1 उदयगिरी गुफाएं स्थित है
उत्तर विदिशा
2 विज्ञान को लाकप्रिय बनाने के लिए कलिंग पुरस्कार
से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
उत्तर जगजीत सिंह
3 प्राणहित अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है
?
उत्तर तेलंगाना
4 कौन सा विटामिन रतौंधी की रोकथाम करता है ?
उत्तर विटामिन ए
5 1943 में भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) का गठन
कहां हुआ था ?
उत्तर सिंगापुर
6 ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ प्रत्येक वर्ष --- को मनाया जाता है ।
उत्तर 21 मई
7 कौन सा संवैधानिक संशोशन भारत के संविधान में मूलभूत
कर्तव्यों को सम्मिलित करता है ?
उत्तर 42वां
8 निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
जारी किए जाने वाली नवीनतम मुद्रा मूल्य वर्ग के नोट है ?
उत्तर 200 रू का नोट
9 भारत का वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है
?
उत्तर अचल कुमार ज्योति
10 महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरू के रूप में किसे
जाना जाता है ?
उत्तर गोपालकृष्ण गोखले
11 हाल ही में आयोजित हुए ‘ ब्रिक्स’ समिति के सदस्य कौन है ?
उत्तर ब्राजील , रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
12 किस भारतीय वैज्ञानिक को भौतिक अनुसंधान में उच्चतम
अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, वॉन हिप्पल पुरस्कार 2017 से सम्मानित
किया गया ?
उत्तर सी.एन.आर राव
13 मध्यप्रदेश में, मैंगनीज
निम्नलिखित में से किन जिलों में पाई जाती है ?
उत्तर बालाघाट एवं छिंदवाड़ा
14 प्राचीन शहर जिसे ‘’ परित्यक्त
शहर ‘’ कहा जाता है ---- है।
उत्तर माण्डू
15 निम्नलिखित में से कौन सा मध्यप्रदेश का 51वां
जिला है ?
उत्तर अगर मालवा
16 विराटेश्वर मंदिर किसने निर्मित कराया था ?
उत्तर महाराज युवराज देव
17 मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें
लोकप्रिय कलिका माता का मंदिर स्थित है ?
उत्तर रतलाम
18 खांडवा में नर्मदा नदी पर एक द्वीप तथा प्रसिद्ध
पर्यटन स्थल ---- है।
उत्तर हनुवंतिया टापू
19 छिंदवाड़ा में पातालकोट ---- जनजातियों का निवास
स्थान है।
उत्तर गोंड और भारिया
20 2008 में अलीराजपुर जिला बनने से पहले, यह -----
जिले का एक हिस्सा था।
उत्तर झाबुआ
No comments:
Post a Comment