1 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा निर्मित
पहला उपग्रह कौन सा था ?
उत्तर आर्यभट्ट
2 कि�स राज्य
में भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है ?
उत्तर गोवा
3 निम्नलिखित हड्डियों में
से कौन सी मानव भुजा में स्थित है ?
उत्तर रेडियस
4 राज्य पुनर्गठन अधिनियम
कि�स वर्ष में पारित हुआ था ?
उत्तर 1956
5 विश्व बालश्रम निषेध दिवस, प्रत्येक वर्ष ---- को मनाया जाता है।
उत्तर 12 जून
6 संसद के संयुक्त सत्र की
अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर अध्यक्ष
7 इन उपग्रहों में से कि�सने
इसरो को 31 अगस्त 2017 को प्रक्षेपित करने का प्रयास कि�या ?
उत्तर IRNSS
-1H
8 2016 में पारित अधिनियम का नाम बताएं जो भारत में
घरेलु खरीदारों हितों की रक्षा करता है ?
उत्तर रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016
9 ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय कौन
थे ?
उत्तर दादाभाई नौरोजी
10 एसएसएमई का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर माइक्रो, स्माल
एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
11 सितंबर 2017 में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा
परीक्षक के रूप् में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर राजीव महर्षि
12 वर्तमान में भारत के किस राज्य में रेलवे ने अपनी
पहली ट्रेन चलाई ?
उत्तर महाराष्ट्र
13 मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से निर्माण ने
वास्तुकला के लिए आगा खान पुरस्कार नहीं जीता ?
उत्तर वल्लभ भवन, भोपाल
14 मध्यप्रदेश में कौन सा क्षेत्र बॉक्साइट, कॉपर
और डोलोमाइट के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर बालाघाट
15 निम्नलिखित में से किस जगह सिद्धनाथ्ज्ञ बाराहद्वारी
मंदिर स्थित है ?
उत्तर ओमकारेश्वर
16 भारतीय स्वतंत्रता के तत्काल बाद, गुना
--- के राज्य का हिस्सा बन गया ।
उत्तर मध्यप्रदेश
17 अलीराजपुर
------------- लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है ।
उत्तर रतलाम
18 इंदौर डिवीजन में कितने जिले है
उत्तर 8
19 फीफा 2017 अंडर विश्व कप कहाँ आयोजित किया गया
था
उत्तर भारत
20 भारत में दो शेयर बाजार ---- और ---- हैं।
उत्तर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया, बॉम्बे
स्टॉक एक्सचेंज
No comments:
Post a Comment