Tuesday, 4 September 2018

पटवारी परीक्षा 2017 सिफ्ट 2, 27 दिसंबर


1 भारत के प्रथम उपग्रह का क्‍या नाम है ?
उत्‍तर आर्यभट्ट

2 किस राज्‍य सरकार ने तानसेन सम्‍मान की संस्‍थापना की है ?
उत्‍तर मध्‍यप्रदेश

3 फैंटम-लिंब सिंड्रोम की खोज किसने की ?
उत्‍तर वी.एस. रामचंद्रन

4 बच्‍चों की फिल्‍म संस्‍था, जो बच्‍चों के लिए फीचर फिल्‍मों और लघु फिल्‍मों का निर्वाण करती है, ---- में गठित की गई थी।
उत्‍तर 1955

5 अखिल भारतीय खिलाफत सम्‍मेलन नवंबर 1919 में आयोजित हुआ था। यह कहॉं हुआ था ?
उत्‍तर दिल्‍ली

6 सिविल सेवा दिवस प्रत्‍येक वर्ष ---- को मनाया जाता है ।
उत्‍तर 21 अप्रैल

7 किस संशोधन द्वारा स्‍थानीय सरकारी निकायों के चुनाव को अनिवार्य कर दिया गया है ?
उत्‍तर 73वें

8 किस गवर्नर जनरल के शासन के दौरान, भारतीय सिविल सेवा शुरू की गई थी ?
उत्‍तर लॉर्ड कॉर्नवॉलिस

9 स्‍वतंत्र भारत का पहला केंद्रीय बजट किसने प्रस्‍तुत किया ?
उत्‍तर आर.के. शंमुखम चेट्टी

10 निम्‍नलिखित में से कौन सा भारत में प्रत्‍यक्ष कर नहीं है ?
उत्‍तर वस्‍तु एवं सेवा कर

11 लोक चित्रों की एक शैली मधुबनी भारत में निम्‍न में से किस एक राज्‍य में लोकप्रिय है ?
उत्‍तर बिहार

12 मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे ?
उत्‍तर न्‍यायमूर्ति एम हिदायत्‍तुल्‍लाह

13 भारत में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्‍पादक राज्‍य कौन है ?
उत्‍तर आंध्रप्रदेश

14 विदिशा में उदयगिरि में कितनी गुफाएं हैं ?
उत्‍तर 20

15 सिवनी जिले के टाइगर रिजर्व का नाम बताइए ?
उत्‍तर पेंच

16 विजयराघवगढ़ किला ---- में है।
उत्‍तर कटनी

17 वीरांगना दुर्गावती अभ्‍यारण्‍य कहां स्थित है ?
उत्‍तर दमोह

18 राजा एडवर्ड संग्रहालय के रूप में प्रसिद्ध इमात एक पुस्‍तकालय  है जो ---- के रूप में जाना जाता है ।
उत्‍तर केंद्रीय पुस्‍तकालय

19 भिंड जिले में गोला- बारूद कारखाना कहां स्थित है ?
उत्‍तर मालनपुर

20 2016 के कबड्डी के विश्‍व कप में कितने देशों की टीमों ने प्रतिभाग किया ?
उत्‍तर 12

No comments:

Post a Comment

Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer , Matasya nirikshak and Other equivalent Posts 27th Mar 2018 2:00PM

1 उस्‍ताद अल्‍लाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी मध्‍यप्रदेश में कहां स्थित है ? उत्‍तर भोपाल 2 जबलपुर में , भारत-वियतनाम संयुक्‍त...