर स्‍मारक डाक टिकटों का सेट जारी करने के लिए निम्‍नलिखित में से कौन सा एक देश भारत के साथ संयुक्‍त रूप से सहमत हो गया ?
उत्‍तर कनाडा

11 कालचक्र समारोह निम्‍नलिखित धर्मों में से किस एक से संबंधित है ?
उत्‍तर बुद्ध धर्म

12 किस सम्राट के लिए कहा जाता है कि उसने अपनी सेना के लिए शिवपुरी से हाथियों को ले लिया ?
उत्‍तर अकबर

13 मंदसौर जिले में पाए गए यशोधर्मन का विजय स्‍तंभ ---- में स्थित है।
उत्‍तर सोंधनी

14 राज्‍यसभा में नामांकित होने वाली पहली महिला कौन थी ?
उत्‍तर रूक्मिणी देवी अरूंडले

15 ऋणों के गैर भुगतान के दोषी पाये जाने पर कौन से भारतीय व्‍यापारी नेता लंदन भाग गये ?
उत्‍तर विजय माल्‍या

16 डॉ. सौम्‍या स्‍वामीनाथन यूएन की किस संस्‍था के उप महानिदेशक पद को संभालने वाली प्रथम भारतीय बनी?
उत्‍तर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

17 कौन सा मुंबई रेलवे स्‍टेशन उस ऊपरी पुल के गिरने का साक्षी है, जिससे भगदड़ और मृत्‍यु हुईं थीं ?
उत्‍तर एल्फिंस्‍टन रोड  

18 ---- को छत्‍तीसगढ़ एक राज्‍य बन गया ।
उत्‍तर 1 नवंबर 2000

19 होशंगाबाद जिला किस संभाग का हिस्‍सा है ?
उत्‍तर नर्मदापुरम

20 भारतीय ध्‍वज संहिता 2002 का भाग । दर्शाता है।
उत्‍तर ध्‍वज का सामान्‍य वि‍वरण

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...